भूतपूर्व प्रधानपाठक भूतपूर्व सरपंच श्री थानसिंग ध्रुव का निधन ,,!
भूतपूर्व प्रधानपाठक भूतपूर्व सरपंच श्री थानसिंग ध्रुव का निधन ,,
रवान बलौदाबाजार,,,, :--पूर्व माध्यमिक शाला रवान के प्रधान पाठक के रुप मे अपना सेवा प्रदान करने के बाद राजनीति के छेत्र सीमेंट हब के नाम से प्रसिद्ध गांव अंबुजा सीमेंट रवान के सरपंच का दायित्व भी निभाए सन 2005 से 2010 तक कार्यकाल रहा गोड़वाना समाज के वरिष्ठ समाज सेवक के रुप मे समाज को सहजने का कार्य इनके द्वारा किया गया जिनका निधन 28,03,2024 दिन गुरुवार को समय 2 बजे निधन हो गया यह बहुत समय से अस्वस्थ चल रहे थे जिनकी दाह संस्कार का कार्यक्रम कल दिनांक 29 4.2024 दिन शुक्रवार को समय 10:00 बजे किया जाएगा जिनका निधन से समस्त ग्रामवासी छेत्रवासी समाजजन शुभचिंतकगण ने शोक व्यक्त किया वे अश्वनी ध्रुव के पति, रोमसिह,दाऊ, के पिता, मनीष अनीश के दादा थे
Comments
Post a Comment