Posts

Showing posts from June, 2023

दो क्यून्टल मादक पदार्थ गांजा लेकर जाते दो लोग गिरफ्तार,, महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही,,

Image
दो क्यून्टल मादक पदार्थ गांजा लेकर जाते दो लोग गिरफ्तार,, महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही,,  पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ गांजा पर महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही।  वर्ष 2023 में छत्तीसगढ में महासमुन्द जिले द्वारा प्रदेश में सर्वाधिक गांजा के प्रकरणों में कार्यवाही।  वर्ष 2023 में अब 58 प्रकरणों में 110 आरोपीयों को गिरफ्तार करते हुये कुल 11 करोड 02 लाख रूपये का 4408 किलोग्राम गांजा एवं लगभग 02 करोड कीमत के 53 वाहन किया जा चुका है जप्त।  अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही लगातार  जारी।   जायलो कार में गुप्त चैम्बर एवं डिक्की से 200 पैकेट में 200 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा ;कीमती 50,00,000 रुपयेंद्ध की तस्करी करते 02  अन्तर्राज्जीय आरोपी गिरफतार ।  पुलिस को चकमा देने के लिये सीट के नीचे गुप्त चैम्बर में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा।   महासमुन्द :-- छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा क...

जनदर्शन में कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताने दूर-दूर के गांव से पहुंच रहे ग्रामीणजन

Image
जनदर्शन में कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताने दूर-दूर के गांव से पहुंच रहे ग्रामीण जनदर्शन में आज कुल 26 आवेदन हुए प्राप्त           सक्ती (28 जून 2023) :-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर-दूर के गांवों से आने वाले आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकासखंडों के दूर-दराज गांव से ग्रामीण अपनी समस्याएं कलेक्टर को बताने के लिए पहुंचते हैं। आज जनदर्शन में कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए।      आज जनदर्शन में सक्ती विकासखंड के ग्राम असौंदा निवासी सरस्वती बरेठ ने कोविड 19 सें मृत परिजन के लिए सहायता राशि प्रदान करने के सम्बंध में आवेदन लेकर पहुंचेे। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबधित अधिकारी को बुलाकर आवश्यक जानकारी लेते हुए जल्द-से-जल्द सहायता राशि दिलाए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार टोहीलाडीह (नवापाराखुर्द ) निवासी ग्रामीण पानी की समस्या लेकर पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को वस्तुस्थिति की जानकारी जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दि...

सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्राम रामटेक में सैंकड़ों किसानो को नही मिल रहा सम्मान निधि का राशि- हरिनाथ खुंटे

Image
सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्राम रामटेक में सैंकड़ों किसानो को नही मिल रहा सम्मान निधि का राशि- हरिनाथ खुंटे (जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट) सारंगढ़:-- भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ के युवा नेता हरिनाथ खुंटे का विधानसभा चुनाव के दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों जनसम्पर्क आरम्भ कर दिया है। ग्राम रामटेक में किसान चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत पहुँचे भाजपा नेता हरिनाथ खुंटे ने किसानो को नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल की योजना के साथ हाई साथ राज्य में भाजपा सरकार के पंद्रह साल में किए गए सफल योजनाओं को बताया, इस दौरान ग्राम के किसानो ने भाजपा नेता को वर्तमान में किसान सम्मान निधि योजना के विषय बताया कि यह के किसानो को विगत कई माह से इस योजना का लाभ नही मिला है, जिसको  लेकर भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री हरिनाथ खुंटे ने स्थानीय अधिकारियों से फ़ोन पर चर्चा कर यथाशीघ्र इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा नेता ने बताया कि हमने पहले भी कृषि विभाग के अधिकारियों को इस परेशानी से अवगत कराया है, ग्राम रामटेक के समस्या से भी उनको अवगत करा दिया गया है, अग...

कवर्धा।ठेकेदारों से वसूली के आरोप में श्रम पदाधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

Image
कवर्धा।ठेकेदारों से वसूली के आरोप में श्रम पदाधिकारी  तत्काल प्रभाव से  निलंबित कवर्धा(मनोज बंजारे):-- छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के अपर सचिव राकेश साहू ने कबीरधाम जिले में पदस्थ श्रम पदाधिकारी शोएब कॉजी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित किया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि शोएब कॉजी, श्रम पदाधिकारी, कार्यालय श्रम पदाधिकारी जिला कबीरधाम के संबंध में कार्यालय कलेक्टर जिला कबीरधाम से प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार “ठेकेदारों को प्रतिभूति राशि वापस नहीं करने, लाइसेंस नवीनीकरण नहीं किए जाने एवं शासन की योजनाओं में अनुचित तरीके से लेन-देन किए जाने हेतु“ संबंधित अधिकारी को दोषी पाया गया। आदेश में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-(तीन) का उल्लंघन करने के फलस्वरूप शोएब काँजी, श्रम पदाधिकारी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम-1966 के नियम-9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित किया है। शोएब काँजी, श्रम पदाधिकारी के निलंबन फलस्वरूप इनका मुख्यालय श्रमायुक्त का...

