साईंबाबा नेत्र चिकित्सालय भिलाई को मिला गुणवत्ता और सुरक्षा के लिये एनएबीएच सर्टिफिकेट
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjy14Jt1fkWB2W7GaS7rIntHqSpxd1pvMzrKcAJCG7OivxUaGE47woCv-Aiog3kqXTi1j-euAGJ5bH-Ya1m4O03CK00-odW22MNLK0YsiJWmW9GctdKKu2USfjaandshuc81svwE6JsMkqQ/s1600/1626955804526248-0.png)
साईंबाबा नेत्र चिकित्सालय भिलाई को मिला गुणवत्ता और सुरक्षा के लिये एनएबीएच सर्टिफिकेट विशेष संवाददाता:- नीलमणी बरेठ रायपुर (दुर्ग -भिलाई) :--- साईंबाबा नेत्र चिकित्सालय भिलाई के खाते में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई है। एनएबीएच ने साईंबाबा आई हॉस्पिटल को सुरक्षा व गुणवत्तापूर्ण देखभाल के लिये एंट्री लेवल एक्रेडिटेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया है। यह प्रमाण पत्र देश के प्रतिष्ठित संगठन राष्ट्रीय अस्पताल एवं हेल्थकेयर प्रमाणन बोर्ड(NABH) द्वारा प्रदान किया गया है। अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड (एनएबीएच) भारतीय गुणवत्ता परिषद का एक घटक बोर्ड है। इसे स्वास्थ्य सेवा संगठनों के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित किया गया है। हाल ही में साईंबाबा वूमेन्स हॉस्पिटल, रायपुर को एनएबीएच द्वारा एंट्री लेवल एक्रेडिटेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया था। साईंबाबा नेत्र चिकित्सालय के संचालक डॉ. आशीष महोबिया ने इस संबंध में कहा कि उन्होंने सुरक्षा के मानकों और गुणवत्तापूर्ण उपचार के लिये लगातार अस्पताल को अपडेट व अपग्रेड किया ...