Posts

अट्ठारहगढ़ सवरा समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय एवं 10 परिक्षेत्रों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मे नगर पंचायत अध्ययन प्रीतम अग्रवाल जी हुए शामिल,,,

Image
अट्ठारहगढ़ सवरा समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय एवं 10 परिक्षेत्रों के क्षेत्रीय  पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह  डभरा :-- अट्ठारहगढ़ सवरा समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय एवं 10 परिक्षेत्रों के क्षेत्रीय  पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितम्बर शनिवार को डभरा के सांस्कृतिक भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त सवरा समाज के संयोजक एवं अस्सी घर सवरा समाज के प्रांताध्यक्ष पी एल सिदार ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को संगठित होकर चहुमुंखी सामाजिक विकास एवं सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए आपसी मतभेद और निजि स्वार्थों को त्याग करना होगा।समाज की मजबूत एकजुटता को बनाये रखते हुए छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान स्थापित करने पर बल दिया। उन्होंने कुछ क्षेत्रों में जाति प्रमाणपत्र बनाने में  आने वाले व्यवधानों को केंद्र एवं राज्य सरकार के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए शीघ्र निराकृत करने का निवेदन अपने क्षेत्रों के विधायक और सांसदों से करें।निराकरण न हो पाने की स्थिति में आंदोलन के लिए कमर कस कर तैया...

कवर्धा:--ग्राम पंचायत रौहा के कुछ गामीणों के द्वारा नाली नहीं होने के बावजूद भी बहा रहे है गंदा पानी गलियों में..जिसके चलते बहुत से गामीणों को हो रही है परेशानिया व राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार

Image
कवर्धा:--ग्राम पंचायत रौहा के कुछ गामीणों के द्वारा नाली नहीं होने के बावजूद भी बहा रहे है गंदा पानी गलियों में..जिसके चलते बहुत से गामीणों को हो रही है परेशानिया व राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार  कवर्धा-पंडरिया(मनोज बंजारे) :- आज देश को 75 साल आजाद  हुए हो चुका है , लेकिन आपको हम ऐसे ग्राम के बारे बता रहे है जो विकास के मामले में अभी तक आजाद नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत रौहा गांव में अनेकों समस्या है ,लेकिन समाधान कुछ नहीं है। कहीं रोड की समस्या है,तो कहीं तो पानी की समस्या। अभी ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या यही है कि गलियों में कुछ व्यक्तियों के द्वारा गंदा पानी को छोड़ा जा रहा है जिसके चलते ग्रामीण एवं राहगीर को अनेकों समस्या का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चे इसी मार्ग से स्कूल आना-जाना करते हैं साथ में इसी मार्ग से ही देवपुरा,  मंझोली, कोयलारी कापा  के लोगो का आना जाना लगा रहता है। ग्रामीण अपने घरों के बाहर बैठे रहते हैं मोटरसाइकिल या अन्य प्रकार  गाड़ी हुई गुजरते हैं तो कीचड़ एवं गंदा पानी ग्रामीणों के ऊपर पड़ जात...

अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच दिल्ली द्वारा संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा को "शब्द सृजन सम्मान" से सम्मानित किया गया,

Image
अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच दिल्ली द्वारा संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा को  "शब्द सृजन सम्मान" से सम्मानित किया गया रायपुर( राजधानी):-- भारत रत्न काव्य महोत्सव में संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा द्वारा भारत रत्न विजेता विश्व प्रसिद्ध सितार वादक "पंडित रविशंकर शुक्ल जी" की जीवनी गाथा को "जीवनी यशगान" के रूप में काव्य पाठ किया गया था। सक्ती-  श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती ( छ.ग.)के संस्थापक एवं अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा द्वारा दिनांक 21 नवम्बर 2021  को अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच दिल्ली द्वारा आनलाइन आयोजित लाइव कार्यक्रम में भारत रत्न काव्य महोत्सव में शामिल होकर विश्व प्रसिद्ध सितार वादक पं. रविशंकर शुक्ल जी की जीवनी गाथा को स्वरचित कविता के माध्यम से जीवनी यशगान के रूप में आनलाइन काव्य पाठ किया गया    अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच गाजियाबाद दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा  21 नवम्बर 2021 को "भारत रत्न काव्य महोत्सव" का आनलाइन आयोजन किया गया था। भारत रत्न विजेताओं के जीवनी...

कवर्धा (बिग ब्रेकिंग) :-राम्हेपुर शक्कर कारखाना में अनिश्चित कालीन टूल डाउन हड़ताल के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा,

Image
कवर्धा (बिग ब्रेकिंग) :-राम्हेपुर शक्कर कारखाना में  अनिश्चित कालीन टूल डाउन हड़ताल के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन मांगे पूरी नहीं होने की वजह से हड़ताल कवर्धा( मनोज बंजारे):- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर मजदुर कल्याण संघ ने  अपनी मांगों को लेकर 05 फरवरी को  अनिश्चित कालीन हड़ताल के बाध्य हो गई है। आपको बता दें की मजदूर कल्याण संघ ने अपनी छः सूत्री मांगो को लेकर  सितंबर –अक्टूबर माह में टूल डाउन हड़ताल किया गया था। लंबी दिनों से चली  हड़ताल के बाद कारखाना प्रबंधक ने मजदूर कल्याण संघ की सभी मांगों को दिसम्बर माह में पूरा करने की एवम जनवरी से कर्मचारियों  लाभ देने की  लिखित आश्वासन दिया था। जिसके बाद सभी कर्मचारी अपने अपने कार्यों में वापस लौट गए थे।  परंतु अभी तक इनकी मांगों को अमल नही किया गया है। जिसके चलते कर्मचारीयों में आक्रोश है। मजदुर कल्याण संघ के अध्यक्ष जगदीश बंजारे का कहना हैं कि लिखित आश्वासन के बावबूद भी आपने वादों से मुकर रही प्रबंध संचालक। हमारी मांगो को अभी तक अमल नहीं किया है। डेट पे डेट...