खिलोरा निवासी कुमारी ज्योति वर्मा ने 12वीं में 91% अंक प्राप्त किए

Image
खिलोरा निवासी कुमारी ज्योति वर्मा ने 12वीं में 91% अंक प्राप्त किए तिल्दा नेवरा से अमजद खान की रिपोर्ट,, इस प्रतिभाशाली छात्रा कुमारी ज्योति वर्मा को विज्ञान की आगे की पढ़ाई के लिए विज्ञान महाविद्यालय रायपुर और भाटापारा महाविद्यालय दोनों में प्रवेश प्राप्त हो गया है आज प्रयोग सेवा संस्थान सासा होली तिल्दा में एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रमुख गांधीवादी विचारक श्री राज गोपाल जी के कर कमलों से कुमारी ज्योति वर्मा को ₹50000 की सहायता राशि आगे की पढ़ाई के लिए प्रदान की गई इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री वीरेश ठाकुर और एकता परिषद के देश भर से आए अनेक साथी उपस्थित रहे एकता परिषद की ओर से इस प्रतिभाशाली छात्रा को शाल ओढ़ाकर उसका सम्मान भी किया गया सेवा सुगंधाम संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में इस बिटिया को पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने सम्मानित किया आगे की पढ़ाई में बिटिया के पलकों की असमर्थता को देखते हुए पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने यह सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि इस बिटिया की आगे की...

अमेरिकी दौरा व्यक्तिगत मोदीजी का या भारत का प्रतिनिधित्वकर्ता प्रधानमंत्री जी का--राईस किंग खूंटे

Image
अमेरिकी दौरा व्यक्तिगत मोदीजी का या भारत का प्रतिनिधित्वकर्ता प्रधानमंत्री जी का--राईस किंग खूंटे प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष राईस किंग खूंटे ने कहा कि अमेरिका ने भारत के प्रधानमंत्री को राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया था,न कि व्यक्तिगत रूप से नरेंद्र मोदी को। इक्कीस तोपों की सलामी भारत के प्रधानमंत्री को दी गई थी, न कि व्यक्तिगत तौर पर नरेंद्र मोदी को। रात्रिभोज का आयोजन भारत के प्रधानमंत्री के लिए किया गया था,न कि किसी व्यक्ति के रूप में नरेंद्र मोदी के लिए। राईस किंग ने आगे कहा कि अमेरिका द्वारा भारत के प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने के पीछे एक ही कारण है जिसे हमें समझने की जरूरत है,ऐसा इसलिए नहीं है कि अमेरिका भारत को अपना बड़ा दोस्त मानता है, बल्कि उसकी बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था के कारण अमेरिका को अपने हथियार बेचने की जरूरत है।अमेरिका ने भारत के प्रधानमंत्री को केवल कई ट्रिलियन डॉलर के हथियार सौदे के लिए आमंत्रित किया था। चाहे भारत के प्रधानमंत्री मोदी हों या कोई और इन परिस्थितियों में, किसी अन्य देश के प्रधानमंत्री को भी अपना काम बनाने के लि...

अमित शाह का छत्तीसगढ़ आना, कांग्रेस के लिए शुभ :- पप्पू अली

Image
अमित शाह का छत्तीसगढ़ आना, कांग्रेस के लिए शुभ :- पप्पू अली जिला संवाददाता- अमजदखान की रिपोर्ट तिल्दा नेवरा:--- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गुरूवार को अपने दुर्ग दौरे के दौरान दिए गए कांग्रेस को उखाड़ फेकने,सहित अन्य बयानों पर पलटवार करते हुए भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस फेडरेशन (इंटक) कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने कहा है कि 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाटन सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में सभा आयोजित किया था जिसमें उन्होंने अबकी बार 65 पार का नारा दिया था लेकिन भाजपा 15 सीट पार नहीं कर पाया था और कांग्रेस ने 65 सीट पार करते हुवे 68 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज किया था अब आगामी कुछ माह मे फिर विधानसभा चुनाव आने वाला है तो अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं की छोटी मोटी सभा आयोजित कर अब छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की बात कर रहे है लेकिन सच्चाई तो यह है कि अमित शाह छत्तीसगढ़ आ कर जो भी बोलते है उनका विपरीत असर छत्तीसगढ़ मे दिखाई देता हैं इसका साफ मतलब है कि छत्तीसगढ़ अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतुत्व में पहले से और...

