पत्रकार सुरक्षा विधेयक कॊ मिली मंजूरी,,छत्तीसगढ़ सरकार को दिया पत्रकारो ने धन्यवाद,,
पत्रकार सुरक्षा विधेयक कॊ मिली मंजूरी,,छत्तीसगढ़ सरकार को दिया पत्रकारो ने धन्यवाद,,
जशपुर:--छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष माननीय नंदकुमार बघेल (पिता श्री मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी)के अथक प्रयास एवं छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के पदाधिकारी गण व सदस्यों के लगनशील के चलते पत्रकार सुरक्षा विधेयक को मंजूरी मिली है । गौरतलब हो कि पत्रकार सुरक्षा विधेयक को लेकर छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन लगातार शासन से संपर्क में लगे हुए थे परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन का मेहनत रंग लाया ,और पत्रकार सुरक्षा विधेयक को मंजूरी मिली । जिसके लिए छत्तीसगढ मीडिया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जशपुर ने हरि शंकर जायसवाल ने मुख्य मंत्री को आभार व्यक्त किया है
जिलाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन
जिला अध्यक्ष जशपुर
Comments
Post a Comment