लूट की घटना करने वाले 03 आरोपी व 01 अपचारी बालक गिरफ्तार,,,

लूट की घटना करने वाले 03 आरोपी व 01 अपचारी बालक गिरफ्तार

लूट की रकम से  1 लाख 73 हजार रुपए व नया स्पेलन्डर बरामद किया

लाल बाइक को काला टेप चिपकाकर बनाया काला

जिला संवाददाता- हरि जायसवाल की रिपोर्ट,,,

पत्थलगांव :-- पत्थलगांव शहर में दूकान से घर लौट रहे स्कूटी सवार व्यापारी राहुल अग्रवाल के साथ 4 लाख 80 हजार की लूट  की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी राशि जब्त की हैं। गौरतलब हैं कि 10 फ़रवरी की रात स्कूटी सवार किराना के थोक व्यापारी राहुल अग्रवाल के साथ फिल्मी स्टाईल मे लूटेरो ने चलती पल्सर बाईक से चलती स्कूटी सवार व्यापारी से रूपयो से भरा बैग ले उड़े थे। पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिलते ही लूटेरो की पतासाजी मे जुट गई थी।आखिरकार इस बहुचर्चित लूट के मामले में पत्थलगांव पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बताया की आरोपियों से 01 लाख 73 हजार नगद एवं 03 मोटर सायकल, बैग व जैकेट बरामद हुआ है। उक्त घटना क्रम में श्रीराम गोपाल गर्ग (आई.पी.एस.) पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा, श्री डी. रविशंकर (आई.पी.एस.) पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों के पता तलाश हेतु सभी पहलुओं को सूक्ष्मता से अवलोकन करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया जिस पर दौरान विवेचना के पत्थलगांव नगर के कई सी. सी.टी.व्ही फूटेज खंगाले गये जिसमें प्रार्थी के द्वारा बताये हुए काला रंग का पल्सर सामने बैठा हुआ आरोपी सफेद रंग हुड़ी जैकेट एवं पीछे बैठा आरोपी काला रंग का जैकेट पहना हुआ था जो पत्थलगाँव से पालीडीह, शिवपुर, गाला कि ओर जाना पता चला। प्रकरण में मुखबीरों को सक्रीय किये जाने के पश्चात मुखबीर सूचना मिली कि भानू यादव निवासी गाला पूर्व में लूट, डकैती एवं जाली नोट जैसे गंभीर प्रकरणों में जेल जा चुका है एवं इसके अन्य साथी भी इसी प्रकार के गंभीर अपराध में जेल जा चुके है जिस पर संदेही आरोपी भानू यादव उम्र 33 वर्ष निवासी इन्द्रानगर गाला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो 02 लाख 90 हजार रू० अपने साथी कलेश्वर यादव निवासी महेशपुर टांगरपानी थाना बागबहार, पुनेश्वर खुटिया सा० कदमढोढ़ी थाना कापू एवं अन्य एक अपचारी बालक के साथ लूट करना स्वीकार किये। घटना दिनांक को कलेश्वर यादव एवं अन्य एक अपचारी बालक ने मुख्य आरोपी भानू यादव के काला लाल रंग के पल्सर मोटर सायकल में लाल रंग को छिपाने के लिए काला रंग का टेप चिपकाये जिससे वाहन की पहचान न की जा सके और रेकी हेतु भानु यादव एवं पुनेश्वर खुटिया कलेश्वर यादव के एचएफ डिलक्स मोटर सायकल में रेकी किये,जानकारी के मुताबिक राहुल अग्रवाल लगभग 09 बजे रात में जैसे ही अपने दुकान बंद कर स्कूटी वाहन से घर निकलने लगा उसी समय भानू यादव एवं पुनेश्वर खुंटिया के द्वारा रैकी किया गया जैसे ही राहुल अग्रवाल दुकान से निकला तब पीछे से कलेश्वर यादव व अन्य एक अपचारी बालक उक्त पल्सर मोटर से तेजी से आये और राहुल अग्रवाल के पास रखे विमल गुटका का बैग जिसमें पैसा रखा था को छिन कर पालीडीह, गाला के जंगल में जाकर छिप गये जहाँ पर चारों आरोपी तथा अपचारी बालक द्वारा 02 लाख 90 हजार रू० कुल रकम बैग में होना बताये जिसको 65-65 हजार रू० चारों के द्वारा बँटवारा किया गया एवं 20 हजार रू० भानू यादव के द्वारा अलग से रखा गया एवं 10 हजार रू० कलेश्वर यादव के द्वारा अलग से अपने पास रखा गया।
आरोपी भानु यादव को बंटवारा में मिले रकम 85 हजार में से 40 हजार रू० खर्च करना बताया तथा 45 हजार रू० को आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर सोल्ड मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपी कलेश्वर यादव को बंटवारा में मिले रकम 75 हजार में से 22 हजार रू० खर्च करना बताया तथा 53 हजार रू० को आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त एचएफ डिलक्स सोल्ड मोटर सायकल को तथा घटना समय पहने काला रंग का जैकेट को जप्त किया गया है। आरोपी पुनेश्वर खुंटिया को बंटवारा में मिले रकम 65 हजार में से 15 हजार रू० खर्च करना बताया तथा एक हिरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल फायनेस कराया है को तथा शेष बचे 35 हजार रू० को आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया है। अपचारी बालक को बंटवारा में मिले रकम 65 हजार में से 25 हजार रु० खर्च करना बताया तथा 40 हजार रू० को अपचारी बालक के पेश करने पर जप्त किया गया है। प्रकरण में कुल रकम 01 लाख 73 हजार रू० एवं लूट के रकम से खरीदे गये एक नया स्प्लेण्डर मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर व एचएफ डिलक्स मोटर सायकल व विमल गुटका का बैग बरामद किया गया है।आरोपी भानु यादव पिता तीखो यादव उम्र 33 वर्ष सा० गाला (इन्दानगर ) थाना पत्थलगाँव ,. कलेश्वर यादव पिता सुदर्शन यादव 31 वर्ष सा0 महेशपुर (टांगरपाली) थाना बागबहार, 03. पुनेश्वर खुटिया पिता जोगेश्वर खुंटिया उम्र 19 वर्ष सा० कदमढोढ़ी (जुनाडिह थाना कापू एवं अन्य एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है एवं न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 
इनकी भूमिका रही सराहनीय
उक्त समस्त कार्यवाही में पत्थलगांव निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि संतोष तिवारी, प्र०आर० प्रेमप्रकाश कुर्रे, इग्नासियुस एक्का आरक्षक अजय खेस, तुलसी रात्रे, पवन पैकरा, लव कुमार चौहान, कमलेश्वर वर्मा, भवानी कहरा, सुभाष नायक एवं विनोद साय का सक्रीय भूमिका रही। लूट का खुलासा में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पत्थलगांव पुलिस की टीम को  सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा नगद इनाम की घोषणा की गई है।
पाकरगांव में गौरी अग्रवाल के यहां हुए लूट में भी इन्हीं में से दो आरोपी भानु एवं कलेश्वर का नाम सामने आया है

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!