कवर्धा व बोड़ला में जाति प्रमाण पत्र के लिए लोगो को तहसील कार्यालय का काटना पड़ रहा चक्कर
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgJlWNhz3o724HV6vXSywpkfO_kMwibe-0hVrbabOPbMM2j3W3sbb6O_6-g-Qn2ELJ2W_NUsQ9VSNo3uxcKZmMJt8xVd3327qwaTe4kb6ZAzo1s2al6hQyvZbvFof07eIZwN6KJ1p5_c3aN/s1600/1639740173882108-0.png)
कवर्धा:- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कबीरधाम द्वारा जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन। कवर्धा व बोड़ला में जाति प्रमाण पत्र के लिए लोगो को तहसील कार्यालय का काटना पड़ रहा चक्कर कवर्धा(मनोज बंजारे):-- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष श्री सुनील केशरवानी ने बताया कि कवर्धा व बोड़ला में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जनता को तहसील कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। उन्हों ने प्रसाशन से सवाल करते हुए कहा कि क्या कारण है जिससे जाति प्रमाण पत्र नही बनाया जा रहा है छत्तीसगढ़ सरकार ने दिनांक-19/07/2021 को सभी छत्तीसगढ़ कलेक्टरो को आदेश जारी किया था जिसमे साफ कहा गया है की जिसमे जाती को प्रमाणित करने हेतु कोई दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध ना हो तो ग्राम सभा द्वारा आवेदक की जाति के सम्बंध में पारित संकल्प को ही आधार माना जाए। नगर पंचायत, नगर पालिका अथवा सामान्य सभा द्वारा की गई उद्घोषणा को जाति तथा मूल निवास के सम्बंध में उसे ही मान्य कर उसके आधार पर नियमानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा जाति-प्रमाण जारी किया जाए। इसके बावजूद जनता को दर-दर भटकना पड़ रहा है। वही जिला उपाध्यक्ष ...