रविशंकर वर्मा बने बलौदा बाजार भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष
रविशंकर वर्मा बने बलौदा बाजार भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष
रवान बलौदा बाजार,,:-- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरुण साव जी, भाजपा प्रदेश कोर कमेटी सदस्य माननीय गौरीशंकर अग्रवाल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाटापारा विधायक माननीय शिवरतन शर्मा जी ,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े जी, एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो माननीय रवि भगत जी, संभाग प्रभारी युवा मोर्चा श्री रोहित माहेश्वरी जी ,जिला प्रभारी युवा मोर्चा श्री विकास मित्तल जी, की सहमति एवं मार्गदर्शन से भाजयुमो के जिला अध्यक्ष सुनील यदु द्वारा विश्वास जताते हुए ग्राम पंचायत रवान के पंच बलौदाबाजार ग्रामीण मंडल के विभिन्न दायित्वो मे रहे तेजतर्रार युवाओं के चहेता संगठन के प्रति लगन सिलता जिसकी भाव से जगती है युवाओं के बीच शब्दों की बाण से आपसी तालमेल बनाकर चलने वाले भाई रविशंकर वर्मा को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला के उपाध्यक्ष नवीन दायित्व मिलने पर उसके शुभचिंतक स्थानी ग्रामवासी क्षेत्रवासियों ने दी बधाई,,,
Comments
Post a Comment