Posts

कवर्धा:- विश्व मलेरिया दिवस पर अनेकों जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।

Image
कवर्धा:- विश्व मलेरिया दिवस पर अनेकों जागरुकता  कार्यक्रम  का आयोजन। कवर्धा:-- नगर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन.सी.सी इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ . बी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में विश्व मलेरिया दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेटस एवं छात्र - छात्राओं द्वारा मलेरिया से संबंधित पोस्टर , स्लोगन आदि बनाए गए मलेरिया से सम्बंधित जन जागरूता हेतु मलेरिया के मच्छर के पनपने के कारणों बचाव एवं रोकथाम की जानकारी साक्षा की गई । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ . बी . एस . चौहान द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने आसपास पर्याप्त स्वच्छता रखने की बात कही गई । चूँकि ग्रीष्मकालीन मौसम होने से घरों में कूलर इत्यादि में पानो भरा जाता है जो कि मच्छरों को पनपने का अवसर होता है । इसलिए समय - समय पर साफ सफाई की आवश्यकता पड़ती है । उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एस . के . मेहर , डॉ . ऋचा मिश्रा , डॉ . दीप्ति जॉगड़े , एस . के . मेहर , प्रो . मुकेश कामले , नरेन्द्र कुलमित्र , एन.सी.सी. प्रभारो श्रीमती मंजूदेवी कोचे , भानूप्रताप सिं...

रूद्राक्ष रथ यात्रा -सारंगढ़ अंचल में बांटे जाएंगे रूद्राक्ष, धर्म जागरण समन्वय रायगढ़ विभाग ने किया रुद्राक्ष यात्रा आयोजन समिति सारंगढ़ का हुआ गठन

Image
रूद्राक्ष रथ  यात्रा  - सारंगढ़ अंचल  में बांटे जाएंगे रूद्राक्ष, धर्म जागरण समन्वय रायगढ़ विभाग ने किया रुद्राक्ष यात्रा आयोजन समिति सारंगढ़ का  हुआ गठन  कोसीर :--- सारंगढ़ अंचल  में रुद्राक्ष यात्रा निकालकर निःशुल्क रूद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। सोमवार को यात्रा समिति की बैठक गायत्री मंदिर सारंगढ़ में सम्पन्न हुई। रुद्राक्ष यात्रा 2 जून 2022 को प्रातः 8 बजे से महानदी तट स्थित टीमरलगा शिवमंदिर से प्रारंभ होगी जो विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए 7 जून 2022 को शाम 5 बजे समलाई मंदिर, राजापारा सारंगढ़ में समाप्त होगी। यात्रा के उद्देश्य को लेकर समिति ने बताया कि सभी भेद मिटाकर हिंदू समाज को संगठित करने और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से यह यात्रा आयोजित की गई है। भगवान शिव के रूद्राक्ष को जो धारण करता है वह शिवमय हो जाता है और भगवान भोलेनाथ किसी में भेद नहीं करते हैं। उनके लिए सभी समान है, इसलिए यह रूद्राक्ष नि:शुल्क वितरित कर लोगों में धर्म के प्रति आस्था जगाने का मुख्य उद्देश्य है, ताकि समाज एकजुट हो और आपसी मतभेद भुलाकर हिंदू...

नेक पियर टीम के गहन निरीक्षण के पश्चात राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद द्वारा शोभा सिंह महाविद्यालय को मिला बी ग्रेड

Image
नेक पियर टीम के गहन निरीक्षण के पश्चात राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद द्वारा शोभा सिंह महाविद्यालय को मिला बी ग्रेड पत्थलगांव ( जशपुर):-- शासन द्वारा महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को विशेष प्राथमिकता दी जाती रही है। इसी तारतम्य में ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव का  दिनांक 21 व 22 अप्रैल को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( नैक) पियर टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।टीम में कॉमर्स के प्रोफेसर एवं बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ.एच.के. सिंह चेयर पर्सन ,रसायन शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. एन. एन. दास, उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर समन्वयक,एवं राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर डॉॅ.टी.एम. जोसेफ केरला यूनिवर्सिटी सदस्य के रूप में रहे।निरीक्षण के दौरान प्राचार्य महोदय व सभी विभाग प्रमुखों का बारी बारी से पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन हुआ इसके पश्चात पियर टीम द्वारा सभी विभागों, प्रयोगशाला,ग्रंथालय,जिम्नेशियम एन एस एस,एन सी सी,व कार्यालय का भौतिक निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र- छात्राओं व वर्तमान  विद्यार्थियों से भी परिचर्चा की गई। नैक के शेड्यूल क...

दाऊ सोनी अपने घर लौटा अपने परिवार से मिकर आंख भर आये परिवार में खुशी लौटी ,,,लौट के बुद्धू घर को आये !

