Posts

Showing posts from January, 2023

कमिश्नर ने नंदौरखुर्द गौठान में रीपा के तहत चल रहे कार्यो की प्रशंसा की ,,कमिश्नर ने नंदौरखुर्द गौठान का किया निरीक्षण

Image
कमिश्नर ने नंदौरखुर्द गौठान में रीपा के तहत चल रहे कार्यो की प्रशंसा की कमिश्नर ने नंदौरखुर्द गौठान का किया निरीक्षण      सक्ती, (30 जनवरी 2023):-- बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय सक्ती और नंदौरखुर्द गौठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने नंदौरखुर्द गौठान में रीपा योजना के तहत चल रहे कायों का प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रीपा योजना से युवा, महिला व ग्रामीण आत्मनिर्भर होकर अपनी अर्थिक स्थिति को सुधारेंगे। कमिश्नर ने गौठान में मुर्गी शेड, तालाब और मल्टी एक्टिविटी का निरीक्षण किया गौठान में महिला संस्था समूह की आय बढ़ाने मल्टी एक्टिविटी के क्रियान्वयन की कलेक्टर ने प्रशंसा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होने स्व सहायता समूह की आय में वृद्धि के मद्देनजर गौठान में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं पशुओं के लिए छाएं की व्यवस्था हो सके, इसके लिए  गौठान में छायादार पौधों का रोपण करने और उसकी सुरक्षा, संवर्धन करने के लिए दिए। गौठान में बन रहे अचार को देखा और कहा इसकी शुद्धता का आगे...

कवर्धा:--कवर्धा सतनामी समाज की बेटी ने बढ़ाया अंडर 19 वर्ल्ड कप में समाज व जिला प्रदेश का मान।

Image
कवर्धा-कवर्धा सतनामी समाज की बेटी ने बढ़ाया अंडर 19 वर्ल्ड कप में समाज व जिला प्रदेश का मान। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- अंडर 19 महिला क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में आयोजित हुआ,जिसमें कवर्धा की बेटी आकांशा सत्यवंशी जो कि राज्यसभा सांसद भूषण लाल जांगड़े की बेटी नातिन है,उनके पिता श्याम सत्यवंशी जो कि पेसे से एक इंजीनियर है,माता आशूलता सत्यवंशी। आकांक्षा महिला क्रिकेट टीम की सदस्य है,निरन्त 4 वर्षो से अपने सेवा दे रही है आकांशा सीनियर टीम का भी हिस्सा रही है,वे एक फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका में टीम इंडिया के साथ जुड़ी है,और महिला क्रिकेट टीम इस वर्ष वर्ल्ड कप अपने नाम करने में सफल हुई,इस यह अब तक के प्रतियोगिता में पहली बार हुआ है कि वर्ल्ड कप भारत के नाम आया है। इसमें सबकी भूमिका सराहनीय है,इस अवसर पर परिवार जान के श्याम सत्यवंशी,संतन सत्यवंशी,देवसिंग सत्यवंशी सतनामी समाज व जिले तथा प्रदेश के सभी लोगो ने हर्ष व्यक्त लया।  इस अवसर पर उनके माता पिता और परिवार के लोगो मे अत्यंत ही खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि पर उनके माता पिता परिवार जन तथा समाज के जिला अध्यक्ष रा...

ओपन चैलेंज वॉलीबॉल प्रतियोगिता घरजियाबथान फाइनल पहुंची रायबरेली एवं उड़ीसा की टीम और रायबरेली की टीम ने 2–1 से जीत का खिताब विधायक पत्थलगांव के हाथों से हासिल किया

Image
ओपन चैलेंज वॉलीबॉल प्रतियोगिता घरजियाबथान फाइनल पहुंची रायबरेली एवं उड़ीसा की टीम  और रायबरेली की टीम ने 2–1 से जीत का खिताब विधायक पत्थलगांव के हाथों से हासिल किया जशपुर:-- घरजियाबथान 31 वां ओपन चैलेंज वॉलीबॉल प्रतियोगिता जिसमें लोकल 20 टीमों ने भाग लिया एवं पड़ोसी राज्य उड़ीसा जांजगीर-चांपा अंबिकापुर रायबरेली यूपी चौराआमा घरजियाबथान सुपर सिक्स में प्रवेश किया सेमीफाइनल में चांपा वर्सेस रायबरेली जिसमें रायबरेली की टीम विजई रही दूसरा सेमीफाइनल उड़ीसा वर्सेस अंबिकापुर के बीच खेला गया जिसमें अमरदीप उड़ीसा की टीम विजय रही प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुकार सिंह पत्थलगांव विधायक अध्यक्षता सुकृत सिंह विशिष्ट अतिथि आरती सिंह ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल  शेखर त्रिपाठी सुरेश अग्रवाल कुलविंदर सिंह भाटिया महेन्द्र अग्रवाल समिति के राजेश यादव जाकिर खान तैयब खान विकास बेहरा रेहान खान सैयद खान बसंत भगत हरिश्चंद्र संजय यादव सच्चिदानंद यादव रमजान खान राकेश अक्षरा रोहित यादव संतोष यादव बीडीसी बालेश्वर यादव सरपंच नंद कुमार कौशिक सचिव जोगिंदर ...

