Posts

कवर्धा:- (बिग ब्रेकिंग)राजाढार में ट्रक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर हादसे डेढ़ वर्ष के बच्चे की हुई मौके पर मौत 5 लोग गंभीर रूप से घायल

Image
कवर्धा:- (बिग ब्रेकिंग)राजाढार में ट्रक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर हादसे डेढ़ वर्ष के बच्चे की हुई मौके पर मौत 5 लोग गंभीर रूप से घायल कवर्धा(मनोज बंजारे):-- आपको बता दें कि बोड़ला ब्लॉक के चिल्फ़ी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 ग्राम राजाढार में ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गया  हादसे में डेढ़ वर्ष के बच्चे की मौके मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल है बताया जा जिसको डायल 112 और 108 की मदद से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है मिली जानकारी के अनुसार बता देगी कार कवर्धा से जबलपुर की ओर जा रहे थे और वही जबलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रहे ट्रक दोनों में भिड़ंत हो गई हादसे में डेढ़ वर्ष की बच्चे की मौके मौत हो गई और वही पांच लोग गंभीर बताई जा रही है जोकि डायल 112 और 108 की मदद से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में भर्ती कराया गया है।

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज डभरा इकाई की बैठक संपन्न,कार्यकारिणी गठन हेतु नामों का प्रस्ताव पारित

Image
चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज डभरा इकाई की बैठक संपन्न,कार्यकारिणी गठन हेतु नामों का प्रस्ताव पारित  डभरा:-- आज चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज डभरा इकाई के समस्त सदस्यों की बैठक आयोजित की गई जिसमें  चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल जी, प्रदेश मंत्री मनीष कथूरिया एवं सक्ती इकाई के अध्यक्ष विजय डालमिया जी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, सर्वप्रथम कार्यक्रम में भगवान हनुमान के चित्र में पूजा करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इसके पश्चात उपस्थित सदस्यों अतिथियों का डभरा के व्यापारियों के तरफ से स्वागत किया गया, नवगठित चेंबर ऑफ कॉमर्स डभरा इकाई के 36 सदस्यों का सदस्यता प्रमाण पत्र, रशीद एवं परिचय कार्ड अतिथियों के हाथों से प्रदाय किया गया।  उपस्थित अतिथियों ने चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के गतिविधियों के गतिविधियों के बारे में उपस्थित व्यापारियों को बताया गया साथ ही इससे जुड़ने के फायदे के बारे में चर्चा की गई।  इसके पश्चात चेंबर ऑफ कॉमर्स डभरा के पदाधिकारियों के लिएडभरा इकाई के लिए संरक्षक सदस्य श्री अशोक अग्रवाल जी,अरविंद देवां...

नाकेबंदी बैरिकेड तोड़कर भाग रहे गांजा तस्करों का पीछा कर पकड़ी पुलिस टीम, 93 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार……

Image
” नाकेबंदी बैरिकेड तोड़कर भाग रहे गांजा तस्करों का पीछा कर पकड़ी पुलिस टीम, 93 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…….  गांजा तस्करों पर साइबर सेल और लैलूंगा पुलिस की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्यवाही….  आरोपी के कब्जे से अवैध गांजा, S-Cross कार, विवो मोबाइल, कार के 2 फर्जी नंबर प्लेट जप्त…..               रायगढ़ :-- साइबर सेल रायगढ़ और लैलूंगा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुबह भोर में पुलिस के बैरिकेड की नाकेबंदी तोड़कर मारुति S-Cross कार में भाग रहे गांजा तस्कर को ग्राम कुपाकानी डामर प्लांट के पास पकड़ा गया है । आरोपी युवक के पास से 93 किलो गांजा, मारूति कार, मोबाइल और दो फर्जी कार के नंबर प्लेट कार से बरामद कर जप्त किया गया है।               विदित है कि ओडिशा से लैलूंगा के रास्ते गांजा तस्करों के अवैध गांजा परिवहन की सूचना पर लैलूंगा पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है । गांजा तस्करों के द्वारा इस रूट के इस्तेमाल को देखते हुए एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वा...

