Posts

कवर्धा व बोड़ला में जाति प्रमाण पत्र के लिए लोगो को तहसील कार्यालय का काटना पड़ रहा चक्कर

Image
कवर्धा:- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कबीरधाम द्वारा जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन। कवर्धा व बोड़ला में जाति प्रमाण पत्र के लिए लोगो को तहसील कार्यालय का काटना पड़ रहा चक्कर कवर्धा(मनोज बंजारे):-- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष श्री सुनील केशरवानी ने बताया कि कवर्धा व बोड़ला में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जनता को तहसील कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। उन्हों ने प्रसाशन से सवाल करते हुए कहा कि क्या कारण है जिससे जाति प्रमाण पत्र नही बनाया जा रहा है छत्तीसगढ़ सरकार ने दिनांक-19/07/2021 को सभी छत्तीसगढ़ कलेक्टरो को आदेश जारी किया था जिसमे साफ कहा गया है की जिसमे जाती को प्रमाणित करने हेतु कोई दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध ना हो तो ग्राम सभा द्वारा आवेदक की जाति के सम्बंध में पारित संकल्प को ही आधार माना जाए। नगर पंचायत, नगर पालिका अथवा सामान्य सभा द्वारा की गई उद्घोषणा को जाति तथा मूल निवास के सम्बंध में उसे ही मान्य कर उसके आधार पर नियमानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा जाति-प्रमाण जारी किया जाए। इसके बावजूद जनता को दर-दर भटकना पड़ रहा है। वही जिला उपाध्यक्ष ...

कवर्धा :-- पीजी कॉलेज कवर्धा में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Image
कवर्धा :-- पीजी कॉलेज कवर्धा में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा  एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन  लाभन्वित हुए एमएससी प्रथम एवम् तृतीय सेमेस्टर की छात्र छात्राएं कवर्धा (मनोज बंजारे):-- जिले के अग्रणी महाविद्यालय  पीजी कॉलेज कवर्धा जो सदैव ही छात्र छात्राओ को शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रसर कर प्रेरित करने और स्किल डेवलपमेंट करने में  तत्पर रही है। आज महाविद्यालय कवर्धा में प्राचार्य के निर्देशानुसार  रसायन शास्त्र विभाग के द्वारा  दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने रसायन विज्ञान  के क्षेत्र में   विद्यार्थियो को कैसे आगे बढ़ाए,उनकी स्किल को कैसे निखरे एवम् केमिस्ट्री की क्या क्या उपयोगिता है? इत्यादि के बारे में बताएं। अतिथि व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ मुकेश त्यागी  अटल बिहारी वाजपेई महाविद्यालय पांडातराई थे। जिन्होंने  molecular with same molecular formula विषय पर अपनी व्याखायन सभी के समक्ष प्रस्तुत किए। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय कवर्...

ग्राम पंचायत रवान मे मनरेगा के तहत कार्य जारी,,,

Image
ग्राम पंचायत रवान मे मनरेगा के तहत कार्य जारी रवान,,:--, बलौदा बाजार जनपद पंचायत के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रवान मे मनरेगा के तहत गहरीकरण समतलीकरण का कार्य जारी है मजदूर लगातार मनरेगा मे कार्य कर रहे है ग्राम पंचायत रवान के सरपंच उपसरपंच पंचगढ़ सचिव रोजगार सहायक मेट सभी सभी मनरेगा के तहत जारी कार्य को कराने मे सहयोग प्रदान कर रहे है,, कोरोना कॉल से आर्थिक व्यवस्था प्रत्येक परिवार प्रत्येक घर का बहुत ही डगमगाया हुआ है और लोगो को जहां तक का रोजगार की व्यवस्था चाहिए था वहां मनरेगा के विभाग से रोजगार का साधन स्थानीय मजदूरों के लिए सोने पर सुहागा बनकर आया है

कवर्धा:- नगर पंचायत बोड़ला के एल्डरमेन भरत सोनकर पीड़िता के समस्या को दूर कर एक सच्चे जनप्रीतिनिधि होने का फर्ज निभाया

Image
कवर्धा:- नगर पंचायत बोड़ला के एल्डरमेन भरत सोनकर पीड़िता के  समस्या को दूर कर एक सच्चे जनप्रीतिनिधि होने का फर्ज निभाया कवर्धा/बोड़ला( मनोज बंजारे) :--- नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्र,13 के निवासी संत राम ,उर्फ लाल साहू काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बात दे कुछ माह पूर्व इनका स्वर्ग वास हो गया,निधन  पश्चात घर के सदस्यों द्वारा श्री भरत सोनकर जी को घर आने हेतू बुलाया गया जिस पर श्री सोनकर बिना देरी किये पीड़ित परिवार के घर जाकर सन्त राम को श्रधांजलि अर्पित कर परिवार का हाल चाल जाना एवं घर के सदस्यों को शासन की योजना के बारे में बताया गया,, जिस पर राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के बारे में बताया जिसके तहत (रूखमणीबाई/ पति संत रामउर्फ लाला साहू) को 20,000 बीस हजार की राशि समाज कल्याण विभाग द्वारा उनके खाते में ट्रांसफर किया गया,, जिस पर घर के सदस्यों द्वारा श्री सोनकर जी को आशीर्वाद ज्ञापित कर शुभकामनाएं दी कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