PM मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पत्थलगांव शहर मंडल के 10 स्कूलों में सम्पन्न..PM ने सिखाये परीक्षा से लेकर ज़िन्दगी जीने के गुर..छात्र छात्राओं से बढ़चढ़कर लिया हिस्सा,,

Image
PM मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पत्थलगांव शहर मंडल के 10 स्कूलों में सम्पन्न..PM ने सिखाये परीक्षा से लेकर ज़िन्दगी जीने के गुर..छात्र छात्राओं से बढ़चढ़कर लिया हिस्सा ( जिला संवाददाता - हरि जायसवाल की रिपोर्ट) पत्थलगांव:-- PM मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के आज छठवे संकरण में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्टूडेंट्स से 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में बातचीत की। दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में मोदी ने परीक्षा और जीवन में तनाव पर बच्चों के सवालों के जबाव दिए। 'एग्जाम में परिवार की निराशा से कैसे निपटूं' पर छात्रों को टिप्स दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा  कि कभी कभी होता है कि आलोचना करने वाला कौन है ये महत्वपूर्ण होता है। जो अपना है वे कहता है तो आप उसे सकारात्मक लेते हैं लेकिन जो आपको पसंद नहीं है वे कहता है तो आपको गुस्सा आता है। आलोचना करने वाले आदतन करते रहते हैं तो उसे एक बक्से में डाल दीजिए क्योंकि उनका इरादा कुछ और है।  स्मार्टली करें हार्डवर्क-पीएम पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि पहले काम को समझिए... हमें भी जिस चीज की जरूरत है उ...

स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा में विधायक रामकुमार यादव ने फहराया तिरंगा

Image
स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा में विधायक ने फहराया तिरंगा डभरा:--- 74 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डभरा में चंद्रपुर विधानसभा के विधायक  रामकुमार यादव  के द्वारा तिरंगा फहराया गया। उन्होंने देश के वीर शहीदों एवं महापुरुषों के योगदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलते हुए देश सेवा का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया । विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में जुंबा पीटी का भव्य प्रस्तुतीकरण दिया गया। विद्यालय में अध्ययनरत रहे भूतपूर्व होनहार छात्र शहीद अजीत सिंह सिदार श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए याद किया गया।  तत्पश्चात् वसंत पंचमी के अवसर पर मांँ सरस्वती जी का विधिवत पूजन- अर्चन, हवन किया गया, वर्ष भर के विभिन्न गतिविधियों में सहभागी रहे विद्यार्थियों को  प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्र कुमार पटेल ने किया एवं अतिथियों के प्रति आभार प्रकट प्राचार्य  हेमचरण पटेल के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में  विधायक  रामकुमार यादव ...

युवा कांग्रेस की "यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो" कार्यक्रम के तहत बंधापाली में बैठक हुई आयोजित

Image
युवा कांग्रेस की "यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो" कार्यक्रम के तहत बंधापाली में बैठक हुई आयोजित सारंगढ- सारंगढ के ग्राम बंधापाली में युवा कांग्रेस की बूथ स्तरीय बैठक हुई संपन्न हुई ।यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो में कई युवाओं ने ली सदस्यता ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार राजीव युवा मितान समन्वयक महेंद्र गुप्ता, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेयी, महासचिव रामेश्वर चन्द्रा, विधायक प्रतिनिधि बाबू स्वर्णकार, युवा कांग्रेस हेमन्त चन्द्रा,कांग्रेसी नेता रमेश पटेल , अशोक अग्रवाल,  बी के महेश , शिव निषाद, धनेश भारद्वाज,विजय सिदार व युवा कांग्रेस साथियों की उपस्थिति में हुई बैठक उक्त बैठक में कांग्रेस की नीति रीति के तहत प्रदेश कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुचा कर लोगो को लाभान्वित करना एवं युवाओ के माध्यम से बूथ जोड़ने की पहल की शुरुआत द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटकर पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है।