उद्योग स्थापना को लेकर ग्रामीणों में फूटा घोर आक्रोश ‌‌‌‌: उद्योग के खिलाफ मंच पर लगे नारे ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌

Image
उद्योग स्थापना को लेकर ग्रामीणों में फूटा घोर आक्रोश  ‌‌‌‌: उद्योग के खिलाफ मंच पर लगे नारे ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ अमजद खान / ब्यूरो चीफ  तिल्दा-नेवरा :-- उद्योग स्थापना को लेकर ग्रामीणों के बीच भारी गहमागहमी देखी गई ‌। ग्रामीणों ने उद्योग प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों को झांसा में लेकर  जनसुनवाई में उद्योग के समर्थन में खड़ा किया गया  था जबकि वही ग्रामीणों में उद्योग स्थापना को लेकर विपरीत परिस्थितियां देखा जा रही है । गौरतलब हो कि रायपुर जिला तिल्दा विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत गैतरा मे श्री बाबा वैद्यनाथ इस्पात संयंत्र स्थापना को लेकर पर्यावरण जनसुनवाई आहूत किया गया था ।उक्त जनसुनवाई में उद्योग स्थापना को लेकर ग्रामीणों ने भारी विरोध मुखर किया । ग्रामीणों ने उद्योग प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि है कि सुनियोजित तरीके से कुछ लोगों को उद्योग के समर्थन में खड़ा कर समर्थन की हवा दिया जा रहा था ,इसी बीच प्रभावित ग्रामवासियों ने उद्योग तंत्र के खिलाफ नारेबाजी करते हुए  जनसुनवाई का भारी  विरोध किया है  । ग्रा...

क्लोज़अप का विज्ञापन करने वाले एजेन्सी ने भाजपा नेता हरिनाथ खुंटे से माँगा माफ़ी

Image
क्लोज़अप का विज्ञापन करने वाले एजेन्सी ने भाजपा नेता हरिनाथ खुंटे से माँगा माफ़ी सारंगढ़:--  भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ के युवा नेता हरिनाथ खुंटे के वॉल पेंटिंग पर क्लोज़अप का ऐड चिपकाना हिन्दुस्तान यूनीलिवर मल्टीनेशन कम्पनी के विज्ञापन करने वाले एजेन्सी बिनसार एडवरटाईजिंग एंड मेनेजिंग प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी को भारी पड़ गया। बताओ दे की सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रचार करने के लिए युवा नेता हरिनाथ खुंटे ने कमल छाप तथा नरेंद्र मोदी जी के साथ पार्टी का प्रचार प्रसार करने के मंशा से लाखों रुपय खर्च करके वॉल पेंटिंग करवाया है जिस पर हिंदुस्तान यूनीलिवर के क्लोज़अप का विज्ञापन करने वाले उत्तरप्रदेश के एजेन्सी ने उक्त वॉल पेंटिंग पर क्लोज़अप का विज्ञापन चिपका दिया था, जैसे ही यह घटना सारंगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं को पता चला उन्होंने इस कृत्य के लिए विरोध करना शुरू कर दिया, विरोध का आवाज़ उत्तरप्रदेश से मुंबई तक पहुँच गया जहां पर कम्पनी के अधिकारियों ने भाजपा नेता हरिनाथ खुंटे से सम्पर्क स्थापित करने का कोशिस किया। लखनऊ उत्तरप्रदेश के विज्ञापन एजेन्सी न...

आत्मानन्द के दो छात्र क्षेत्रीय विधायक के साथ शैक्षणिक भ्रमण कर दिल्ली से वापस लौटे,,,प्रदेश के मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Image
आत्मानन्द के दो छात्र क्षेत्रीय विधायक के साथ शैक्षणिक भ्रमण  कर दिल्ली से वापस लौटे प्रदेश के मुख्यमंत्री  से की मुलाकात डभरा ,:-- चंद्रपुर विधानसभा से 150 मेधावी छात्र छात्राएं दिल्ली शैक्षणिक भ्रमण पर गए थे। जिसमें आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल डभरा से कक्षा बारहवीं से सरगम साहू , दसवीं से सागर पटेल व प्रधान पाठक मीनाक्षी डाहट भी शामिल थे। दिल्ली से वापसी के पश्चात विधायक रामकुमार यादव , विधायक प्रतिनिधि सुनील चंद्रा के साथ दिल्ली गए सभी छात्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास पर मुलाकात किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी छात्र छात्राओं को उनके शैक्षणिक उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भ्रमण से सम्बंधित सवाल किए। शैक्षणिक भ्रमण के लिए सभी बच्चों ने चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।बच्चों के लिए देश की राजधानी के ऐतिहासिक स्थल यूनिवर्सिटी एवं महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण रोमांचित करने वाली था। साथ ही इनमें से कई बच्चों ने पहली बार हवाई जहाज में यात्रा किया जो कि एक बहुत ही अभूतपूर्व  पल था। आत्मानंद स्कूल के प्...

