रवान में लगा द्वितीय दिवस कोरोना जांच शिविर,,,
रवान में लगा द्वितीय दिवस कोरोना जांच शिविर,,,
बलौदा बाजार :---प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी के कर्मचारियों द्वारा कोरोना का डेंजर जोन बन चुका रवान में द्वितीय दिवस जांच शिविर का कैंप लगाया गया जिसमें 50 लोगों की जांच की गई 10 लोग पाजीटीव पाए गए 40 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई इससे ऐसा प्रतीत होता है की कोरोना की लहर से कंट्रोल रवान में हो रहा है उक्त अवसर पर डॉ मनोज चौहान लैब टेक्नीशियन है राजेश यादव ड्रेसर सरपंच विजय वर्मा उपसरपंच रोहित वर्मा पंच रविशंकर वर्मा राजा नेताम, चपरासी राकेश यादव उपस्थित थे
Comments
Post a Comment