Posts

साईंबाबा नेत्र चिकित्सालय भिलाई को मिला गुणवत्ता और सुरक्षा के लिये एनएबीएच सर्टिफिकेट

Image
साईंबाबा नेत्र चिकित्सालय भिलाई को मिला गुणवत्ता और सुरक्षा के लिये एनएबीएच सर्टिफिकेट विशेष संवाददाता:- नीलमणी बरेठ रायपुर (दुर्ग -भिलाई) :--- साईंबाबा नेत्र चिकित्सालय भिलाई के खाते में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई है। एनएबीएच ने साईंबाबा आई हॉस्पिटल को सुरक्षा व गुणवत्तापूर्ण देखभाल के लिये एंट्री लेवल एक्रेडिटेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया है। यह प्रमाण पत्र देश के प्रतिष्ठित संगठन राष्ट्रीय अस्पताल एवं हेल्थकेयर प्रमाणन बोर्ड(NABH) द्वारा प्रदान किया गया है। अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड (एनएबीएच) भारतीय गुणवत्ता परिषद का एक घटक बोर्ड है। इसे स्वास्थ्य सेवा संगठनों के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित किया गया है। हाल ही में साईंबाबा वूमेन्स हॉस्पिटल, रायपुर को एनएबीएच द्वारा एंट्री लेवल एक्रेडिटेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया था। साईंबाबा नेत्र चिकित्सालय के संचालक डॉ. आशीष महोबिया ने इस संबंध में कहा कि उन्होंने सुरक्षा के मानकों और गुणवत्तापूर्ण उपचार के लिये लगातार अस्पताल को अपडेट व अपग्रेड किया ...

मंत्री अमरजीत भगत ने निगम मंडल बोर्ड में मनोनीत पदाधिकारियों का किया स्वागत सम्मान, कहा - आदिवासी समाज को मजबूत बनाना

Image
मंत्री अमरजीत भगत ने निगम मंडल बोर्ड में मनोनीत पदाधिकारियों का किया स्वागत सम्मान, कहा - आदिवासी समाज को मजबूत बनाना  विशेष संवाददाता:- नीलमणी बरेठ रायपुर:--- राज्य के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने विभिन्न निगम बोर्ड और मंडल में मनोनीत पदाधिकारियों का आज एक समारोह में जोरदार सम्मान और स्वागत किया। इस कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ की राजनीति में नई हलचल मची दिख रही है। इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा, "छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के लोगों की बाहुल्यता है।  हम सब मिलकर आदिवासी समाज को सुखी समृद्ध और मजबूत बनाने के काम करेंगे।" इस कार्यक्रम में सर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेज कुवर नेताम, अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, विधायक तथा मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष मोहित केरकेट्टा, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, गणेश ध्रुव, अर्चना पोर्ते अमृत टोप्पो, मोहित ध्रुव,  नरेश ठाकुर, विभिन्न जिलों के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथा प्रदेश...

कवर्धा(बिग ब्रेकिंग):-- जेसीसीजे के जिला अध्यक्ष ने लगाए कांग्रेस सरकार पर आराेप - गौतम अडानी व भूपेश बघेल की मिलीभगत और घोटाले पर भाजपा मौन - सुनील केशरवानी

Image
कवर्धा(बिग ब्रेकिंग):-- जेसीसीजे के जिला अध्यक्ष ने लगाए कांग्रेस सरकार पर  आराेप - गौतम अडानी व भूपेश बघेल की मिलीभगत और घोटाले  पर भाजपा मौन - सुनील केशरवानी कवर्धा( मनोज बंजारे):--- कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को बेचने का किया सौदा ।वन एवं वन्यप्राणीयो को सीधा नुकसान,। छत्तीसगढ़ में "ABCD" डील जारी, "अडानी भूपेश कोयला डीज़ल"।   जोगी कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम  जिलाधीश के नाम सौपा ज्ञापन. ।  -  लेमरू हाथी रिजर्व क्षेत्र में ABCD (अडाणी ,भूपेश ,कोयला ,डीजल ) घोटाला को लेकर ED और CBI जांच की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस द्वारा  राज्यपाल अनुसुईया उइके जी के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौपा गया ,जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा  कि कोविड की वजह से हजारों लोगो ने अपना आश्रय खोया ,किसी ने रोजगार खोया कई बच्चे अनाथ हो गए ,व्यपारियो का धंधा चौपट हो गया ,गरीबो को काम नही मिल रहा है  अभी भी हॉस्पिटलो का हाल बुरा है ,प्राइवेट हॉस्पिटलों में लोग लुटे गए है इस पर राहत देने के लिए कोई योजना नही है ल...

