उन्नत कृषि के लिए वामन टिकरिहा का किया गया सम्मान !

उन्नत कृषि के लिए वामन टिकरिहा का किया गया सम्मान !
 तिल्दा-नेवरा:--छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी, छतीसगढ़ मनवा कुर्मी, कुर्मी मित्र मंडल भिलाई के तत्वाधान में तिल्दा राज के ग्राम तुलसी में दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन एवम कुर्मी संझा का शानदार आयोजन हुआ।
प्रथम दिवस विशाल कलश यात्रा पुरोधा पुरुषों की पूजा अर्चना, अतिथियों का स्वागत, प्रतिवेदन पठन, कुर्मी गौरव सम्मान, छात्र प्रतिभा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम।
द्वितीय दिवस युवक युवती परिचय, मिलन वैवाहिक पत्रिका विमोचन, कुर्मी संगठन सम्मान, कुर्मी शिखर सम्मान इत्यादि के साथ समापन हुआ।
क्षेत्र के उत्कृष्ट कृषक के रूप में वामन कुमार टिकरिहा  मुस्वाडीह (पलारी )को कुर्मी शिखर सम्मान के लिए चयनित करना उनके अनुभव व कृषि कार्य मे समय के साथ तकनीकी तथा उन्नत खेती के लिए नवाजा गया ,इसके पूर्व भी वामन टिकरिहा को कृषि के छेत्र में ब्लॉक ,ज़िला,और राज्य स्तरीय सम्मान ,बलोदा बाज़ार कृषि विभाग द्वारा सम्मान,रायपुर में बेर फल में प्रथम वा द्वितीय पुरुष्कार  के साथ अल्ट्राट्रैक। सिमेंट प्लांट द्वारा के साथ ही  विभिन्न संस्थाओं के द्वारा उन्नत खेती के लिए सम्मानित किया गया है 
मुसवाडीह पलारी राज निवासी को सम्मानित होने पर राजप्रधान रामखिलावन वर्मा पूरे पदाधिकारी कार्यकारणी , डॉक्टर अयाज़ अहमद फ़ारूक़ी ,हरीश वर्मा ,संतोष चंद्राकर ,कमलेश जायसवाल ,सालिक सिंह ठाकुर ,शंकर राजपूत ,कुम्भ साहू धर्मेंद्र वर्मा राजमंत्री धरसीवां राज टिकेश वर्मा ,अशोक कश्यप ,माधव वर्मा ,बीरेंद्र वर्मा अमजद खान जगत पाल नीरज राठी  प्रदीप सहित लोगों ने बधाई दिए।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!