कवर्धा:-- जनभागीदारी शुल्क माफ करो वरना होगा उग्र आंदोलन छात्र संघ परिषद

Image
कवर्धा:-- जनभागीदारी शुल्क माफ करो वरना होगा उग्र आंदोलन छात्र संघ परिषद कवर्धा,बोड़ला(मनोज बंजारे):--  कोरोनाकाल में शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में जनभागीदारी शुल्क लिया जा रहा है। इसे माफ करने को लेकर छात्र संघ परिषद ने 03 फरवरी 2022 को एस डी एम एवं प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। मांग पूरी नहीं होने पर छात्र संघ परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्रों के द्वारा महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। छात्र संघ परिषद के नेतराम यादव ने बताया सभी छात्र-छात्राएं ग्रामीण अंचल से आते हैं। कोई मजदूरी या कोई किसान वर्ग के छात्र हैं। कोरोना काल में पढ़ाई ऑनलाइन हुआ व परीक्षा ऑनलाइन होनी है। इसके बाद भी जनभागीदारी शुल्क व प्रायोगिक शुल्क के नाम पर कॉलेज में छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है, जो सरासर गलत है। हमने ज्ञापन के माध्यम से महाविद्यालय प्रशासन एवं अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को इससे अवगत करा कर शुल्क माफी की मांग कर रहे है। इसके बाद भी छात्रों के हित को लेकर कॉलेज प्रशासन उचित कदम नही उठाएंगे तो छात्र संघ परिषद उग्र आंदोलन करेगी।  इसको ल...

समाजसेविका श्रीमती नीतू श्रीवास्तव जी द्वारा वित्तमंत्री द्वारा घोषित बजट की घोषणा की सराहना की गयी,,

Image
समाजसेविका श्रीमती नीतू श्रीवास्तव जी द्वारा वित्तमंत्री द्वारा घोषित बजट की घोषणा की सराहना की गई रायपुर :--- श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी ने माननीय वित्तमंत्री द्वारा जो  महिला हित में बजट की  घोषणा की गई है उसकी सराहना की ओर कहा कि ये स्वागत योग्य है, मैं इसका स्वागत करती हूँ कि वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने स्त्री फर्ज निभाया, परन्तु यह घोषणा सिर्फ स्त्री होकर स्त्री के लिए सोचना मात्र नही है बल्कि महिलाओ को संगठनात्मक रूप सशक्त बनाना हैताकि महिला की भूमिका भी समाज के अग्रिम पंक्तियों में शामिल हो सके चाहे वह मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनबाड़ी की बात हो इससे न केवल महिलाओ की सक्रियता में वृद्धि होगी बल्कि उनकी प्रतिभाओ का समाज के समक्ष प्रदर्शन भी हो सकेगा जब महिलाएं ससक्त होगी तो परिवार,समाज और देश भी ससक्त हो जायेगा। अब समय आ गया है हिंदुस्तान की जनता को परिवार ,समाज से आगे निकलकर देश हित मे अपना योगदान देना अति आवश्यक हो गया है।इसका सकारात्मक प्रभाव आने वाली पीढ़ी पर भ...

कवर्धा:--लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया के श्रमिक कल्याण संघ ने भ्रष्टाचार अधिकारियों के ऊपर उचित कारवाही के लिए महाप्रबंधक को ज्ञापन ,,

Image
कवर्धा:--लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया के श्रमिक कल्याण संघ ने भ्रष्टाचार अधिकारियों के ऊपर उचित कारवाही के लिए महाप्रबंधक को ज्ञापन दिए कवर्धा(मनोज बंजारे):-- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया के श्रमिक कल्याण संघ ने भ्रष्टाचार अधिकारियों के ऊपर उचित कारवाही के लिए महाप्रबंधक को ज्ञापन दिए। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ में कार्यरत श्रमिकों और यूनियन संघ के अध्यक्ष ने कहा कि  स्टोर विभाग के स्टोर प्रभारी के द्वारा   स्टोर केमिकल के अनेकों प्रकार के सामग्रियों में फर्जी अवैध बिल लगाकर कारखाना एवं किसानों, श्रमिकों एवम् शासकीय संपत्ति राशि को अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर नुकसान एवं भ्रष्टाचार किया गया है! जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही हो ताकि भविष्य में आने वाले समय में कारखाना एवं किसानों को किसी भी अधिकारियों के द्वारा कारखाना को क्षति पहुंचाने की कोशिश ना किया जा सके! ऐसे उक्त भ्रष्टाचारी मे...