कवर्धा:-भलपहरी गिट्टी खदान बंद करने ग्रामीण एवं जोगी कांग्रेस ने ग्रामसभा का प्रस्ताव लेकर ज्ञापन सौंपा

Image
कवर्धा:-भलपहरी गिट्टी खदान बंद करने ग्रामीण एवं जोगी कांग्रेस ने ग्रामसभा का प्रस्ताव लेकर ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने कहा कि यदि खदान बंद नही होता है तो ग्रामीण आंदोलन के लिए होंगे मजबूर  कवर्धा(मनोज बंजारे ):-- बोड़ला ब्लॉक के भलपहरी में खदान को बंद कराने के लिए ग्रामीण एवं जोगी कांग्रेस ने ग्रामसभा का प्रस्ताव लेकर क्लेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने बताया कि खदान में अत्यधिक खनन से गांव में पानी की समस्या हो जाती है । गांव के बोर ,तालाब सुख जाते है गांव का वाटर लेवल कम हो गया है । पूर्व में ब्लॉस्ट की वजह से घर मे दरारें भी पड़ गयी थी । यदि खदान बंद नही किया गया तो भविष्य में पानी की समस्या सहित अन्य समस्याओं का सामना ग्रामीणों को करना पड़ेगा । ये सभी बातें मंत्री अकबर जी को बताया गया था जिन्होंने ग्रामसभा करके ,ग्रामसभा प्रस्ताव देने कहा था । अब उम्मीद है किसानों की ग्रामीणों की समस्या समझते हुए खदान बंद किया जाएगा ।यदि खदान बंद नही हुआ तो ग्रामीण आन्दोलन के लिए मजबूर होंगे ।ज्ञापन के दौरान रूपसिंह धुर्वे ,तुकाराम ,बजरहा ,रहीस यदु, मेलु ,गुनिराम ,देवें...

अंतरराष्ट्रीय दोहा संग्रह "भारत के अशोक चक्र विजेता" का लोकार्पण हिंदी भवन दिल्ली

Image
अंतरराष्ट्रीय दोहा संग्रह "भारत के अशोक चक्र विजेता" का लोकार्पण हिंदी भवन दिल्ली (देश विदेश के 140 दोहाकारों को  "काव्य श्री सम्मान" से अलंकृत किया जाएगा) अंतरराष्ट्रीय शब्द सृजन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय दोहा संग्रह भारत के अशोक चक्र विजेता का लोकार्पण दिल्ली के हिंदी भवन में 5 फरवरी 2023 को  किया जायेगा जिसमें देश विदेश के 140 साहित्यकारों को काव्य श्री सम्मान से अलंकृत किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि आगामी 5 फरवरी को दिल्ली के हिंदी भवन में आयोजित  होने  वाले इस भव्य लोकार्पण समारोह में भारत के विभिन्न प्रांतों से एवं अन्य देशों के लगभग 140 सहभागी साहित्यकार इस अवसर पर "काव्य श्री सम्मान" से अलंकृत किये जायेंगे। इसी श्रृंखला में सक्ती (छत्तीसगढ़) से इस ग्रन्थ के सहभागी दोहाकार संगीतज्ञ-श्याम कुमार चन्द्रा को "काव्य श्री सम्मान" से अलंकृत किया जाएगा जिन्होंने *भारत के अशोक चक्र विजेता- सुहास विस्वास* पर दोहे लिखे हैं।  हिंदी साहित्य के अछूते विषय भारत के अशोक चक्र विजेताओं पर ...

लाभप्रद लघु धान्य (मिलेट्स) फसलो की पैदावार में वृद्धि की ओर कदम बढ़ाता सक्ती जिला,

