रेडियो धूम 89.6 में अगले... *गेस्ट ऑफ द डे:--- होंगे नितेश शर्मा
रेडियो धूम 89.6 में अगले... *गेस्ट ऑफ द डे* होंगे नितेश शर्मा
श्रोताओं को देंगे बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं की तकनीकी जानकारी....
करीब एक घंटे के कार्यक्रम की हो चुकी है रिकार्डिंग....
10,11 व 12 नवंबर को सुबह 11.30 बजे से 12.30 तक एवं शाम 07 बजे रात 8 बजे तक होगा प्रसारण।
रायगढ़। शहर के युवा बैंकर तथा निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक नितेश शर्मा "'रेडियो धूम 89.6"' में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम गेस्ट ऑफ द डे' होंगे। इस कार्यक्रम में वे बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं की तकनीकी व अन्य बारीकियों की जानकारी देंगे। करीब एक घंटे तक प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में उनकी पसंद के गाने भी सुनाए जाएंगे। इस कार्यक्रम की पूरी रिकार्डिंग हो चुकी है। 10, 11 व 12 नवंबर को सुबह 11.30 से 12.30तक तथा शाम 7 बजे से रात 8 बजे तक आप आरजे राघव के साथ उनकी मजेदार बातचीत व सुमधुर गीत-संगीत का आनंद उठा सकेंगे।
श्री नितेश शर्मा इस कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि अभी तक आज के इस आधुनिक और डिजिटल युग में भी काफी तेजी से रेडियो श्रोताओं खासकर युवाओं के मनोरंजन के साथ ही जागरूकता का माध्यम बनता जा रहा है जिसे नया नाम भी दिया जा चुका है आजकल इसे इंफोटेनमेंट के नाम से बुलाया जा रहा है मोदी जी के कार्यक्रम मन की बात शुरू होने के बाद इसकी स्वीकार्यता और भी बढ़ गई है।
रेडियो धूम के द्वारा इसी तारतम्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की जा रही है जिसमे विभिन्न विषयों पर जनजागरुकता के लिए उस क्षेत्र की हस्तियों का साक्षात्कार लिया जायेगा जिससे श्रोताओं को सही जानकारी सहज उपलब्ध हो सकेगी।
वैसे तो रेडियो पर आना सबसे अलग ही अनुभव है और ये काफी रोमांचित कर देने वाला भी है, इस कार्यक्रम के प्रसारण का इंतजार मैं खुद कर रहा हूं ,यह मेरे लिए बिल्कुल नया था, खासकर रिकार्डिंग के दौरान 'रेडियो धूम 89.6' के स्टेशन हेड रमाशंकर शुक्ला, आरजे राघव के साथ आरजे पिया, आरजे विनी व आरजे अमिता के दोस्ताना व्यवहार ने उन्हें बिलकुल सहज कर दिया। इंजीनियर पवन दिव्यांशु मिश्रा का भी उन्हें खासा सहयोग मिला, जिसकी वजह से कार्यक्रम की रिकार्डिंग अच्छे से हो सकी और मेरे आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में होने वाले जोखिम और धोखाधड़ी से बचने हेतु डिजिटल फ्रॉड से बचने एवं बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक युवक-युवतियों को काफी मदद मिलेगी।
इसमें इस क्षेत्र की बारीकियां एवं उसमे आने वाली चुनौतियों के साथ इस क्षेत्र में हो रहे नए-नए प्रयोग के बारे में जानकारी मिल सकेगी। आरजे राघव के साथ उन्होंने अब तक अपने सारे अनुभवों को इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के समक्ष रखने का प्रयास किया है, जिससे काफी कुछ लाभ उन्हें इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने में मिलेगा। बातचीत के दौरान श्रोता गण बीच-बीच में सुमधुर फिल्मी गाने का भी आनंद मनोरंजन के लिए उठा सकेंगे।
इस कार्यक्रम का प्रसारण तीन दिनों तक 10, 11 व 12 नवंबर को प्रातः 11.30से 12.30 एवम् शाम 7 बजे से रात 8 बजे तक किया जाएगा।
जिससे कि जो श्रोता पहले, दूसरे दिन यदि चूक जाते हैं,तो अगले दिन वे इस कार्यक्रम का आनंद उठा सकें। उन्होंने रेडियो धूम 89.6 में 'गेस्ट ऑफ द डे' के लिए मौका देने व सहयोग के लिए रेडियो धूम 89.6 की पूरी टीम को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
Comments
Post a Comment