Posts

Showing posts from February, 2025

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से भाजपा समर्थित गीता डोमन वर्मा ने भरा अपना नामांकन !

Image
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से भाजपा समर्थित गीता डोमन वर्मा ने भरा अपना नामांकन  बलौदाबाजार संवाददाता - रवि वर्मा की रिपोर्ट. ! बलौदाबाजार :-- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से ग्राम मुढ़िपार के निवासी भारतीय जनता पार्टी बलौदा बाजार ग्रामीण मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष की धर्मपत्नी श्रीमती गीता डोमन वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेताओं  कार्यकर्ताओं के साथ किया !  अपना नामांकन दाखिल जिसमें पूरे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 के अर्जुनी, रवान, करमदा, पौसरी, गैतरा, बुडगहन, धवई,नयापारा पुरैना, मगरवाय, कुकुरदी, ढनढनी, खैलवारडीह, करमनडीह, सरकिपार, पिपराही, सेमराडीह, भरवाडीह, पौसरी, ढाबाडीह, मुढ़िपार, भद्रापाली, खैरताल, मल्दी, देवरानी, मोपर, अमेठी, जेठानी, तुरमा, परसाडीह, मिरगी,खम्हरिया, खैरी, गुर्रा,गोगिया, चमारी, आलेसूर, बिजाभाट, राजाढार   के कार्यकर्ता व समर्थक मतदाता उपस्थित थे

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 89 वीं महाआरती में पंडित राजेश शर्मा (बाबा) हुए शामिल,सनातन धर्म जागरण की दिशा में महाआरती सशक्त कदम... अधिवक्ता चितरंजय पटेल

Image
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 89 वीं महाआरती में पंडित राजेश शर्मा (बाबा) हुए शामिल सनातन धर्म जागरण की दिशा में महाआरती सशक्त कदम... अधिवक्ता चितरंजय पटेल  सक्ती:-- नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के 88 वीं महाआरती में शामिल पंडित राजेश शर्मा बाबा के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने  इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तंबोली ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया। इन पलों में पंडित राजेश शर्मा (बाबा)ने कहा कि महाआरती में शामिल होकर बहुत खुश हूं  तथा धर्म जागरण के सद प्रयास हेतु हनुमान मंदिर परिवार हेतु साधुवाद का पात्र है जिनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की महाआरती सनातन धर्म जागरण की दिशा में सशक्त कदम है जिसके लिए हनुमान मंदिर परिवार का प्रयास प्रशंसनीय है ।  आज सभी ने मंगलवार की 89 ...

पंचायत चुनाव: संगीता बीरेंद्र पटेल ने भरा नामांकन,कार्यकर्ताओं का दिखा जनसैलाब,,!

Image
पंचायत चुनाव: संगीता बीरेंद्र पटेल ने भरा नामांकन,कार्यकर्ताओं का दिखा जनसैलाब सरिया:-- छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का दौर जारी है इसी तारतम्य में आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत नौघट्टा में सरपंच प्रत्यासी संगीता बीरेंद्र पटेल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भव्य रैली निकालते हुए सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ सैकड़ों समर्थक उपस्थित होकर उनके प्रति समर्थन व्यक्त किया। गौरतलब है की बीरेंद्र पटेल के नेतृत्व में नौघटा से रैली निकालकर कटंगपाली पहुंची और नामांकन दाखिल कर उनके जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने श्रीमती संगीता पटेल को एक सक्षम और योग्य प्रत्याशी बताते हुए कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ मे पंचायत विकास के लिए राशि की कमी नहीं होने देने और अपने ग्राम पंचायत को जिले में टॉप और मॉडल ग्राम पंचायत बनाने की बात कही। रैली में ग्रामीण कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता का भारी उत्साह देखने को मिला और अपने प्रत्यासी के ऊपर भारी विश्वास जताया। ...

मोदी सरकार ने सालाना १२ लाख की कमाई को किया टैक्स फ्री ... मध्यम वर्ग के कमाऊ लोगों को मिली बड़ी राहत... अधिवक्ता चितरंजय पटेल

Image
मोदी सरकार ने सालाना १२ लाख की कमाई को किया टैक्स फ्री ...  मध्यम वर्ग के कमाऊ लोगों को मिली बड़ी राहत... अधिवक्ता चितरंजय पटेल आज मोदी सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत २०२५_२६ का बजटमध्यम वर्गीय परिवारों की उम्मीदों का बजट है, जिससे मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा समुदाय व कमाऊ व्यक्ति के साल भर में कमाई 12 लाख की टैक्स फ्री हो गई है याने हर महीने हमारी एक लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देगा पड़ेगा, यह बात कहते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग(विधि) के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह ने बताया कि  इसके अलावा वित्त मंत्री का  बजट 2025-26 का फोकस GYAN पर है। यह GYAN भारत के उन लोगों का समूह है जो भारतीय जनता पार्टी के बड़े वोटर ग्रुप में शामिल हैं जहां GYAN का मतलब G-गरीब,Y-युवा, A-अन्नदाता याने किसान और N-नारी है अर्थात मोदी सरकार ने इस बजट में इन चार समूह के लोगों के लिए राहत के साथ खजाने का पिटारा खोल दिया है ।विदित हो कि आज  नरेंद्र मोदी सरकार ने इस बार कर्मचारियों को भी खुश कर दिया है क्योंकि मध्यम वर्...

30 पाव देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार डभरा पुलिस की लगातार कार्यवाही !

Image
30 पाव देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार डभरा पुलिस की लगातार कार्यवाही डभरा:-- सक्ती पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा श्री सुमित गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदाथों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 31.01.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्त्ति सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में काफी मात्रा में देशी शराब प्लेन रखकर ठनगन नहर की ओर पैदल जा रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी ओंकार साहू उर्फ़ पीला साहू पिता भागीरथी साहू उम्र 50 वर्ष ग्राम रामभाठा थाना डभरा के कब्जे से 30 पाव (पांच लीटर 400 एम.एल.) देशी प्लेन शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 31.01.2025 को गिरफ्तार किया...

पुलिस चौकी फगुरम क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही !

Image
पुलिस चौकी फगुरम क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही ! डभरा:--सक्ती पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा जिले के थाना एवं चौकी क्षेत्र मे लगातार प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये जा रहे है निर्देश के पालन मे चौकी फगुरम प्रभारी *सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी* के द्वारा लगातार अवैद्य शराब के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है इसी क्रम मे आज दिनांक 31.01.2025 को प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि ग्राम कुलबा निवासी ज्योति कुमार जोल्हे अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी करने हेतु अपने घर के मकान आंगन में रखा है मुखबीर सुचना के बारे मे *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव* एवं *एस.डी.ओ.पी. महोदय डभरा श्री सुमित गुप्ता* एवं *थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो* को अवगत कराकर उनसे उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर सूचना तस्दीक हेतु प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर के द्वारा एवं अन्य स्टाफ व गवाहो के साथ आरोपी ज्योति कुमार जोल्हे पिता स्व. मधुराम जोल्हे उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम कुलबा चौकी फगुरम थाना डभरा जिला सक्ती को उसके मकान क...