Image
लाभप्रद लघु धान्य (मिलेट्स) फसलो की पैदावार में वृद्धि की ओर कदम बढ़ाता सक्ती जिला, किसान धान के विकल्प के रूप में लगा रहे (मिलेट्स) फसल जिले में पहली बार रबी सीजन में लगाई जा रही रागी की फसल      सक्ती (24 जनवरी 2023):-- मिलेट्स (कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार एंव बाजरा) के पोषक मान लाभकारी गुणो एंव खाद्य सुरक्षा को दृष्टिगत करते हुए जनमानस में जागरुकता लाकर दैनिक आहार में शामिल करते हुए उत्पादन, उत्पादकता एंव विपणन को प्रोत्साहित करने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 (IYOM) घोषित किया गया है, जिसके तहत राज्य शासन द्वारा मिलेट फसल जैसे कोदो, कुटकी एंव रागी के फसल के क्षेत्र का विस्तार करने जोर दिया जा रहा है।  जिले में पहली बार रबी सीजन में रागी फसल वृहद क्षेत्र में लगाई जा रही है, जिले में लगभग 823 हेक्टेयर में किसान रागी को ग्रीष्मकालीन धान के विकल्प के रूप में लगा रहें है जिसमें विकास खण्ड सक्ती में 206 हे. विकासखण्ड मालखरौदा में 205 हे विकास खण्ड उभरा में 206 हे तथा विकास खण्ड जैजैपुर में 206 हेक्टेयर में रागी की खेती की जा...

सारंगढ़ में प्रदेश कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेमन का हारून खान व शाहजहां के नेतृत्व में हुवा भव्य स्वागत

Image
सारंगढ़ में प्रदेश कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेमन का हारून खान व शाहजहां के नेतृत्व में हुवा भव्य स्वागत आपका प्रेम ये स्वागत मेरे लिए स्मरणीय है - अमीन मेमन सारंगढ़ कांग्रेस हमेशा मजबूत रहा है और रहेगा भी - अरुण मालाकार आगामी चुनाव में प्रदेश में भूपेश की सरकार बनना तय - हारून खान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सब का धन्यवाद - शाहजहा खान    अमीन मेमन को सारंगढ़ अल्पसंख्यक विभाग ने केले से तौल कर किया इस्तेकबाल ( जिला संवाददाता- लक्षमण लहरे की रिपोर्ट)  सारंगढ़ बिलाईगढ़:-- जिला मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आमीन मेमन जी का प्रथम आगमन हुआ उनके साथ रायपुर से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव गुलजेब अहमद, अल्प संख्यक विभाग के रायगढ़ जिलाध्यक्ष मुब्बशिर खान वरिष्ठ कांग्रेसी सलीम नियारिया पूर्व सभापति ननि,प्रदेश कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख ताजिम,समीर खान, राकेश पांडेय का कांग्रेस नेताओं ने जगह-जगह दमदार ऐतिहासिक स्वागत किया। अल्पसंखयक के अध्यक्ष हारून खान एवं  शहर सचिव शाहजहां खान अकबर ने रायगढ़ रोड ...

कलेक्टर ने किया बालक छात्रावास कोटमी का औचक निरीक्षण

Image
कलेक्टर ने किया बालक छात्रावास कोटमी का औचक निरीक्षण सक्ती, :- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने डभरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटमी स्थित शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास की औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत देखी और पूरे छात्रावास परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक का नादारत होना और रजिस्टर कॉपी में बच्चों की नाम संख्या से बहुत कम संख्या में बच्चे मौजूद मिले जिस पर कलेक्टर नाराजगी जताई और कहा अधीक्षक क्यों नहीं आया किससे पूछ कर छुट्टी पर गया है इसकी जानकारी लेने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में विद्युत व्यवस्था, भोजन तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों के कमरों में बिस्तर व्यवस्था एवं रसोई का निरीक्षण किया और छात्रावास में रहकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों से भी मुलाकात की, उनसे चर्चा कर सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने छात्रों से छात्रावास में रहने, खाने और पढ़ने की सुविधाओं के बारे में भी पूछा। इस दौरान डभरा एसडीएम दि...

कलेक्टर ने किया बालक छात्रावास कोटमी का औचक निरीक्षण

Image
कलेक्टर ने किया बालक छात्रावास कोटमी का औचक निरीक्षण सक्ती, :- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने डभरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटमी स्थित शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास की औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत देखी और पूरे छात्रावास परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक का नादारत होना और रजिस्टर कॉपी में बच्चों की नाम संख्या से बहुत कम संख्या में बच्चे मौजूद मिले जिस पर कलेक्टर नाराजगी जताई और कहा अधीक्षक क्यों नहीं आया किससे पूछ कर छुट्टी पर गया है इसकी जानकारी लेने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में विद्युत व्यवस्था, भोजन तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों के कमरों में बिस्तर व्यवस्था एवं रसोई का निरीक्षण किया और छात्रावास में रहकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों से भी मुलाकात की, उनसे चर्चा कर सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने छात्रों से छात्रावास में रहने, खाने और पढ़ने की सुविधाओं के बारे में भी पूछा। इस दौरान डभरा एसडीएम दि...