क्लोजअप का विज्ञापन नेताओ के वॉल पेंटिंग पर, हिंदुस्तान यूनीलिवरकम्पनी को लेकर सारंगढ़ क्षेत्र में आक्रोश, हो सकता है क्लोज़अप का बहिष्कार

Image
क्लोजअप का विज्ञापन नेताओ के वॉल पेंटिंग पर, हिंदुस्तान यूनीलिवर कम्पनी को लेकर सारंगढ़ क्षेत्र में आक्रोश, हो सकता है क्लोज़अप का बहिष्कार जिला संवाददाता- लक्षण लहरे की रिपोर्ट,,  सारंगढ़:-- दोनो राष्ट्रीय पार्टीयो  नेताओ के वालपेंटिंग में क्लोजअप ने पोस्टर चिपका दिया, इस घटना ने क्षेत्र में भूचाल ला दिया है दोनो पार्टी भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता हिंदुस्तान यूनीलिवर कम्पनी से ख़ासे नाराज़ दिखे है कड़ा रुख़ अपनाय हुए है। इस घटना को देखकर ऐसा लग रहा जैसे नेताओ के चुनावी वालपेंटिंग को ढकने का ठेका क्लोजअप दंतमंजन प्रोडकेट के प्रचारक ने ले लिया है, जहा ना तो किसी की परमिशन  और ना ही कोई सूचना अपनी ही मन मर्जी प्रचार करने में लगे क्लोजअप का जबरन नेताओ के ही दीवाल लेखन में टार्गेट करके चिपकाया गया है। प्रोडक्ट प्रचार के लिए एडवाटाइजिंग  विभाग है हम बात कर रहे है सारंगढ़ जिले की जहा कई राजनीति पार्टियों के चर्चित नेताओ ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वालपेंटिग कराया है जिसको क्लोजअप के विज्ञापन ke लिए हिंदुस्तान यूनीलिवर कं...

टीकाराम सारथी को मिला शिकसा चिन्हारी और दानवीर सम्मान

Image
टीकाराम सारथी को मिला शिकसा चिन्हारी और दानवीर सम्मान      शिक्षक कला व साहित्य अकादमी (शिकसा) छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 13 जून 2023 को एस.डी.पैलेस जांजगीर में आयोजित राज्य स्तरीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन व सम्मान समारोह में शिक्षा,कलाजगत और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए   टीकाराम सारथी राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक, लोक कलाकार, समाजसेवी व प्राचार्य  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली डभरा को आमंत्रित अतिथियों के द्वारा शिकसा चिन्हारी एवं शिकसा दानवीर सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया । शिकसा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय संसदीय सचिव छ.ग.शासन, अध्यक्षता-राजेश्री महन्त डॉ. रामसुंदर दास जी अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छ.ग शासन, अति विशिष्ट अतिथि रामकुमार पटेल अध्यक्ष राज्य शाकंभरी बोर्ड छ.ग. शासन, विशिष्ट अतिथि- रत्नावली कौशल सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग.शासन, रवि पांडेय प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, महन्त कुमार शर्मा "हरि भक्त" महासचिव सृजन साहित्य समिति कोरबा व कुसुम प्रजापति समाजसेवी की गरिमामयी उप...

NEET(UG) 2022-23 में सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर, चन्द्रपुर के छः विद्यार्थियों का चयन

Image
NEET(UG) 2022-23 में सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर, चन्द्रपुर के छः विद्यार्थियों का  चयन चन्द्रपुर डभरा:-- NEET(UG) 2022-23 में सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर, चन्द्रपुर के छः विद्यार्थियों का  चयन हुआ है। विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं में से शुभम पटेल ने 720 में से 605 अंक, हेमा नायक 580 अंक, कविता पटेल 578 अंक, रानु अग्रवाल 570 अंक, अंजली पटेल 550 तथा चन्द्रेश कुमार साहू ने 535 अंक प्राप्त कर नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यार्थियों के चयन से प्रसन्न होकर विद्यालय के प्राचार्य श्री राम कृष्ण पण्डा , अध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्रवाल एवं संचालक मनोज अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, वंशिता अग्रवाल तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने चयनित विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के एक साथ छः विद्यार्थियों का नीट में चयन होना विद्यालय में होने वाले शिक्षा की गुणवत्ता एवं कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के अथक प्रयास का परिणाम है। बहुत ही कम समय में सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर चन्द्रपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में सक्ती जिले में अपनी अलग पहचान बना रखी है...

