अट्ठारहगढ़ सवरा समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय एवं 10 परिक्षेत्रों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मे नगर पंचायत अध्ययन प्रीतम अग्रवाल जी हुए शामिल,,,
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgm8N2Fhsi0dAuFmAMFnfQzzdypwXBeUNYSc_jB7VhxOxPu-QMDYrumm9Ku0jBMJ7Ly7l1k93zJOPpL_ZP5lhytrwzq79XPfqytj3g52W7AXf37n-w8XYUlbhdjE3y8ViipdUl2zlrPpaxF/s1600/1644152079241555-0.png)
अट्ठारहगढ़ सवरा समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय एवं 10 परिक्षेत्रों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह डभरा :-- अट्ठारहगढ़ सवरा समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय एवं 10 परिक्षेत्रों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितम्बर शनिवार को डभरा के सांस्कृतिक भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त सवरा समाज के संयोजक एवं अस्सी घर सवरा समाज के प्रांताध्यक्ष पी एल सिदार ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को संगठित होकर चहुमुंखी सामाजिक विकास एवं सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए आपसी मतभेद और निजि स्वार्थों को त्याग करना होगा।समाज की मजबूत एकजुटता को बनाये रखते हुए छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान स्थापित करने पर बल दिया। उन्होंने कुछ क्षेत्रों में जाति प्रमाणपत्र बनाने में आने वाले व्यवधानों को केंद्र एवं राज्य सरकार के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए शीघ्र निराकृत करने का निवेदन अपने क्षेत्रों के विधायक और सांसदों से करें।निराकरण न हो पाने की स्थिति में आंदोलन के लिए कमर कस कर तैया...