10 सूत्रीय मांग को लेकर 20जुलाई को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन हजारों की संख्या में भीम रेजीमेंट जांजगीर टीम शामिल आरंग से रायपुर रैली कर ज्ञापन सौंपा गया मांग पूरा नहीं पर जांजगीर जिला में भी पूर्ण रूप से उग्र आंदोलन एवं पुतला दहन करने बाध्य होगी कांग्रेस सरकार के खिलाफ,,,

Image
10 सूत्रीय मांग को लेकर 20जुलाई को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन हजारों की संख्या में भीम रेजीमेंट जांजगीर टीम शामिल आरंग से रायपुर रैली कर ज्ञापन सौंपा गया मांग पूरा नहीं पर जांजगीर जिला में भी पूर्ण रूप से उग्र आंदोलन एवं पुतला दहन करने बाध्य होगी कांग्रेस सरकार के खिलाफ,,, विशेष संवाददाता:-- धनाऊराम आदित्य की कलम से,,, डभरा:--- भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में 20 जुलाई को हजारों के संख्या में जिला इकाई जांजगीर टीम उपस्थित रहे कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के मुर्दाबाद के नारों के साथ आरंग से रायपुर रैली कर मुख्यमंत्री के नाम बहुसंख्यक समाज के 10 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन ज्ञात हो कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पूर्व अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराब बंदी शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार व बचत को बेरोजगारी भत्ता। अनुसूचित जाति की 16 प्रतिशत आरक्षण बहाली अन्य पिछड़ा वर्ग की 27 प्रतिशत आरक्षण 14580 शिक्षकों की नियुक्ति व समस्त विभागो की रिक्त पदों की भर्ती आरक्षित वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण पुलिसकर्मियों की 16 सूत्रीय मा...

छत्तीसगढ़ सरकार न्याय योजना की बात तो कहती है तो कोरोना योद्धाओं के साथ अन्याय क्यों:--- हुमेश जायसवाल

Image
छत्तीसगढ़ सरकार न्याय योजना की बात तो कहती है तो कोरोना योद्धाओं के साथ अन्याय क्यों- हुमेश जायसवाल जांजगीर चाम्पा:--- कोरोना काल के दौरान  जिन कोरोना योद्धाओं(अस्थायी कोविड कर्मचारी ) ने अपनी जान की बाजी लगाकर प्रदेश वासियों की सेवा की आज वो कोरोना योद्धा दर-दर भटकने पर मजबूर हो रहे हैं. आज कोरोना के संक्रमण दर कम होने पर चरणबद्ध तरीके से अब उनकी सेवा समाप्ति की जा रही है और अब अस्थायी कोविड कर्मचारी के सामने रोजगार की एक बड़ी समस्या सामने आ रही है जहां एक और सरकार बेरोजगारी दर घटने की बात कह रही है तो दूसरी तरफ अस्थायी कोविड कर्मचारी  बेरोजगार हो रहे हैं.  छत्तीसगढ़ कोविड-19 कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हुमेश जायसवाल ने कहा कि जो सरकार प्रदेश में अलग-अलग न्याय योजना लाकर प्रदेशवासियों को सौगात देने की बात तो कह रही है लेकिन कोरोना योद्धाओं के साथ अन्याय क्यों ??क्या विपदा की घड़ी में साथ देने वालों को दरकिनार कर उन्हें बेरोजगार किया जाना कहां का न्याय है. कोरोना  काल के दौरान कई कोरोना योद्धा  संक्रमित हुए कई लोगों की जान गई कई लोगो अस्पतालों मे...

विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर में 35 लाख के आरसीसी सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन

Image
विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर में 35 लाख के आरसीसी सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन  लक्ष्मी नारायण लहरे,,   कोसीर:--- छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज 34 लाख 62 हजार कोसीर मुख्य मार्ग से हॉस्पिटल हाई स्कूल मार्ग आरसीसी रोड सड़क निर्माण का भूमि पूजन कर कोसीर वासियों को सौगात दी है उल्लेखनीय हो कि लंबे समय से कोसीर बाईपास सड़क के जर्जर हालत को सुधारने लगातार मांग हो रही थी जिसे गंभीरता से लेकर विधायक उत्तरी जांगड़े ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत कार्य की स्वीकृति करा कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है उल्लेखनीय हो की यह मार्ग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,परियोजना कार्यालय,कन्या हाई स्कूल मार्ग,धान खरीदी केंद्र एवं बटाऊपाली को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है सड़क के बनने से लोगों को आवागमन के लिए सुविधा होगी भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरें,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े जिला कांग्रेस महामंत्री विष...

पौधा रोपण कर रक्षा करना जरूरी -सारंगढ़ विधायक ,,

Image
पौधा रोपण कर रक्षा करना जरूरी -सारंगढ़ विधायक ,,  बालक आश्रम शाला मैदान में हुआ पौधा रोपण ,, विशेष संवाददाता :- लक्ष्मी नारायण लहरे की कलम से ,, कोसीर :---- कोसीर मुख्यालय के ग्राम पंचायत भाठागांव आश्रम शाला मैदान में आज दोपहर 1.30 बजे मित्र परिवार के आयोजन में पौधा रोपण किया गया । मित्र परिवार संस्था  के प्रमुख रामकुमार अजगल्ले के दुवारा भाठागांव आश्रम शाला में पौधा रोपण कार्यक्रम रखा गया था कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजंती लहरे ,जनपद पंचायत सारंगढ़ उपाध्यक्ष गनपत जांगडे के आतिथ्य में सम्पन्न हुई ।कार्यक्रम आयोजक दुवारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।  सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने मंच को सम्बोधित करते हुए बोली हमारा पर्यावरण दिन ब दिन प्रदूषित होते जा रहा है और पर्यावरण की स्वच्छता के लिए पौधा रोपण कर रक्षा करना जरूरी है ।वही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती  बैजंती लहरे ने भी पौधा रोपण पर बल दिया और मंच को सम्बोधित किये ।सारंगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जांगडे ने मित्र परिवार के प...