Posts

प्रभात-फेरी के लिए रास्ते साफ करवाये पालिका: हरिरामानी

Image
प्रभात-फेरी के लिए रास्ते साफ करवाये पालिका: हरिरामानी तिल्दा-नेवरा से ब्लाक संवाददाता अमजद खान  नगर में गुरुनानक देव की जयंती का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विशाल स्तर पर सिंधी व सिक्ख समाज द्वारा मनाया जाता है। पूज्य सिंधी धर्मशाला में लगभग पखवाड़ा भर गुरु ग्रंथ साहब का पाठ और भजन-कीर्तन बड़े ही प्रेम भाव से होता है। इस परिप्रेक्ष्य में रोज सुबह 4 बजे सभी सिंधी समाज के वार्डों से होते हुए नगर भ्रमण करके रैली के रूप में गुरु की संगत पूज्य धर्मशाला पहुँचती है। गुरुनानक जयंती पर विशाल लंगर का आयोजन हर वर्ष की भाँति पूरे नगरवासियों के लिए किया गया है। इस अवसर पर सिंधी समाज के सक्रिय सदस्य व काँग्रेस के जिला महामंत्री विजय हरिरामानी ने लिखित रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती लेमीक्षा गुरु डहरिया से अपील की है कि नगर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। खासतौर पर प्रभात फेरी वाले मार्गों व वार्डों में कचरा उठाने व झाड़ू लगाने की निरंतर व्यवस्था की जाए। हरिरामानी ने कहा कि गुरु-पर्व व गुरुनानक जयंती की रैली व प्रभात फेरी में सफाई की परंपरा हमेशा से र...

NSUI जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व मे राज्योत्सव के दौरान करंट से हुई शिक्षक की मौत की न्यायिक जाँच,की मांग !

Image
NSUI जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व मे राज्योत्सव के दौरान करंट से हुई शिक्षक की मौत की न्यायिक जाँच की मांग  जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,,! सारंगढ़ :-- NSUI जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व मे राज्योत्सव के दौरान करंट से हुई शिक्षक की मौत की न्यायिक जाँच,सारंगढ़ शहर एवं उसके आस पास के क्षेत्र हेतु एक नए एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के सम्बन्ध मे आज जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन शौपा एवं जल्द कार्यवाही की मांग की 5 नवंबर 2024 को राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान बैनर लगाते समय करंट की चपेट में आने से शिक्षक भगत पटेल जी का आकस्मिक निधन हो गया है जिसका आजतक कोई भी न्यायिक जाँच नहीं हुई है एवं आज तक जिला प्रशासन के द्वारा कोई जवाबदेही तय नहीं गई है और न हीं कोई मुआवजा राशि प्रदान की गई है एवं सारंगढ़ शहर में एम्बुलेंस की आभाव के कारण सारंगढ़ शहर एवं उसके आस पास के क्षेत्र में अगर कोई दुर्घटना घटित होती है तो समय पर मरीज हॉस्पिटल में नहीं पहुंच पाते है। सारंगढ़ शहर 108 112 के भरोसे चल रही है इन सब मुद्दों को लेकर  एनएसयूआई जिला अध्यक्ष एवं एनएसयूआई ने कलेक्टर के न...

विशेष पूर्वाभ्यास प्रतियोगिता डभरा जी.डी. अग्निवीर, पोलिस भर्ती 2024 में शामिल होने वाले महिला/पुरुष

Image
विशेष पूर्वाभ्यास प्रतियोगिता डभरा  डभरा:-- जी.डी. अग्निवीर, पोलिस भर्ती 2024 में शामिल होने वाले महिला/पुरुष अभ्यर्थीयों के लिये 100 मीटर,800 मीटर, लम्बी कूद, ऊँची कूद की विशेष पूर्वाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें प्रथम पुरस्कार 2500/रुपए एवं शील्ड,द्वितीय पुरस्कार 1500/रुपये एवं शील्ड,तृतीय पुरस्कार 1000/रुपये एवं शील्ड रखा गया है। प्रतियोगिता में क्षेत्र के अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में उत्साहवर्धन के लिये महिला/पुरुष के लिये अलग-अलग पुरस्कार रखा गया है। यह प्रतियोगिता डभरा से 4 km दूर रामभांठा खेल मैदान में 10.11.2024 दिन रविवार को रखा गया है जो सुबह 8:00 बजे से आरम्भ होगा। यह आयोजन *40 प्लस क्रिकेट टीम डभरा* द्वारा कराया जा रहा है.।

एक दिवसीय सीरत पाक कांफ्रेंस का भव्य आयोजन राजधानी दिल्ली में किया गया !

Image
एक दिवसीय सीरत पाक कांफ्रेंस का भव्य आयोजन राजधानी दिल्ली में किया गया  तिल्दा नेवरा से ब्लॉक संवाददाता  अमजद खान की रिपोर्ट  दिनांक 2 नवम्बर 2024 को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित सीरत कांफ्रेंस में पैगम्बर हजरत मोहम्मद (सललल्लाहु अलैहि वसल्लम) की सीरत-ए-तैय्यबा (जीवन-चरित्र) पर विचार-विमर्श किया गया। इस कांफ्रेंस में अब्दुल हैदर देश-विदेश के विद्वानों, धार्मिक नेताओं, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने पैगम्बर सल्लाहों अलैहे वसल्लम के जीवन, उनके संदेश और उनके आदर्शों पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें मानवीय मूल्यों, दया, भाईचारे, समानता और न्याय पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में पैगम्बर सल्लाहों अलैहे वसल्लम के जीवन के संदेश को फैलाना और उन्हें समाज में अमल में लाने का प्रयास करना था, ताकि समाज में आपसी सौहार्द और शांति कायम हो सके । अब्दुल हैदर अध्यक्ष ऑल इंडिया क़ौमी तंजीम छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष उन्होंने आगे कहा कि अपनी पूरी जिंदगी में नबी पाक ने कभी भी कही भी किसी इंसान के लिए बुरा नहीं सोचा जो नबी ...

