कमिश्नर ने नंदौरखुर्द गौठान में रीपा के तहत चल रहे कार्यो की प्रशंसा की ,,कमिश्नर ने नंदौरखुर्द गौठान का किया निरीक्षण
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjt9HXwzhEjZcrk9oMRtRVyQnSYX5VqOSEQzwt-tFjmmn7ns5nKCf7KB-mzIPQt6C0imzxLTYOezB6exGoDoGIoOQGQ_OJtu6OHqbrqofJkkufe3UgPXcXYTtSCZhyos5sPoz_HB-u-9VJg/s1600/1675172427328976-0.png)
कमिश्नर ने नंदौरखुर्द गौठान में रीपा के तहत चल रहे कार्यो की प्रशंसा की कमिश्नर ने नंदौरखुर्द गौठान का किया निरीक्षण सक्ती, (30 जनवरी 2023):-- बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय सक्ती और नंदौरखुर्द गौठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने नंदौरखुर्द गौठान में रीपा योजना के तहत चल रहे कायों का प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रीपा योजना से युवा, महिला व ग्रामीण आत्मनिर्भर होकर अपनी अर्थिक स्थिति को सुधारेंगे। कमिश्नर ने गौठान में मुर्गी शेड, तालाब और मल्टी एक्टिविटी का निरीक्षण किया गौठान में महिला संस्था समूह की आय बढ़ाने मल्टी एक्टिविटी के क्रियान्वयन की कलेक्टर ने प्रशंसा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होने स्व सहायता समूह की आय में वृद्धि के मद्देनजर गौठान में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं पशुओं के लिए छाएं की व्यवस्था हो सके, इसके लिए गौठान में छायादार पौधों का रोपण करने और उसकी सुरक्षा, संवर्धन करने के लिए दिए। गौठान में बन रहे अचार को देखा और कहा इसकी शुद्धता का आगे...