कवर्धा- ब्रेकिंग:- पेड़ पर लटकते सड़ी गली अवस्था में मिली नाबालिक की लाश।

कवर्धा- ब्रेकिंग:- पेड़ पर लटकते सड़ी गली अवस्था में मिली नाबालिक की लाश। 
जिला संवाददाता - मनोज बंजारे की रिपोर्ट

कवर्धा :-- दरअसल  पूरा कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र का है। जहां नाबालिक की सड़ी गली अवस्था में पेड़ पर लटकते हुए लाश मिली है।मामला सूचक ढूरू मरावी पिता हुकरू मरावी जाति बैगा उम्र 50 साल साकिन बोहिल (झुलनिया पारा) का हमराह सुखीराम बैगा, सुकर सिंह बैगा के दिनांक 31/7/24 के शाम थाना कुकदुर उपस्थित आकर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की  जिसकी उम्र 13 साल है  थाना कुकदुर रिपोर्ट दिनांक से दो माह पूर्व घर से निकलकर कही चली गई थीं जिसका पता तलाश, खोजबीन परिवार एवम रिश्तेदारों के किया जा रहा था!   की सड़ी गड़ी लाश गांव के चोपी जंगल के चार पेड़ के डंगाल में अपनी गुलाबी रंग के दुपट्टा में फांसी लगाकर आत्म हत्या किया कर ली,शव का शरीर का मांसपेशी गलकर गिर चुकी है व शव शरीर का कंकाल धटना स्थल के आसपास जमीन में दूर दूर तक पड़ा है कि सूचक रिपोर्ट पर  थाना कुकदुर में  मर्ग क्रमांक 69/24 धारा 194 भा न्या सु सं. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया मामले की  सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर एवम आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर, घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम के साथ धटना स्थल का निरीक्षण किया गया, शव की पहचान घटना स्थल में मिले मृतिका की  पहने हुऐ कपड़ो , पायल से परिजन एवम ग्रामीणों द्वारा की गई है, की मृत्यु का सही कारण जानने के लिए मृत्तिका के कंकाल का सामु. स्वा.कुकदूर पीएम कराने भेजा गया जो डॉक्टर द्वारा मेडिकल कॉलेज रायपुर  पीएम कराने रिफर किया गया है, मामले में मृतिका के 2 माह पूर्व गुम होने की कोई गुमशुदगी रिपोर्ट थाना कुकदुर में दर्ज नही कराई गई थीं। मामले जांच कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!