सचिव व बीएलओ के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर मनमानी से मतदातासूची में नाम को बिना बताये मूल वार्ड से अन्य में स्थानानतरीत करने की हुई कलेक्टर से शिकायत बरमकेला:-

Image
सचिव व बीएलओ के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर मनमानी से मतदातासूची में नाम को बिना बताये मूल वार्ड से अन्य में स्थानानतरीत करने की हुई कलेक्टर से शिकायत  बरमकेला:- ग्राम पंचायत रानीडीह वि.ख. बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ के निवासीयों द्वारा कलेक्टर को आवेदन दिया गया है कि उनके पंचायत के सचिव व बी.एल.ओ. के द्वारा अपने पद का गलत उपयोग कर के मतदाताओं को बिना बताये उनके नाम को  मूल वार्ड से अन्य वार्ड मे स्थानानतरीत कर दीया गया है जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो मतदाताओं द्वारा उनको पूछा गया कि उनके नाम को मूल वार्ड से अन्य वार्ड में क्यो कर दीये तो वे बोले पहले जैसा था वह वैसा ही है हमलोग कुछ भी परिवर्तन नहीं किये है। किन्तु जब उनके द्वारा इसका प्रमाण दिया गया कि उनके नाम का स्थानातरण हुआ है तो सचिव व बी.एल.ओ के द्वारा  दिनाँक 26.10.2024 को कहा गया कि तुम लोग इसका दावा आपत्ति दिनाँक 24.10.2024 से 29.10.2024 को कर सकते हो इसके बात बी.एल.ओ के द्वारा हमारे दावा आपत्ति का फार्म दिनाँक 27.10.2024 से 29.10.2024 तक भरा गया एवं उसके द्वारा और कहा गया कि आप लोग दिनांक 29.10....

स्वामिनी वंदनीय महिला सहयोग फाउंडेशन द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया प्रथम वर्षगांठ

Image
स्वामिनी वंदनीय महिला सहयोग फाउंडेशन द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया प्रथम वर्षगांठ बिलासपुर:-- संस्था को पूरे 1 साल होने के अवसर पर प्रथम वर्षगांठ सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुमारी सोनाली मिश्रा( राज्य मिशन प्रबंधक ) मुंगेली जिला जनपद सदस्य श्रीमती अंबालिका साहू कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर होने में अपने शब्दों के माध्यम से कार्यक्रम के शोभा को बढ़ाएं जिसमें कुमारी सोनाली मिश्रा महिलाओं द्वारा हो रहे शोषण एवं परेशानियों का समाधान निराकरण एवं महिलाओं को सशक्त क्यों होना चाहिए इस विषय पर अपने शब्दों का संचार किये उपस्थित श्रीमती अंबालिका साहू द्वारा महिलाओं को घर गृहस्ती संभालते हुए स्वयं के लिए आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने का बढ़ावा देते हुए संबोधन किये उपस्थिति कार्यक्रम स्थल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं द्वारा किया जा रहा कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह के रूप में वर्षगांठ को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया उपस्थित कार्य स्थल में पदाधिकारी को सम्मान पत्र उनके मनोबल को बढ़ाया गया ! संस्थापक द्वारा प्रथम वर्षग...

मरीजों से दुर्व्यवहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसवानी का मामला, कलेक्टर एवं CMHO हुई शिकायत।

Image
मरीजों से दुर्व्यवहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसवानी का मामला, कलेक्टर एवं CMHO हुई शिकायत।  संवाददाता - अमन सोनी की रिपोर्ट ! कोरबा :-- स्वास्थ्य केंदों में पदस्थ कर्मचारी मरीजों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे है ताज़ा मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसवानी का है। ग्रामीण ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की है। मामला ग्राम फरसवानी का है जहां राकेश कुमार श्रीवास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपने बेटे के जन्म प्रमाण पत्र को सुधारवाने गए थे। जहां हॉस्पिटल में पदस्त संजय केशरवानी ने राकेश को एक घंटे इंतेज़ार करने को कहा। एक घंटे इंतजार करवाने के बाद कर्मचारी ने मरीज़ का काम करने से मना कर दिया। मरीज़ द्वारा काम के लिए कहने पर कर्मचारी द्वारा धौंस जमाना शुरु कर दिया गया और शिकायतकर्ता से दुर्व्यवहार करने लगा। मामले की शिकायत राकेश कुमार श्रीवास ने स्वास्थ्य मंत्री, जिला कलेक्टर सहित सीएमएचओ कार्यालय में की है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि हॉस्पिटल में कई कर्मचारी लंबे समय से पदस्त है जिनकी स्थानांतरण की आवश्यकता है। शिकायतकर्ता ने मामले की उचित जांच कर कार्यवा...