कवर्धा:-युवा कांग्रेस कवर्धा का राहुल गांधी जी के सम्मान में युवा द्वारा पोस्टर विमोचन

Image
कवर्धा:-युवा कांग्रेस कवर्धा का राहुल गांधी जी के सम्मान में युवा द्वारा पोस्टर विमोचन। कवर्धा (मनोज बंजारे):-- भारतीय युवा कांग्रेस कवर्धा द्वारा कवर्धा विधानसभा के ग्राम पंचायत पोंडी में "राहुल गांधी के सम्मान में - हम युवा मैदान में"कार्यक्रम किया गया।                              कैबिनेट मंत्री माननीय मो.अकबर ,छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा जी,सह प्रभारी  इकबाल ग्रेहवाल , प्रियंका सरसार जी,प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस  आकाश शर्मा जी,संभाग प्रभारी  मानस सुमन पांडे जी,सहप्रभारी  भावेश शुक्ला जी,जिला प्रभारी  चेतन भानुशाली जी,कवर्धा प्रभारी  प्रतीक यदु जी,जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस  चंद्रभान कोसले जी के मार्गदर्शन में किया गया।                     अध्यक्ष युवा कांग्रेस कवर्धा वाल्मिकी वर्मा के नेतृत्व में कबीरधाम जिले के कवर्धा विधानसभा के कार्यकर्ता द्वारा "राहुल गांधी जी के सम्मान में हम...

कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ली समीक्षा बैठक

Image
कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ली समीक्षा बैठक लक्ष्य बनाकर करें योजनाओ के क्रियान्वयन - कलेक्टर पन्ना      सक्ती, (18 अप्रैल 2023) :-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने लक्ष्य बनाकर सभी योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम मानव दिवस का जो लक्ष्य दिया गया है उसके मुताबिक प्राप्त करें। इस कार्य में किसी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसलिए सभी ग्राम पंचायतों में सामग्री एवं अभिशरण के कार्यों को करवायें। यह बात कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक लेकर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी से कही। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना इस वित्तीय वर्ष में जिले को जो लक्ष्य मिला है, उसको पूर्ण करने के लिए गांव में वृक्षारोपण, वर्मी कम्पोस्ट, चारागाह, नाली निर्माण के अलावा लाइन डिपार्टमेंट के साथ कन्व...

घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग रोकने के लिए जिला स्तरीय टीम द्वारा विभिन्न हॉटल एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की गई जाँच

Image
घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग रोकने के लिए जिला स्तरीय टीम द्वारा विभिन्न हॉटल एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की गई  जाँच        जांजगीर-चांपा( 12 अप्रैल 2023):-- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग रोकने के लिए जिला स्तर पर टीम गठित कर हॉटल एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सतत् जांच के निर्देश दिया है। इसी तारतम्य में आज घरेलू टीम द्वारा गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग के संबंध में खाद्य विभाग की टीम द्वारा कुल 08 प्रतिष्ठानों में जांच की गई। जिसमें से 03 प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग किया जाना पाया गया । घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाए जाने के कारण करणी भोजनालय चाम्पा से 03 नग, पराठा हाऊस जांजगीर से 02 नग एवं ओम स्वीट्स जांजगीर से 03 नग कुल 08 नग घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किया गया।

सांसद गोमती साय की पहल लाएगी रंग,जशपुर जिलेवासियों का वर्षो पुराना सपना होगा साकार,धरमजयगढ़ से पत्थलगांव होकर लोहरदगा रेल लाइन के अंतिम ड्रोन सर्वे के लिए केंद्रीय मंत्रालय ने जारी किया पत्र,,

Image
सांसद गोमती साय की पहल लाएगी रंग,जशपुर जिलेवासियों का वर्षो पुराना सपना होगा साकार,धरमजयगढ़ से पत्थलगांव होकर लोहरदगा रेल लाइन के अंतिम ड्रोन सर्वे के लिए केंद्रीय मंत्रालय ने जारी किया पत्र पत्थलगांव/जशपुर:-- - जशपुर जिलेवासियों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय की लगातार पहल से जिले की बहुप्रतीक्षित मांग रेल लाइन का सपना अब जल्द पूरा होने जा रहा है इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्रालय ने कलेक्टरों को पत्र जारी कर जल्द फाइनल ड्रोन सर्वे कराने में सहयोग करने को कहा है। जशपुर जिले में आवागमन हेतु सड़क की एकमात्र साधन है जिस हेतु जिले वासी लगातार वर्षों से रेल लाइन की मांग करते आ रहे हैं अब उनका सपना साकार होता नजर आ रहा है रायगढ़ लोकसभा के सांसद गोमती साय ने सांसद बनने के बाद से ही नेशनल हाईवे वह रेल लाइन का मुद्दा लगातार विभागीय मंत्रियों से मिलकर व संसद में उठाया है जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है नेशनल हाईवे का काम जो वर्षों से रुका हुआ था वह वर्तमान में जोर शोर से चालू है और अब केंद्रीय रेल मंत्रालय ने धर्मजयगढ़...