Posts

स्वर्गीय श्री विद्याधर ग्राम गौटिया कि धर्मपत्नी स्व .नंदकुमारी बेहरा को विनम्र श्रद्धांजलि

Image
स्वर्गीय  श्री विद्याधर ग्राम गौटिया कि धर्मपत्नी  स्व .नंदकुमारी बेहरा को विनम्र श्रद्धांजलि  छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन जिलाध्यक्ष जशपुर हरि जायसवाल कि ओर से आज दिनांक 30 जून 2022 को जिला जशपुर निवासी स्वर्गीय  श्री विद्याधर ग्राम गौटिया कि धर्मपत्नी  स्व .नंदकुमारी बेहरा की मृत्यु हो गयी है इनकी उम्र 93 वर्ष थी ,पाकरगांव की ग्राम गौटिया की धर्मपत्नी थी ,,, दिवंगत आत्मा कॊ प्रभु अपने चरणो मे स्थान दें,,, विनम्र श्रद्धांजलि  छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन जिलाध्यक्ष जशपुर हरि जायसवाल कि ओर से

लोक शिक्षण संचनालय के उपसंचालक ने स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल डभरा का किया औचक निरीक्षण

Image
लोक शिक्षण संचनालय के उपसंचालक ने  स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल डभरा का किया औचक निरीक्षण डभरा:-- स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा का औचक निरीक्षण रायपुर लोक शिक्षण संचालनालय के उप-संचालक आशुतोष चावरे , जिला शिक्षा अधिकारी  बी एल  खरे  APO  राकेश अग्रवाल औचक निरिक्षण करने स्वामी आत्मा नंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल डभरा पहुंचे  1बजे विद्यालय पहुंचे जहां क्लास में बच्चों से बात कर पढ़ाई के बारे में कुछ सच किया जिसमें बच्चों की विषय-वाइस अध्यापन की जानकारी ली पाठ्यक्रम के अनुसार पूर्णता की जानकारी , टेस्ट की जानकारी तथा स्कूल स्टाफ के साथ बैठक लेकर शिक्षा की गुणवत्ता के दिशा निर्देश दिया गया पाठ्यक्रम का ब्लू प्रिंट , बच्चों के लिए विशेष कैरियर गाइडेंस देने को कहा गया वही प्राचार्य  हेमचरण पटेल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बच्चों के बीच कम्पीटिशन भावना डेवलप कर वार्षिक परीक्षा की तैयारी अभी से करने तथा टाॅप-10 में बच्चों को लाने हेतु सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए,,

छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया भूपेश बघेल स्वयं जिले में मौजूद वहीं पत्थलगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रबंधन नियमों को दरकिनार कर ले रहा छात्रों की परीक्षा आखिर कब लगेगी लगाम ??

Image
छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया भूपेश बघेल स्वयं जिले में मौजूद वहीं पत्थलगांव स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रबंधन नियमों को दरकिनार कर ले रहा छात्रों की परीक्षा आखिर कब लगेगी लगाम ?? पत्थलगांव:-- स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रबंधन की हिटलर शाही बिना किसी लिखित आदेश के ले रहे परीक्षा पालक एवं छात्र हो रहे परेशान छतीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भुपेस बघेल के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक पत्थलगांव के स्वामि आत्मानन्द स्कूल प्रबंधन की मनमानी से पालक सहित छात्र पूरी तरह भयभीत हो रहे है। ताजा मामला है पत्थलगांव के स्वामी आत्मानन्द स्कूल प्रबंधन का जिन्होंने बिना किसी सरकारी आदेश के मनमानी करते हुए रविवार के दिन जब छतीसगढ के मुखिया भुपेशबघेल स्वयं जशपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के दौरे कार्यक्रम में मौजूद है। पर ये स्कूल प्रबंधन है। कि मानने को नही तैयार रविवार के दिन अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पूर्व के पास किये छात्रों तक के परीक्षा ले ली गई जिस पर अध्ययनरत छात्रों के पालक सहित छात्रों काफी परेशान दिखे जबकि शासन के तरफ से किसी तरह की इस तरह की कोई परीक्षा लेने के कोई आदेश नही है। त...

छॉलीट्यूब अवॉर्ड सेरेमनी में मन ने जीता बेस्ट एक्टर और अनिकृति ने बेस्ट एक्ट्रेस,

