जशपुर ब्रेकिंग न्यूज:- खदान विस्फोट में एक बच्ची की हुई मौत सवालों के घेरे में प्रशासन
जशपुर ब्रेकिंग न्यूज:- खदान विस्फोट में एक बच्ची की हुई मौत सवालों के घेरे में प्रशासन
जशपुर:--अभी हाल में ही छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल मनाली नेचर महोत्सव में आ कर गए हैं जहां कुछ दिन ही गुजरे हैं एवं सुबे के मुखिया ने मयाली को राज्य में पर्यटन के लिए बहुत बड़ा केंद्र बनाने की बात कही थी लेकिन उनके जाने के बाद ही वही आज ताजा मामला जो इस प्रकार है कि केश्वरी बाई पिता नंदे राम निवासी ग्राम पंचायत खटँगा की पत्थर खदान मे हुए ब्लास्टिंग की वजह से मयाली नेचर पार्क के पास मौत हो गयी खदान मे हुआ विस्फोट इतना जबरदस्त था की एक किलोमीटर दूर स्थित पार्क के पास बच्ची के उपर गिरे पत्थर ने बच्ची का पुरा सिर खोल दिया अभी परसों ही मुख्यमंत्री मयाली आकर गये हैँ
खदान मे होने वाले ब्लास्टिंग की वजह से विश्व क सबसे बड़े मधेश्वर महादेव पर्वत के उपर भी दरार आने लगी है मयाली गुफा का मुंहाना यूँ भी बंद होने के कगार पर है
Comments
Post a Comment