प्रभात-फेरी के लिए रास्ते साफ करवाये पालिका: हरिरामानी
प्रभात-फेरी के लिए रास्ते साफ करवाये पालिका: हरिरामानी तिल्दा-नेवरा से ब्लाक संवाददाता अमजद खान नगर में गुरुनानक देव की जयंती का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विशाल स्तर पर सिंधी व सिक्ख समाज द्वारा मनाया जाता है। पूज्य सिंधी धर्मशाला में लगभग पखवाड़ा भर गुरु ग्रंथ साहब का पाठ और भजन-कीर्तन बड़े ही प्रेम भाव से होता है। इस परिप्रेक्ष्य में रोज सुबह 4 बजे सभी सिंधी समाज के वार्डों से होते हुए नगर भ्रमण करके रैली के रूप में गुरु की संगत पूज्य धर्मशाला पहुँचती है। गुरुनानक जयंती पर विशाल लंगर का आयोजन हर वर्ष की भाँति पूरे नगरवासियों के लिए किया गया है। इस अवसर पर सिंधी समाज के सक्रिय सदस्य व काँग्रेस के जिला महामंत्री विजय हरिरामानी ने लिखित रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती लेमीक्षा गुरु डहरिया से अपील की है कि नगर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। खासतौर पर प्रभात फेरी वाले मार्गों व वार्डों में कचरा उठाने व झाड़ू लगाने की निरंतर व्यवस्था की जाए। हरिरामानी ने कहा कि गुरु-पर्व व गुरुनानक जयंती की रैली व प्रभात फेरी में सफाई की परंपरा हमेशा से र...