स्वास्थ्य कर्मचारी मुख्यालय में रहें वर्ना होगी कार्यवाही - कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना

Image
स्वास्थ्य  कर्मचारी मुख्यालय में रहें वर्ना होगी कार्यवाही - कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना  सक्ती:-- इन दिनों सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना रोजाना सक्ती जिला अन्तर्गत शहरों, ग्रामों का दौरा कर रही हैं जहां कलेक्टर द्वारा हेल्थ सेंटर, आंगनबाड़ी केन्द्र,धान खरीदी केंद्र, उचित मूल्य दुकान,   ट्राइबल छात्रावास ,और स्कूलों का विजिट किया जा रहा है  दिनांक 20 जनवरी को कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना डभरा ब्लाक के दौरा में थी। जहां सबसे पहले उन्होंने  डभरा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरक्षण किया डभरा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपरेशन थियेटर संचालित करने हेतु आवश्यक पहल करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में  लैब जांच सुविधा , मरीजों को मिलने वाली दवा,  स्वास्थ्य  केंद्र  में उपलब्ध उपकरणों का जायजा लिया तथा केंद्र में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र का निरक्षण कर कुपोषित बच्चों और उनके माताओं  के खान पान  के संबंध में जानकारी ली कलेक्टर ने कोटमी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , किरारी स्थित उपस्वास्थ्य केंद...

शासन द्वारा चलाए जा रहे योजना से छत्तीसगढ़ मजदूर श्रमिको की मुसीबत बढ़ी, विधायक से लगाई गुहार

Image
शासन द्वारा चलाए जा रहे योजना से छत्तीसगढ़ मजदूर श्रमिको की मुसीबत बढ़ी, विधायक से लगाई गुहार सांरंगढ़:-- सारंगढ़ बिलाईगढ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाया जा रहा योजना छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लिए श्रम विभाग द्वारा विभिन्न प्रकारों के नियमों में बदलाव कर हितग्राहियों को लाभ देने से भाग रहे हैं हम बात कर रहे हैं मिनीमाता महतारी जतन योजना जिसमें हितग्राही को 20000 की राशि प्राप्त होती है लेकिन इस योजना में अभी पंजीयन में दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आना नियम प्रारंभ किया गया है,, जिससे हितग्राहियों को परेशानी हो रही है पंजीयन में विभिन्न प्रकार के संसोधन के लिए आवेदन करने पर आवेदन की जांच नहीं की जा रही तथा  लाभ हेतु 90 दिवस का प्रावधान रखा गया है इससे कुछ भी त्रुटि होने पर हितग्राही को लाभ नहीं दिया जा रहा एवं संशोधन आवेदन जांच नहीं की जा रही जिससे 90 दिवस होने पर हितग्राही को लाभ से वंचित होना  पड़ा है इसी समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ मजदूर संघ ने विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े को समस्या को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा और उनसे मजदूरों के हित के लिए इस योजना मे...

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठककलेक्टर पन्ना ने अपने स्कूल के समय का उदाहरण देते हुए सभी को प्रेरित किया

Image
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर पन्ना ने अपने स्कूल के समय का उदाहरण देते हुए सभी को प्रेरित किया सक्ती, (14 जनवरी 2023):- कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज सक्ती के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर पन्ना ने शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर करने के लिए अनेक विषयों पर बात की। उन्होंने हाल ही में जिले में स्कूलों की एक रिपोर्ट बनवाई थी, उक्त रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 130 हायर सेकेंड्री स्कूलों में आने वाले परीक्षा को लेकर चिंता जताई। लगभग 5-6 स्कूल ऐसे हैं जहां 90 प्रतिशत बच्चे पास होते हैं और इसके अलावा बहुत से स्कूल ऐसे हैं जहाँ का रिजल्ट 70 प्रतिशत से भी कम है। कुछ ऐसे भी स्कूल हैं जहाँ का रिजल्ट 30 प्रतिशत से भी कम है। कुछ स्कूल ऐसे भी है जहां का रिजल्ट बहुत ही निराशाजनक है। कलेक्टर पन्ना ने शिक्षा विभाग के सभी लोगों को कहा कि इसमें पुनर्विचार करने की आवश्यकता है, यह आज के समय में घोर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूलों में कोई ...