Image
छॉलीट्यूब अवॉर्ड सेरेमनी में मन ने जीता बेस्ट एक्टर और अनिकृति ने बेस्ट एक्ट्रेस,  रायपुर:-- फिल्म जगत का सबसे बड़ा शो छॉलीट्यूब अवॉर्ड सेरेमनी 2022 का आयोजन दीन दयाल ऑडिटोरियम में हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जगत के सभी सितारों ने शिरकत की  यह आयोजन ऑर्बिट मीडिया ग्रुप द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेश के समस्त छत्तीसगढ़ी कलाकार, निर्माता, निर्देशक व गायक शामिल हुए। आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह ने ऑर्बिट मीडिया ग्रुप की सराहना करते हुए आयोजन को बहुत ही भव्य और मनमोहक कहा। आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर के सर्व प्रथम ऑर्बिट मीडिया ग्रुप के सी ई ओ ओमप्रकाश साहू ने सभी अथितियों और कलाकारों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम की जानकारी और उसके पीछे का उद्देश्य बताते हुए छत्तीसगढ़ी मोबाइल ऑडियो app लॉन्च करने की बात कही और साथ ही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म उद्योग के लिए मासिक पत्रिका की भी घोषणा की। साथ ही डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, नरेश पटेल , दीपक टंडन, जगजीत सिंह, लीना वर्मा, निखिल गुप्ता और फ़िल्म पी आर ओ दिलीप नामपलिवार का भी धन्यवाद किया जिनके अथक प्रयास से आयोजन सफल हुआ।  ...

पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने पर पति ने एक युवक को टांगिया से वार कर किया हत्या,,

Image
पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने पर पति ने एक युवक को टांगिया से वार कर किया हत्या पत्थलगांव :-- पत्थलगांव के चंदरपुर में पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को पति ने धारदार कुल्हाड़ी हथियार से गला पर वार कर मौत के घाट उतार दिया है । दरअसल यह पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के चंदरपुर गाँव का है जहाँ बीती रात को मृतक ने शराब के नशे में पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ कर रहा था जिसकी जानकारी आरोपी रामकुमार पैंकरा को लगी कि उसकी पत्नी के साथ मृतक मुकेश पैंकरा पिता नांगु राम पैंकरा नशे की हालत में उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी किया यह सुनते ही आरोपी पति आग बबूला हो गया और आरोपी रामकुमार कुल्हाड़ी लेकर मृतक मुकेश के घर पहुंचा । जहाँ मुकेश शराब के नशे में घर की आँगन में खाट पर सो रहा था एवं मृतक की माँ भी नीचे जमीन पर चटाई बिछा कर सो रही थी तभी आरोपी रामकुमार ने सोता देख मृतक मुकेश पैंकरा की गला पर टंगिया (कुल्हाड़ी) से वार कर दिया मृतक मुकेश का गला पूरी तरह से आधा कत गया और  मृतक मुकेश पैंकरा की मौके पर ही मौत हो गयी  आरोपी हत्या की घटना को अंजाम देकर सीधे सरपँच के पास ...

कोयला फैक्टी गली में तीन सुने घरों से लाखों की चोरी, एडिशनल एसपी कर रही जांच

Image
कोयला फैक्टी गली में तीन सुने घरों से लाखों की चोरी, एडिशनल एसपी कर रही जांच पत्थलगांव :-- पत्थलगांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने बारी बारी सूनसान पड़े 3 घरों को निशाना बनाते हुए घर मे रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए है। घटना लगभग 2 से 3 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार पत्थलगांव के कोयला फैक्ट्री गली में कुछ अज्ञात नकाबपोश चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने प्लास,पेंचकस,आरी जैसे औजार की मदद से घर के सामने का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए जहां उन्होंने अलमारी के लॉक को तोड़कर अंदर रखे जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फूटेज की मदद से चोरों तक पहुंचने में पुलिस जुट गई है। मिली जानकारी अनुसार देर रात कोयला फैक्ट्री गली के सचिन अग्रवाल , रमेश अग्रवाल एवं एवन इलेक्ट्रॉनिक के संचालक पवन अग्रवाल के यहां अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की नगदी के साथ सोने व चांदी के ज़ेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी पीड़ितों को रात में ही लग गई। एक ही मोहल्ले में एक के बाद...

राजा होता तो A/C मे बैठकर आदेश देता ,,यह तो गरीब का बेटा है तभी तो धुप मे खडा है ,,,

Image
राजा होता तो A/C मे बैठकर आदेश देता ,,यह तो गरीब का बेटा है तभी तो धुप मे खडा है ,,, राहुल को सकुशल निकालने के लिए दिन रात लगे रेस्क्यु टीम के साथ विधायक रामकुमार यादव ,,, मालखरौदा:- -राजा होता तो धूप में नहीं AC में होता .... नेता होता तो खाली भाषण देता लेकिन धन्य है चंद्रपुर की जनता जिन्होंने नेता नहीं बेटा चुना ... परिणाम यह कि आज आपके हर दुख सुख में 24 घंटे सिर्फ आपके लिए समर्पित हैं... मासूम राहुल पिछले 44 घंटे से बोरवेल में फंसा है जो सुरक्षित निकले जिसके लिए दुआ प्रार्थना का दौर जारी है जिला प्रशासन एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम के साथ प्रशासनिक अमला सुरक्षित निकालने पर जुटा हुआ है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं परिजनों से बात कर रहे हैं. वही चंद्रपुर विधायक बड़े भैया रामकुमार यादव RamKumar Yadav  जानकारी मिलने के बाद से घटनास्थल पर स्वयं मौजूद होकर पीड़ित परिवार एवं प्रशासन की हर संभव मदद कर रहे हैं और इस विपदा की घड़ी में उनके साथ होने से हौसला और बढ़ जाता ह...