Posts

कवर्धा:- वृद्धाआश्रम में मनाया गया महिला दिवस

Image
कवर्धा:- वृद्धाआश्रम में मनाया गया महिला दिवस  कवर्धा(मनोज बंजारे):-- जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के समाजशास्त्री परिषद द्वारा विभागाध्यक्ष प्रो . मुकेश कामले के नेतृत्व एवं अतिथि शिक्षक डॉ के एल साहू के निर्देशन में शहर के वृद्धाआश्रम में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया परिषद के अध्यक्ष अमन तिवारी एवं उपाध्यक्ष चन्द्रकिरण घठोरे के साथ समस्त छात्र - छात्राओं द्वारा परिषद के कोष में एकत्रित राशि से वृद्धाआश्रम को एक मिक्सर ग्राइन्डर दान किया गया तथा महाविद्यालय के गरीब छात्रा कु कन्या बंजारे जिसका कि महाविद्यालय से सायकल चोरी हो गया था को सायकल क्रय करने हेतु परिषद की तरफ से 2000 रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया पश्चात् छात्र - छात्राओं द्वारा आश्रम में निवासरत वृद्धों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . बी . एस चौहान प्राध्यापक श्री एस . के मेहर , डॉ . शिव कुरै तथा छात्रा तुलसी यादव , कीर्ति मण्डावी , मंजूलता बजारे , छात्रगण रोहित...

कवर्धा:- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खरहट्टा में स्कूली बालिकाओं को जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया सायकल वितरण

Image
कवर्धा:- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खरहट्टा में स्कूली बालिकाओं को जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया सायकल वितरण सायकल पाकर छात्राओं को चमके चेहरे कवर्धा( मनोज बंजारे) :-- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शा0उ0मा0वि0 खरहट्टा में स्कूली विद्यार्थीयों को सरस्वती सायकल योजना के अन्तर्गत सायकल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम  की सुभारंभ  कबीरधाम जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी के द्वारा  किया गया।  सायकल पाकर छात्राओं की चेहरे खिल उठे। यह कार्यक्रम शाला विकास एवम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष योगेश चंद्रवंशी के आतिथ्य में सरस्वती सायकल वितरण  सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर शाला के शिक्षक बी आर साहू,अगमदास मानिकपुरी,उत्तम वर्मा,श्रीमती कविता दुवेदी,ममता गुप्ता अंजू निर्मलकर साथ विद्यार्थियों के पलकगणों  उपस्थिती रही। कार्यक्रम की समाप्ति में संस्था के प्रभारी प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी ने आभार प्रदर्शन  किया। कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

युवक-युवती परिचय सम्मेलन में आए सभी प्रतिभागियों को जीवन साथी चुनने का मंच मिला है ,,, कमला पाटले

Image
युवक-युवती परिचय सम्मेलन में  आए सभी प्रतिभागियों को जीवन साथी चुनने का मंच मिला है ,,,  कमला पाटले जांजगीर चांपा ,,:--  सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति व सतनामी समाज द्वारा 6 मार्च को शारदा मंगलम भवन ब्लॉक कालोनी जांजगीर में सतनामी समाज के प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रखा गया था इस कार्यक्रम का शुभारंभ कमला देवी पाटले पूर्व सांसद एवं  गुहाराम अजगल्ले सांसद , इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ ,गोविंदराम मिरी पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं शेषराज हरबंस सामाजिक कार्यकर्ता,उतित भारद्वाज आयोजक एवं अध्यक्ष सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति एवं सतनामी समाज अन्य समाज के प्रमुख जनों द्वारा गुरु घासीदास बाबा के तैल चित्र पर विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया,, वही सतनामी समाज  युवक युवती परिचय सम्मेलन के आयोजक एवं सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति  सतनामी समाज के अध्यक्ष उतीत भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश,जांजगीर जिले एवं आस पास पड़ोसी जिले के  समाज के युवक-युवतियों के के लिए जीवनसाथी चुनने का बेहतर मंच है हमारे समिति द्वारा एक छोटा सा प्...

रविशंकर वर्मा बने भाजयुमो बिलाईगढ़ मंडल के प्रभारी

Image
रविशंकर वर्मा बने भाजयुमो बिलाईगढ़ मंडल के प्रभारी  बलौदा बाजार :-- रविशंकर वर्मा बने भाजयुमो बिलाईगढ़ मंडल के प्रभारी सुहेला मंडल के सह प्रभारी रवान बलौदा बाजार,,, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कोषाध्यक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी सांसद सुनील सोनी जी सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले जी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक भाटापारा श्री शिवरतन शर्मा जी जिला संगठन प्रभारी श्री मोतीलाल चंद्रवंशी जी जिला संगठन सह प्रभारी श्री अशोक पांडेय जी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सनम जांगड़े जी युवा मोर्चा जिला प्रभारी श्री अंजय बघेल जी की सहमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री सुनील यदु ने भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल प्रभारी व स प्रभारी की घोषणा की जिसमें युवा मोर्चा के जिला के मंत्री उद्योग क्षेत्र के तेजतर्रार नेता संगठन के लिए समर्पित रविशंकर वर्मा को बिलाईगढ़ मंडल का प्रभारी और सुहेला मंडल सह प्रभारी नियुक्त किया है