महानदी पर निर्मित कलमा बैराज के सभी गेट 16 जून से खुले रहेंगे

Image
महानदी पर निर्मित कलमा बैराज के सभी गेट 16 जून से खुले रहेंगे बैराज के ऊपर और नीचे महानदी में मछली पकडऩा, फसल लगाना एवं नहाने के लिए सख्त मनाही           सक्ती (15 जून 2023):-- जल संसाधन संभाग रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता से प्राप्त जानकारी अनुसार महानदी पर निर्मित कलमा बैराज के सभी गेट 16 जून 2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक खुले रहेंगे। जिससे बाढ़ में बैराज के नीचे महानदी में जल बहाव की मात्रा अचानक अत्यधिक बढ़ सकती है। बैराज के ऊपर और नीचे महानदी में मछली पकडऩा, फसल लगाना एवं नहाना इत्यादि सख्त मना है। उक्त सूचना का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति किसी प्रकार की हानि होने पर स्वयं जिम्मेदार होंगे।

कवर्धा:-चमत्कारी कछुआ से रुपये की बारिश कराने के नाम पर 9.50 लाख रूपये की ठगी कर धोखाधड़ी करने वाले 01 महिला आरोपिया सहित 04 आरोपियों को पंडरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

Image
कवर्धा।चमत्कारी कछुआ से रुपये की बारिश कराने के नाम पर 9.50 लाख रूपये की ठगी कर धोखाधड़ी करने वाले 01 महिला आरोपिया सहित 04 आरोपियों को पंडरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया में प्रार्थी ऋषभ जैन और अन्य साथियों द्वारा थाना पंडरिया आकर लिखित आवेदन पर से रिपोर्ट दर्ज़ कराये की पवन कुम्भकार, राजकुमार बघेल, रेशम बघेल, आमिर खान से मेरी जान पहचान है। जिन्होंने मुझे बताया की राजनांदगाव के चीखली में एक महिला और बाबा है, जो 01लाख रूपये का 10 गुना रुपया कछुआ से झरन कराते है। तुमको भी पैसा कमाना है, तो बताओ कहा गया। तब मैं यह बात अपने अन्य साथी गण आनंद मानिकपुरी, केसव पटेल, प्रमोद मेहरा को बताया और सभी लोग 6.50 लाख रूपये इकट्ठाकर पवन कुम्भकार एवं उसके साथियो को पवन के घर में पैसा दिये तब पवन कुम्भकार अपने साथियो के साथ मुझे एवं अन्य लोगों को किराये की गाड़ी में लेकर राजनांदगांव चीखली के एक घर में ले कर गए, जहाँ एक महिला आशा अग्रवाल मिली हमारे द्वारा दिये हुए पैसों को पवन कुम्भकार आशा अग्रवाल को दिये, जो सभी को दूसरे कमरे में लेकर गयी ...

कवर्धा:-नाबालिग पीडिता का दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना पाण्डातराई पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
कवर्धा:-नाबालिग पीडिता का दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना पाण्डातराई पुलिस ने किया गिरफ्तार कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कबीरधाम जिले के थाना पांडातराई में नाबालिग पीड़िता द्वारा अपने परिजनों के साथ दिनांक-14.06.2023 को थाना आकर रिपोट दर्ज कराया गया, कि आरोपी धर्मेन्द्र निषाद द्वारा मुझे माह जुलाई 2022 से जनवरी 2023 तक बहला फुसलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा, तथा उसकी हैवानियत अत्यधिक बढ़ गई थी। मैं लोक लाज के डर से रिपोर्ट नहीं कर पा रही थी। जब मैं अत्यधिक भयभीत हो गई तो अपने परिजनों को उक्त घटना के बारे में विस्तार पूर्वक बताई तथा मैं आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही चाहती हूँं। की रिपोर्ट पर दिनांक-14.06.2023 को थाना पाण्डातराई में अपराध क्रमांक 120/2023 धारा 376 ( 2 ) n भा.द.वि. 04,06 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।नाबालिग पीडिता से गंभीर अपराध होने से उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को थाना प्रभारी द्वारा दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनु. वि...

ब्लाक कांग्रेस कमेटी तिल्दा नेवरा का मासिक बैठक सम्पन्न,,

Image
ब्लाक कांग्रेस कमेटी तिल्दा नेवरा का मासिक बैठक सम्पन्न,, ब्लाक संवाददाता-अमजद खान की रिपोर्ट तिल्दा नेवरा:- आज दिनाँक 15 जून 2023 दिन गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिल्दा ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष बलदाऊ साहू नेतत्व में कांग्रेस भवन तिल्दा में  मासिक बैठक सपन्न हुई ! सर्व प्रथम महात्मा गांधी जी के तैलचित्र पर पूजा - अर्जना  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।           बैठक में सभी वक्ताओं ने बूथ, सेक्टर,जोन कमेटी के सक्रिय एवं मजबूत करने और प्रदेश कांग्रेस भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन- जन तक प्रचार- प्रसार का संदेश दिया। उक्त बैठक में कांग्रेस पार्टी को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। जिसमें तिल्दा ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी, कांग्रेसजन आसपास के जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिक आदि सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में भूपेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी  को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। इस बैठक में अगले चुनाव में कांग्रेस विधायक बना कर पुनः बघेल सरकार बनाने की बात हुई। ...

कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्याएं, आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देशजनदर्शन में कुल 32 आवेदन हुए प्राप्त

Image
कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्याएं, आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश जनदर्शन में कुल 32 आवेदन हुए प्राप्त      सक्ती, (14 जून 2023):-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना  ने आज अपने कलेक्टोरेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और आमनागरिक जनदर्शन में अपनी छोटी - बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख रहे हैं। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। जनदर्शन में आज कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं।       आज जनदर्शन में जैजैपुर विकासखंड के ग्राम शिकारीनार निवासी मनहरण लाल चंद्रा सीमांकन आदेश प्रतिलिपि प्रदान करने का आवदेन लेकर पहुंचे, इसी प्रकार नीराबाई सोनवानी पति जानकी प्रसाद ग्राम सेंदरी तहसील बाराद्वार ने संबंधित पुलिस थाना नगरदा में  प्रथम सूचना पत्र दर्ज किए जाने का निर्देश देने के संबंध में आवदेन लेकर पहुंचे, जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलादुला की जय बजरंग महिला स्व सहायता समूह की सभी पदाधिकार...

जिले के समस्त स्कूलों में 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Image
कलेक्टर ने जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्यों की ली बैठक जिले के समस्त स्कूलों में 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश        सक्ती, (14 जून 2023):-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शासकीय हाई स्कूल, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल और स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के प्राचार्य की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के समस्त स्कूलों में 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यों को शासन के गाइडलाइन अनुसार प्रवेश उत्सव मनाने तथा इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक और साइकल का वितरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी सत्र 2023- 24 में बेहतर परिणाम लाने की दिशा में कार्य करने कहा।        बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत व निर्माणकार्य की जानकारी ली तथा विकासखंड स्तरीय ...

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी आजा विभाग छत्तीसगढ़, प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग छत्तीसगढ़, एवं संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी

Image
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी आजा विभाग छत्तीसगढ़, प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग छत्तीसगढ़, एवं संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी  बलौदाबाजार :-- भाटापारा श्री  जगेसर लहरे अधिवक्ता के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता श्री सुधाराम चौहान, श्री प्रेमलाल चंद्रा, श्री जवाहर साहू,  पूरी टीम के साथ छत्तीसगढ़ शासन कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल के द्वारा जन हितकारी योजना के संबंध में जानकारी देने बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम सलीहाघाट पहुंचे जहां पर  ग्राम सलीहाघाट के  निवासी श्री दया राम पटेल जी, श्री लहा राम यादव जी, श्री चौथ राम पटेल जी, श्री सिता राम पटेल जी, श्री बाबूलाल पटेल जी, श्रीमती उपासीन पटेल, श्रीमती दुजबाई, श्रीमती अम्बिका बाई माझी, श्रीमती फूल बाई यादव, श्रीमती नेहा माझी, श्रीमती राजेश्वरी माझी, श्रीमती  निर्मला पटेल, छेदीन बाई पटेल, मनटोरी पटेल एवं ग्राम के लगभग 45- 50 की संख्या में महिला समूह, ग्रामीण किसान, युवा नौजवान उपस्थित थे श्री जगेसर लहरे के द्वारा अपना परिचय देते हुए अपनी वकालत लगभग 23...

सक्ती जिले के उपस्वास्थ्य केन्द्र डेरागढ़ में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी

Image
सर्व सक्ती अभियान के तहत जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रही वृद्धि सक्ती जिले के उपस्वास्थ्य केन्द्र डेरागढ़ में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी         सक्ती,( 10 जून 2023):-- नवीन जिला सक्ती में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की विशेष पहल से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सर्व सक्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा स्वास्थ्य केंद्रों को स्वच्छ और व्यवस्थित करते हुवे समुचित संसाधनों के बीच स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस अभियान के तहत आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कराने हेतु स्वास्थ्य जनचौपाल आयोजित कर लोगो को प्रोत्साहित और जागरूक किया जा रहा है। जिसके परिणाम सामने आने लगे है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे सक्ती विकासखंड के उपस्वास्थय केंद्र डेरागढ़ में जुड़वा बच्चों की सफल डिलिवरी कराई गई है। माता और शिशु दोनो ही पूर्ण स्वस्थ्य है तथा दोनो ...

