Posts

सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या !

Image
सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कीटनाशक खाकर  की आत्महत्या !  कवर्धा:-- कवर्धा. सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक रवि क्षत्रीय बोड़ला विकासखंड के शिक्षा विभाग में 6 साल से पदस्थ था. बुधवार शाम को अज्ञात कारण के चलते उसने कीटनाशक खाकर सुसाइड कर लिया. उसने जिला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल बोड़ला पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि ऐसा ही एक मामला और समाने आया है. जिसमें कवर्धा के ही जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने अपने सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कृष्ण कुमार साहू छठवीं बटालियन के जवान थे. जवान रात में सीईओ संदीप अग्रवाल के पास ड्यूटी में था.

कवर्धा(ब्रेकिंग):-जिला पंचायत CEO के सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, फोरेंसिक जांच जारी।

Image
कवर्धा(ब्रेकिंग):-जिला पंचायत CEO के सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, फोरेंसिक जांच जारी।  कवर्धा(मनोज बंजारे):-- जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने अपने सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कृष्ण कुमार साहू छठवीं बटालियन के जवान थे. जवान रात में सीईओ संदीप अग्रवाल के पास ड्यूटी में था. सूचना पर पुलिस जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के निवास पहुंची. मृतक जवान बिलासपुर जिले के सीपत का रहने वाला बताया जा रहा है. जो कि 1 साल से ड्यूटी पर तैनात था. वहीं दुर्ग से फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है. पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

कवर्धा( ब्रेकिंग)मर्डर का खुलासा :-- लड़की का ब्वॉय फ्रेंड ही निकला मां बेटी का हत्यारा। एसपी ऑफिस के सामने मकान में मिली माँ और बेटी की लाश का मामला। आरोपी ने क्यों दिया इस वारदात को अंजाम।

Image
कवर्धा( ब्रेकिंग)मर्डर का खुलासा :-- लड़की का ब्वॉय फ्रेंड ही निकला मां बेटी का हत्यारा। एसपी ऑफिस के सामने मकान में मिली माँ और बेटी की लाश का मामला। आरोपी ने क्यों दिया इस वारदात को अंजाम। कवर्धा( मनोज बंजारे):-- कवर्धा में एसपी ऑफिस के सामने कुछ ही दूरी पर मां बेटी का सड़ा हुआ खून से लथपथ शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने मृतका लड़की के ब्वॉय फ्रेंड को रायपुर से गिरफ्तार कर मर्डर का खुलासा किया है। मृतिका 3 बार पहले से ही शादी कर चुकी थी और यह 4थी शादी आरोपी ब्वॉयफ्रेंड के साथ करने के लिए उसपर दबाव बना रही थी। इसलिए उसके ब्वॉयफ्रेंड जिसका नाम पुलिस के द्वारा अश्वनी पांडे पिता शिव शंकर पांडे उम्र 40 और कीर्तिनगर बिलासपुर का निवासी बताया गया है। आरोपी के पास से पुलिस घर में लगे ताले की चाबी, मृतिका का स्कूटी और मृतिका का मोबाइल जप्त किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।

कवर्धा:-शासकीय पी जी महाविद्यालय कवर्धा में सी कॉस्ट द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक विषय पर दिनाँक 17 से 29 फ़रवरी तक भव्य आयोजन।

Image
कवर्धा:-शासकीय पी जी महाविद्यालय कवर्धा में सी कॉस्ट द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का  विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक विषय पर दिनाँक 17 से 29 फ़रवरी  तक भव्य आयोजन। कवर्धा:-- ( मनोज बंजारे)-आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में सी कॉस्ट द्वारा  प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह-2024 का दिनांक 17.02.2024 से प्राचार्य महोदय डॉ बी.एस.चौहान के निर्देषानुसार विविध गतिविधियों का आयोजन साईंस क्लब द्वारा सी-कोस्ट द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह काआयोजन-शीर्षक विकसित भारत के लिए स्वदेषी तकनीक विषय पर दिनांक 17.02.2024 से 29.02.2024 तक किया जा रहा है विज्ञान उत्सव के प्रथम दिवस में साईंटिफिक फिल्म की screening का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया जिसमें रोनोटिक्स Many means, Cybercrime: Fishing एवं आनलाईन सौपिंग फ्रॉड का आई.सी.टी./प्रोजेक्ट में प्रदर्षन किया गया। द्वितीय दिवस में Women in Science  विषय पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तृतीय द...

सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन सारंगढ़ में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे -श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े,

Image
सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन  सारंगढ़ में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे -श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जिला संवाददाता- लक्षण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़:-- सारंगढ जिला के पुष्पवाटिका  विहार में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय  आयोजन जिला के तत्वाधान में 11 फरवरी दिन रविवार समय 10:00 से शुभारंभ होगा छग गुरु घासीदास मिनिमाता सतनामी समाज समिति सारंगढ़ जिला के तत्वाधान में 11 फरवरी दिन   स्थान - पुष्पवाटिका सारंगढ़ कलेक्ट्रेट के सामने में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय भव्य सतनामी समाज का विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है । अजय कोसले ने बताया कि समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों अपने परिजन के साथ सम्मेलन स्थल में पहुंचकर पंजीयन के पश्चात अपना परिचय देंगे अग्रिम पंजीयन सभी विकासखण्ड एवं जिला   भी पंजीयन कार्यक्रम स्थल में किया जाएगा। सम्मेलन में विधवा विदुर परित्यकता व तलाकशुदा प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं। परिचय सम्मेलन से विवाह योग्य युवक युवतियों को एक मंच पर लाकर समय व खर्च की बचत करते हुए योग्य मनचाहा भावी जीवनसाथी चुनने तथा ताम झाम व ...

लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी, शक्ति वंदन अभियान के जरिए आधी आबादी को साधने की रणनीति..जिले के 12 क्लस्टर के महिलाए हुए सम्मानित

Image
लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी, शक्ति वंदन अभियान के जरिए आधी आबादी को साधने की रणनीति..जिले के 12 क्लस्टर के महिलाए हुए सम्मानित  जिला संवाददाता -लक्षण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़ :-- लोकसभा चुनाव कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है जिससे भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. संगठन के कई अभियानों के जरिए भाजपा अलग-अलग वर्गों को साधने में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी आधी आबादी यानी महिलाओं पर खास फोकस कर रही है. आधी आबादी को साधने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर शक्ति वंदन अभियान का आगाज किया गया है. इस अभियान मे एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला के तहत एक ओर जहां महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तो वहीं आत्मनिर्भर महिलाओं का सम्मान भी किया गया ,सारंगढ़ के साहू भवन मे महिलाओ को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने एवं पंचायत विकास कार्यों मे सहभागिता के लिए राज्य सरकार ने योजना से सम्बंधित कार्यों मे विहान आजीविका समूहों कि भूमिका तय कि है, जिससे आजीविका समूह से जुडी महिलाओ को भी इसका लाभ मिल सकेगा,संकुल संगठन स्तरीय के सदस्यों का क्...

विनायक एकेडमी मधाईभांठा मे पेरेंट्स वरशीप सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन.. बच्चों पालकों मे दिखा खासा उत्साह, छात्र छात्राए हुए सम्मानित,,

Image
विनायक एकेडमी मधाईभांठा मे पेरेंट्स वरशीप सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन.. बच्चों पालकों मे दिखा खासा उत्साह, छात्र छात्राए हुए सम्मानित (जिला संवाददाता- लक्षण  लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़ :-- सारंगढ़ जिले के विनायक एकेडेमी मधाईभांठा मे  आज मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप मे एक दिवसीय पेरेंट्स वरशीप सेलिब्रेशन मनाया गया जिसमे छात्र छात्राओं सहित सैकड़ो कि संख्या मे पालक गण उपस्तिथ रहे खास कर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  बच्चों को भारतीय सांस्कृतिक  एवं संस्कार देने के लिए स्कूल परिसर में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। इस दौरान सबसे पहले पालको को एवं छात्र छात्राओं एवं मुख्य अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया जिसमें बच्चों द्वारा भारतीय संस्कृति पर आधारित शानदार कार्यक्रम पेश किया। इस दौरान बच्चों ने पूजा की थाली सजाकर माता पिता को तिलक लगाकर पुष्प मालाएं अर्पित की और उनका मुंह मीठा करवा पूजन किया। माता पिता ने बच्चों को हृदय से लगाकर आशीर्वाद दिया। जिससे आज के मुख्य अतिथि कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़, उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ व विशिष्ट अतिथि नरेश चौहान...