नारी जागरण कार्यशाला गायत्री चेतना केंद्र पत्थलगांव में आज सैकड़ों महिलाओं के द्वारा संपन्न

Image
नारी जागरण कार्यशाला गायत्री चेतना केंद्र पत्थलगांव में आज सैकड़ों महिलाओं के द्वारा संपन्न  जशपुर :-- नारी जागरण कार्यशाला गायत्री चेतना केंद्र पत्थलगांव में आज सैकड़ों महिलाओं के द्वारा संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साधना आंदोलन, स्वास्थ्य सवंर्धन, पर्यावरण, स्वालम्बन, व्यसंन मुक्ति एवं कुरुति उन्मूलन,के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया और कार्ययोजना बनाकर गांव गांव जाकर नारियों के उत्थान के लिए गोष्टी (दिप यज्ञ) किया जाए!और आज गायत्री चेतना केंद्र पत्थलगांव में नारी जागरण कार्यशाला संपन्न किया गया अंत मे भोजन प्रसाद सभी को दिया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री पवन अग्रवाल पत्थलगांव श्री डीआर चौहान श्री रत्नाकर खूंटियां गनेस्वर बेहरा,महेश यादव घरजियाबथान तोरेन्द्र यादव इंजको अंजनी नामदेव,रवि खूंटियां, जशपुर से नारी जागरण कार्यक्रम में हुलिका पाठक निद्रावती चौहान, निरंजना श्रीवाश महिलाओं में जिला प्रभारी श्रीमति पार्वती चौहान,विकासखंड प्रभारी पत्थलगांव श्रीमति सुमित्रा भगत एवं अपर्णा नामदेव सोनिया गुप्ता माधुरी यादव जानकी तारा बेहर...

जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती ने किया लीपीक कॊ निलम्बित ,,,शासकीय दस्तवेज मे छेडछाड का है मामला,,

Image
जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती ने किया लीपीक कॊ निलम्बित ,,,शासकीय दस्तवेज मे छेडछाड का है मामला,, सक्ती ( डभरा) :-- श्यामलाल सौमित्र निवासी  कोटमी व्हाया चन्द्रपुर , जिला जांजगीर - चाम्पा का शिकायत पत्र दिनांक 15.फरवरी.2022 को इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है , जिसमें श्री जागेश्वर मैत्री प्रधान पाठक , शास . प्राथ . रामभांठा के सर्विसबुक के जाति वाले कालम में कागज चिपकाकर मौवार जाति दर्ज करने एवं श्री पोखराज मैत्री प्रधान पाठक , शास . प्राथ . शाला बोहारडीह के जाति वाले कालम में जाति दर्ज नहीं करने तथा सर्विसबुक में कागज चिपकाना , कांट - छांट करना एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है एवं संदेह पैदा करता है ।श्री सालिकराम पटेल लेखापाल कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डभरा को प्रकरण की जानकारी होते हुए भी अनापत्ति प्रमाण पत्र / न मांग न घटना , न जांच के संबंध में प्रकरण प्रस्तुत करने की शिकायत सही पाये जाने पर श्री पटेल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था । अतः  सालिकराम पटेल लेखापाल कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डभरा , शैक्षणिक . जिला सक्ती , वि.ख. डभ...

जशपुर में खेलो इंडिया के तहत हॉकी ट्रेनिग सेंटर श्रीमती आरती सिंह ने की सराहना, छग के इन जिलों को मिली सौगात, SAI ने जारी की सूची

Image
जशपुर में खेलो इंडिया के तहत हॉकी ट्रेनिग सेंटर श्रीमती आरती सिंह ने की सराहना, छग के इन जिलों को मिली सौगात, SAI ने जारी की सूची जिला संवाददाता हरि जायसवाल की रिपोर्ट : - जशपुर:-- छग के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया ( SAI ) ने देशभर में खोले जा रहे खेलो इंडिया ( Khelo India ) सेंटर के लिए चयनित प्रशिक्षण केंद्रों की सूची जारी की गई। इस सूची में जशपुर में हॉकी ट्रेनिंग सेंटर एन्ड यूथ वेलफेयर का खेलो इंडिया सेंटर भी शामिल है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव बीजापुर सरगुजा गरियाबंद एवं नारायणपुर में भी सेंटर खोले जाने की अनुमति मिली है इन प्रशिक्षण केंद्रों का सीधा मूल्यांकन साई करेगा।  जसपुर जिले में हाकी ट्रेनिंग सेंटर एंड यूथ वेलफेयर सेंटर की अनुमति मिलने पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह ने खेल मंत्रालय का आभार जताया है उन्होंने कहा कि इससे जिले की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, श्रीमती सिंह ने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से जिले में उभरते ...