कवर्धा:-पंडरिया शक्कर कारखाना प्रबंध संचालक के तानाशाही रवैया को लेकर शक्कर कारखाना के समस्त श्रमिक काम बंद कर अनिश्चित कालीन टूल डाउन में।

कवर्धा:-पंडरिया शक्कर कारखाना प्रबंध संचालक के तानाशाही रवैया को लेकर  शक्कर कारखाना के समस्त श्रमिक काम बंद कर अनिश्चित कालीन टूल डाउन में। 



कवर्धा( मनोज बंजारे):--पंडरिया शक्कर कारखाना प्रबंध संचालक के तानाशाही रवैया को लेकर  शक्कर कारखाना के समस्त श्रमिक काम बंद कर अनिश्चित कालीन टूल डाउन में बैठ गए है।

 श्रमिकों को कहना है कि पूराने श्रमिक को निकाल कर अनावश्यक नया नया लोगों का भर्ती कर रहे जो पूर्ण: गलत है 
जिससे कारखाना को वित्तीय नुकसान हो रहा है जिन श्रमिको को कारखाना से पृथक किया गया है (पंचिंग बंद किया गया है) उन सभी श्रमिक भाई को वापस लिया जाए और जो अनावश्यक नया भर्ती किया गया है उन सभी लोगो को बाहर कर उनका पंचिंग ID डिलीट किया जाय और कारखाना का वित्तीय नुकसान रोका जाय
 यदि इन मांगों को जल्द पूरा नहीं करते है तो अनिश्चित कालीन टूल डाउन हड़ताल जारी रहेगा
 जिसमें पंडरिया शक्कर कारखाना के श्रमिक कल्याण संघ,भारतीय मजदूर संघ और अन्य संगठन के बैनर तले आंदोलन जारी रहेगा

यदि हड़ताल के अवधि में श्रमिक को हत-हता होता है और मेंटनेश कार्य प्रभावित होता है तो कारखाना प्रबंधक की होगी
  श्रमिक कल्याण संघ के अध्यक्ष रमाशंकर विश्वकर्मा,सचिव अजय बंजारे, भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष कृष्णा चंद्रवंशी,महामंत्री ललित चंद्रवंशी,पालन सिंह बैंस अजीत साहू,बिसेन साहू,आरिफ खान,गोपाल चंद्रवंशी,भगवानी साहू, कन्हैया चंद्रवंशी,राजेश चंद्रवंशी,पार्थ धुर्वे,सुरेश साहू,नरेश साहू,राजेंद्र यादव,रूपेश यादव मेलन दास, सत्या,संतराम समस्त श्रमिक!

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!