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में उपयोग होने वाले ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग 10 जून से 17 जून तक

Image
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में उपयोग होने वाले ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग 10 जून से 17 जून तक            सक्ती (9 जून 2023):-- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में उपयोग होने वाली ईवीएम, वीवीपीएटी  (Make ECIL M3) मशीनों (बीयू-1530 नग, सीयू-1045 नग एवं वीवीपीएटी-1345 नग कुल 3920) का जिले में एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद से आने वाले इंजिनियर्स की उपस्थिति में  10 जून 2023 से 17 जून 2023 के बीच समय प्रातः 9, बजे से शाम 7 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय सक्ती के ईवीएम, वीवीपीएटी वेयरहाउस में कराया जाना है। इस दौरान आयोग द्वारा एफएलसी हाल में प्रवेश हेतु सभी राजनैतिक पदाधिकारी या अधिकृत प्रतिनिधियों के आईडी कार्ड अनिवार्य किया गया है।

एसडीएम, तहसीलदार, कोषालय अधिकारी सहित विभिन्न नागरिक रेडक्रास सोसायटी की ले रहे सदस्यता

Image
एसडीएम, तहसीलदार, कोषालय अधिकारी सहित विभिन्न नागरिक रेडक्रास सोसायटी की ले रहे सदस्यता          सक्ती( 9 जून 2023) :-- नवगठित सक्ती जिले में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा विश्व की मानवीय संवेदनाओं के प्रति समर्पित संस्थान रेडक्रास सोसायटी की सदस्यता लेने और विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारी और आमजन से सदस्यता ग्रहण करने की अपील के बाद जिले में विभिन्न लोग रेड क्रॉस सोसायटी की सदस्यता ले रहे हैं। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती श्री पंकज डाहिरे, तहसीलदार सक्ती श्री मनमोहन प्रताप सिंह, सहायक कोषालय अधिकारी सक्ती श्री राकेश चौधरी सहित कार्यालय के अन्य स्टाफ और अन्य नागरिकों सहित 11 सदस्यों ने वार्षिक सदस्यता ली। इसी तरह अनुभाग डभरा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा के प्रोत्साहन से 5 सदस्यों ने रेड क्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की है।जिसमे डभरा तहसिदार आर० एस० राठौर,नायब तहसिदार आशीष पटेल  शमिल  है ,उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा इस महाभियान में अधिक से अधिक लोगो को भाग लेने प्रोत्साहित ...

कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी दूरदराज से आए लोगो की समस्याएं

Image
कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी दूरदराज से आए लोगो की समस्याएं जनदर्शन में आज कुल 37 आवेदन हुए प्राप्त      सक्ती,( 07 जून 2023) :-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमलोगो से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए।         आज आयोजित जनदर्शन में विकासखंड मालखरौदा के ग्राम पिहरीद के हाई स्कूल विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा स्कूल जाने वाली सड़क को बनवाने के लिए आज जनदर्शन में आवदेन दिए। उन्होंने बताया कि बरसात के समय में स्कूल जाने वाला सड़क पुरी तरह से कीचड़मय हो जाता है जिस कारण से सभी स्कूल जाने वाले बच्चों तथा लोगों को भी आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क कीचड़ होने के वजह से बच्चे सड़क पर गिर जाते है जिससे गणवेश और किताबें पुरी तरह से कीचड़ में खराब हो जाते है। यह सड़क बरसात क...

सारंगढ़ ज़िला भाजपा कार्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,,25 वरिष्ठ भाजपा नेताओ का किया गया सम्मान

Image
सारंगढ़ ज़िला भाजपा कार्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ 25 वरिष्ठ भाजपा नेताओ का किया गया सम्मान सारंगढ़:-- भारतीय जनता पार्टी देश में अपना 43वाँ स्थापना दिवस मना रहा है, इस अवसर पर पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदान केंद्र से लेकर ज़िला केंद्रिय मुख्यालय तक ध्वजारोहण किया गया किया। इसी तारतम्य में सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सभी मतदान केंद्रो में बूथ अध्यक्षों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसके लिए सभी बूथों में अतिथि भी भेजा गया था। सारंगढ़ के ज़िला भाजपा कार्यालय में हुआ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जनसंघ के समय से संघर्षरत कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया, ज़िला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगन्नाथ पाणिग्रही, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, प्रदेश मंत्री हरिनाथ खुंटे के द्वारा वरिष्ठो को भगवा गमछा, श्रीफल तथा पुष्पमाला से स्वागत एवं सम्मान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का हुआ प्रसारण पूरे देश में स्थापना दिवस की अवसर पर मंडल से लेकर ज़िला तक के कार्यकर्ताओं को...

