ग्राम पंचायत रवान के सरपंच सचिव के खिलाफ स्थानीय निवासी जगमोहन वर्मा ने किया कलेक्टर के पास शिकायत,,,,!
ग्राम पंचायत रवान के सरपंच सचिव के खिलाफ स्थानीय निवासी जगमोहन वर्मा ने किया कलेक्टर के पास शिकायत,,,,!
रवान बलौदाबाजार,,,:-- लगातार कटघेरा में रही ग्राम पंचायत रवान सचिव और सरपंच की भ्रष्टाचार को लेकर एक नया नाम की गगन चूम रही है लगातार एक ऐसा ग्राम पंचायत जो हर विवादित घेरे में रहता है और वह विवादित घेरा आज अंबुजा सीमेंट रवान की नाम की ऊंचाई तक ले गया है भ्रष्टाचार की लिस्ट कि अगर बात करें तो प्रथम स्थान रवान को मिल सकता है कर्ज की बात करें तो प्रथम स्थान रवान को मिल सकता है लगातार स्थानीय सचिव और सरपंच के खिलाफ कई ऐसे मामले हैं जो छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी कर्मचारी भी इस मामले को दबा के रखें कई सूचना का अधिकार लगा हुआ है
और मामला एसडीएम कार्यालय अनुभागी दंडाधिकारी बलौदा बाजार में लंबित है अगर इसकी विशेष तौर पर लगातार जितनी फाइलें पर शिकायतें हुई है उसको अगर जांच कर दिया जाएगा तो सूली पर टांगने वालों की लिस्ट की सूची बहुत बढ़ जाएगी और एक भ्रष्टाचार की इनाम की लिफाफा भी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के नाम में से होगा इसी तरह शिकायत की प्रति लेकर ग्राम के स्थानीय निवासी पप्पा लाल उर्फ जगमोहन वर्मा के द्वारा अपने स्वयं के ट्रैक्टर से गिट्टी रेती की सप्लाई कचरे की शिफ्टिंग व अन्य काम को किया गया और 2021-22 में उक्त व्यक्ति की राशि अभी तक उसको प्राप्त नहीं होने के कारण अपने शिकायत में अपनी आर्थिक की स्थिति की बयान करते हुए कलेक्टर जिला बलौदा बाजार भाटापारा को लिखित में निवेदन पूर्वक शिकायत किया गया है
Comments
Post a Comment