Image
दाऊ सोनी अपने घर लौटा अपने परिवार से मिकर आंख भर आये परिवार में खुशी लौटी ,,,लौट के बुद्धू घर को आये ! ------------ 17 साल से लापता जिस सदस्य को मान लिया था कि दुनिया में नहीं है, पुलिस ने उसे आखिर जिंदा ढूंढ निकाला तो परिजनों को यकीन नहीं हुआ, सामने देख बह निकले खुशी के आंसू कोसीर अपने गांव पहुंचा तो परिवार के लोग गले मिकर रो पड़े परिवार में अपने बीच दाऊ को पाकर खुशी का पल देखने को मिला क्या है पूरी कहानी ,,,,  वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे  कोसीर :-- सुनने में भले ही यह किसी फिल्म की कहानी की तरह लग रहा होगा पर यह रायगढ़ जिले के  कोसीर गांव में रहने वाले सोनी परिवार की सच्ची कहानी है। गांव में रहने वाला दाऊ सोनी 29 साल की उम्र में गरीबी की वजह से घर छोड़कर चला गया था। एम ए करने वाले इस युवा को परिवार की माली हालत रास नहीं आ रहा था।गरीबी के चलते आए दिन ताना मारा करते थे जो वह बर्दास्त न कर सका । और 2005 में दाऊ सोनी घर से यह कह कर निकला कि वह खूब पैसा कमा कर वापस घर लौटेगा । 17 साल बीत गए पर कमाई उतनी नहीं हुई थी कि वह घ...

कवर्धा:- निर्दोष विद्युत संविदाकर्मियों पर लाठी चार्ज कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैय्या उजागर -सुनील केशरवानी

Image
कवर्धा:- निर्दोष विद्युत संविदाकर्मियों पर लाठी चार्ज कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैय्या उजागर -सुनील केशरवानी संसद में प्रधानमंत्री मोदी को सहिष्णुता का पाठ  पढ़ाने वाले राहुल गांधी, सहिष्णुता का थोड़ी पाठ मुख्यमंत्री बघेल को भी पढ़ाते तो निर्दोष विद्युत कर्मी लाठी नहीं खाते - सुनील केशरवानी विद्युत संविदा कर्मियों पर लाठी चार्ज, लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास कवर्धा:-- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने 44 दिनों से अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके धरना प्रदर्शन करने वाले संविदा विद्युतकर्मचारियों पर पुलिस के द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा संविदा विद्युत कर्मियों पर लाठीचार्ज और उनको जेल भेजने की घटना से कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया उजागर हो गया है। निर्दोष संविदा कर्मचारियों पर लाठी बरसाने की जितना भी निंदा की जाए कम है। सरकार के द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में जो वादा किया गया था वह तो पूरा नहीं कर रही है बल्कि उल्टे उनके आंदोलन को बलपूर्वक कुचलने का काम कर रही है उनके साथ अन्य...

मोटर साइकिल डिस्काउंट में दिलाने तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर देने का ठगी करने वाले फरार आरोपीयों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

Image
मोटर साइकिल डिस्काउंट में दिलाने तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर देने का ठगी करने वाले फरार आरोपीयों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, जशपुर:--- मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी अताउल खान निवासी धरमजयगढ़ एवं अन्य 07 लोगों के द्वारा दिए शिकायत आवेदन पर जांच उपरांत ठगी का अपराध पाए जाने से दिनांक 19.08.2021 को धारा 420, 34 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी अताउल खान उम्र 28 साल निवासी धरमजयगढ़, संजय भोय उम्र 29 वर्ष निवासी कोडकल खजरी, पंकज लकड़ा उम्र 30 साल निवासी तमनार, महेंद्र साव उम्र 29 वर्ष निवासी धरमजयगढ़, सुरेंद्र पैंकरा उम्र 29 साल निवासी लैलूंगा, धनंजय राम उम्र 19 वर्ष निवासी गुतुरमा, अमिताभ निवासी बतौली, विकास सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी अंबिकापुर का आरोपीगण भोज प्रसाद यादव एवं दिनेश कुमार यादव से विगत 01 वर्ष पूर्व से जान पहचान हुई थी। उक्त दोनों आरोपीगणों द्वारा इन 8 व्यक्तियों से यह कहा गया कि दो पहिया वाहन खरीदने पर वाहन का पैसा तुरंत देने पर रुपये 5000 /- डिस्काउंट में एवं एक माह में गाड़ी लेने पर रुपये 10,000 /- से 15,000 /- रुपये डिस्का...

कवर्धा:- पी.जी.कॉलेज कवर्धा में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया

Image
कवर्धा:- पी.जी.कॉलेज कवर्धा में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया  कवर्धा:-- आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा आज दिनांक 22 अप्रेल, 2022 को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर Invest In our Planet Theme  पर पोस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अध्धिकारीगण, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस.चौहान ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ.ऋचा मिश्रा आई.क्यू.ए.सी. को-आर्डिनेटर द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाने उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् प्राचार्य महोदय द्वारा धरती की सूरक्षा में मानव की भूमिका एवं पौधे लगाये जाने हेतु सभी से अपील की। तत्पश्चात् डॉ.सुनिता जाखड़ द्वारा विद्यार्थियों को अपने जन्म दिवस पर पौधारोपण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में एन.सी.सी. प्रभारी अधिकारी श्रीमती मंजू देवी कोचे एवं श्री नरेन्द्र कुमार कुलमित्र द्वारा पौधारोपण हेतु शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात् सुश्री क...