बहुप्रतीक्षित बोरीदा से साल्हे सड़क निर्माण की भूमि पूजन कर विधायक उत्तरी जांगड़े ने क्षेत्रवासियों को दी सौगात

Image
बहुप्रतीक्षित बोरीदा से साल्हे सड़क निर्माण की भूमि पूजन कर विधायक उत्तरी जांगड़े ने क्षेत्रवासियों को दी सौगात  ग्राम वासियों व जनप्रतिनिधियों ने विधायक उत्तरी जांगड़े को साग भाजी से तौल कर किया अभूतपूर्व स्वागत सारंगढ़:-- बोरीदा से साल्हे  सड़क पहुंच मार्ग के डामरीकरण 1 किलोमीटर के भूमि पूजन कर श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने क्षेत्रवासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है इस अवसर पर भव्य भूमि पूजन समारोह आयोजित की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम साहू,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़, श्रीमती अनीका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति ,श्रीमती सविता चौहान सरपंच जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चंद्रा,विधायक प्रतिनिधि  गनपत जांगड़े,नरेश चौहान जनपद सदस्य,राजकमल अग्रवाल जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष, महेंद्र गुप्ता राजीव व मितान क्लब विधानसभा समन्वयक, लैलून भारद्वाज छत्तीसगढ़क्रांतिकारी शिक्षक संघ प्रांत अध्यक्ष,राकेश पटेल ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष विनोद भारद्वाज युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी,छतराम निराला स...

महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह

Image
महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह  पत्थलगांव:-- महाकुल समाज पत्थलगांव विकासखंड इकाई के अध्यक्ष पूर्णोचंद्र बेहरा एवं सचिव चूड़ामणि यादव निर्वाचित होकर अपने कार्यसमिति का विस्तार करते हुए आज शपथ ग्रहण किया  महाकुल समाज ने भारी प्रचंड बहुमत के साथ पूर्णोचंद्र बेहरा को अध्यक्ष एवं चूड़ामणि यादव को सचिव चुना शपथ ग्रहण प्रदेश अध्यक्ष डमरुधर यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ पत्थलगांव विकासखंड कार्यकारिणी समिति का विस्तार अध्यक्ष पूर्णोचंद बेहरा सचिव चूड़ामणि आपट उपाध्यक्ष श्री गोविंद राम यादव, महेश्वर यादव, खुलेश्वर यादव, पदमालोचन यादव, अनिरुद्ध यादव, सह सचिव श्री प्रेमचंद यादव, श्री जगदीश प्रसाद यादव, श्री मुकेश यादव, कोषाध्यक्ष श्री धनेश यादव श्री डमरूधर बारके मुख्य सलाहकार श्री धनेश्वर बेहरा संगठन मंत्री- हरिराम बेहरा लंबोदर यादव, योति यादव,थबिरो यादव पवित्र मोहन बेहरा,रामेश्वर यादव मुरलीधर यादव खिरोधर यादव लक्ष्मण यादव लीलाधर यादव अभिमन्यु यादव लिंगराज यादव हुरसि यादव योगेश यादव पदमालोचन यादव तिर्थमोहन यादव दिलेश्वर यादव प्रवक्ता-श्री दे...

जैविक खाद को बढ़ावा दे रहा ढोलनार का गौठानरासायनिक खाद से मुक्ति दिलाकर समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट के साथ तैयार कर रहीं गौमूत्र से ब्रम्हास्त्र

Image
जैविक खाद को बढ़ावा दे रहा ढोलनार का गौठान रासायनिक खाद से मुक्ति दिलाकर समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट के साथ तैयार कर रहीं गौमूत्र से ब्रम्हास्त्र         सक्ती( 05 जून 2023) :-- खेती की जमीन को रसायनिक खाद से हो रहे नुकसान से बचाने के लिए गौठानों में जैविक खाद एवं गौमूत्र तैयार किया जा रहा है, जिसका उपयोग किसान अपनी खेती-बाड़ी में कर रहे हैं। एक ओर जैविक खाद के उत्पादन से समूह की महिलाएं रसायनिक खाद के दुष्प्रभाव को रोकने का काम कर रही हैं, दूसरी ओर इससे वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय से मुनाफा कमाकर स्वरोजगार की ओर बढ़ रही हैं।          सक्ती जिले के जनपद पंचायत सक्ती के ग्राम पंचायत जामपाली के सुराजी गांव गौठान ढोलनार में गौठान का निर्माण होने के बाद से ही कान्हा स्व सहायता समूह एवं दीपक स्व सहायता समूह की महिलाएं जुड़कर गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने का काम कर रही हैं। इन दोनों समूहों द्वारा योजना प्रारंभ से अब तक कुल 2 हजार 790 क्विटल गोबर खरीदी किया गया है। क्रय किये गये गोबर से कुल 466.36 क्विंटल वर्मी क...