कवर्धा:- वृद्धाआश्रम में मनाया गया महिला दिवस
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiKq6rnA6e2Y80arCqCFHvgTzTv1wukl0vZ_4oMh2tIqGN6IzM55KUQtfI5NHca73EJXdjjws2pOjGRKeEf8-mM54N_vaz4JypFvHNs-IDMS6Iqk1fNfLQhpBXJbRcIwB9Is5wCTfLSX57j/s1600/1646810801910955-0.png)
कवर्धा:- वृद्धाआश्रम में मनाया गया महिला दिवस कवर्धा(मनोज बंजारे):-- जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के समाजशास्त्री परिषद द्वारा विभागाध्यक्ष प्रो . मुकेश कामले के नेतृत्व एवं अतिथि शिक्षक डॉ के एल साहू के निर्देशन में शहर के वृद्धाआश्रम में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया परिषद के अध्यक्ष अमन तिवारी एवं उपाध्यक्ष चन्द्रकिरण घठोरे के साथ समस्त छात्र - छात्राओं द्वारा परिषद के कोष में एकत्रित राशि से वृद्धाआश्रम को एक मिक्सर ग्राइन्डर दान किया गया तथा महाविद्यालय के गरीब छात्रा कु कन्या बंजारे जिसका कि महाविद्यालय से सायकल चोरी हो गया था को सायकल क्रय करने हेतु परिषद की तरफ से 2000 रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया पश्चात् छात्र - छात्राओं द्वारा आश्रम में निवासरत वृद्धों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . बी . एस चौहान प्राध्यापक श्री एस . के मेहर , डॉ . शिव कुरै तथा छात्रा तुलसी यादव , कीर्ति मण्डावी , मंजूलता बजारे , छात्रगण रोहित...