कवर्धा:- शासकीय कन्या महाविद्यालय में भारतीय समाज में नारी विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

Image
कवर्धा:- शासकीय कन्या महाविद्यालय में भारतीय समाज में नारी विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन कवर्धा (मनोज बंजारे):-- जिले के डिग्री गर्ल्स कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग द्वारा भारतीय समाज में नारी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पी जी महाविद्यालय कवर्धा के सहायक प्राध्यापक मुकेश कामले उपस्थित हुए उन्होंने उद्बबोधन मे प्राचीन ,मध्य, आधुनिक तीनो कालों में भारतीय सामाजिक व्यवस्था के अन्तर्गत महिलाओं की स्थिति पर विस्तार से व्याख्यान दिया साथ ही साथ वर्तमान समय में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा महिला सशक्तीकरण पर किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान, डॉ तिग्गा मैडम, डॉ बीरेन्द्र जांगडे, प्राध्यापक लवण सिंह कवर, विभागीय शिक्षक और महाविद्यालय के सभी छात्राएं उपस्थित रहे। कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

ग्राम पंगसुआ में आयोजित रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम अधिकारी श्री टी. आर. पाटले की अगुआई में

Image
ग्राम पंगसुआ में आयोजित रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर  कार्यक्रम अधिकारी श्री टी. आर. पाटले की अगुआई में हरि जायसवाल कि रिपोर्ट जशपुर:-- ग्राम पंगसुआ में आयोजित रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर  कार्यक्रम अधिकारी श्री टी. आर. पाटले की अगुआई में स्वयंसेवक उत्साहपूर्वक जागरुकता फैलाते हुए शिविर जीवन का अनुभव कर रहे है। आज शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने हाई स्कूल परिसर की साफ सफाई की व मंच के आसपास की जगह को समतल कर नया रूप दिया।हाई स्कूल के प्रवेश द्वार में लगे ग्रिल और घेराव में लगे जाली को जंग से बचाने हेतु पेंट किया गया, जिससे वह पहले से बेहतर व सुरक्षित हो गया। महिला अधिकारी सुश्री अनुपम प्रधान के मार्गदर्शम में बौद्धिक चर्चा के अंतर्गत ' राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रासंगिकता' विषय पर स्वयंसेवकों ने अपने उत्तम विचार प्रस्तुत किया।   रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बस्तर नृत्य , गुजराती नृत्य, छत्तीसगढ़ी गीत ने खूब समां बाँधा व हास्य नाटिका अनपढ़ बीवी ने ग्रामवासियों को बहुत हंसाया व शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। महाविद्य...

पत्थलगांव एसडीएम विजय खेस ने राजाआमां सरपंच दशरथ पैकरा को किया बर्खास्त सरपंच ने लाखों रुपए के 14वें वित्त की राशि सहित पीडीएस में की थी अनियमितता,,

Image
पत्थलगांव एसडीएम विजय खेस ने राजाआमां सरपंच दशरथ पैकरा को किया बर्खास्त सरपंच ने लाखों रुपए के 14वें वित्त की राशि सहित पीडीएस में की थी अनियमितता हरि जायसवाल कि रिपोर्ट जशपुर :-- पत्थलगांव अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय खेस ने आज राजाआमा सरपंच दशरथ को बर्खास्त करने की कार्रवाई की। पूरा मामला लाखों रुपए के गबन सहित ग्रामीणों को पीडीएस के राशन नहीं बांटने के मामले ,पीडीएस के राशन के खाली बोरो को बेचकर सरकार के खाते में लाखों का नुकसान करने का मामला सहित 14वें वित्त की राशि को दूसरों के खाते में डाल कर खुद आहरण करते हुए लाखों रुपए का अनियमितता एवं गबन किया गया था जिसको लेकर सरपंच पर कई दिनों से पत्थलगांव एसडीएम न्यायालय में प्रकरण चल रहा था जिसकी जांच फूड इंस्पेक्टर व पत्थलगांव सीईओ द्वारा जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी जिसको लेकर आज पत्थलगांव एसडीएम विजय खेस द्बारा छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के अधीन सरपंच को बर्खास्त करने की कार्यवाही की गई। एसडीएम के आज कारवाही को लेकर ब्लॉक में और भी अनियमितता करने वाले सरपंच ,सचिवों में हड़कंप मच गई है।