50लाख बीमा कवर के साथ अनुकम्पा नियुक्त की हो घोषणा-लैलुन भारद्वाज,,

50लाख बीमा कवर के साथ अनुकम्पा नियुक्त की हो घोषणा-लैलुन भारद्वाज,,
विशेष संवाददाता-  लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर:---छग क्रान्तिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलूंन कुमार भाराद्वाज व प्रदेश मीडिया प्रभारी व ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर जगजीवन प्रसाद जांगड़े ने छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व समस्त कलेक्टरों से व जांजगीर चाम्पा कलेक्टर यशवंत कुमार जी से मांग की कि इस वैश्विक महामारी कोविड 19 के रोकथाम व बचाव कार्य मे छग के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।हमे प्रसन्नता है,इस विषम परिस्थिति में हमारा योगदान समाज व देश हित मे लग रहे है।हम शासन- प्रशासन के साथ इस लड़ाई में साथ है परंतु दुःख के अवगत करना पड़ रहा है इस युद्ध मे हमारे शिक्षक साथी विगत 13/04/2020 से आज पर्यन्त तक प्रत्येक जिला  विकास खंडों के संकुलों में वेरियर,कोरेनताईन सेंटरों में,कांट्रेक्ट ट्रेसिंग,वेक्सिनेशन सेंटरों में ड्यूटी करते आ रहे है वैसे ही जैजैपुर ब्लॉक जिला जांजगीर चाम्पा में भी सभी शिक्षक कर्मचारी अपना ड्यूटी ईमानदारी से विगत 17 दिन से लगातार दिन,दोपहर,रात में करते आ रहे है जिससे कई साथियो को कोरोना से हारकर अपने परिवार को छोड़कर विदा हो गए तथा बहुत सारे साथी कोरोना से पीड़ित हो गए है पर दुःख इस बात की है कि बारी बारी ड्यूटी परिवर्तन न करने से शिक्षकों में भी भय मंडराने लगा है।जिस पर छग क्रान्तिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलूंन कुमार भाराद्वाज जी व ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर जगजीवन जांगड़े ने शिक्षकों की ड्यूटी क्रमशः परिवर्तन कर बारी बारी लगाकर ड्यूटी दौरान शिक्षकों के परिवार
 को समस्त नियमो को शिथिल कर दिवंगत परिवार को 50 लाख का बीमा कवर व अनुकम्पा नियुक्त तत्काल करने की मांग रखी है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!