Posts

Showing posts from January, 2024

अधीक्षण अभियंता श्री अमर चौधरी कार्यपालन अभियंता श्री sukla साहब के मार्गदर्शन में सघन बकाया बिजली बिल वसूली एवं लाइन विच्छेदन

Image
अधीक्षण अभियंता श्री अमर चौधरी कार्यपालन अभियंता श्री sukla साहब के मार्गदर्शन में सघन बकाया बिजली बिल वसूली एवं लाइन विच्छेदन हेतु डभरा चन्द्रपुर:-- दिनांक 27/01/ 2024 को चंद्रपुर वितरण केंद्र अंतर्गत संभाग स्तरीय सघन विद्युत विच्छेदन कार्यवाही अंतर्गत बकाया राशि वसूली एवं लाइन विच्छेदन की कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत 64 उपभोक्ताओं के विरुद्ध कुल 13,75,234/- रुपए बकाया थे जिनका लाइन काटा गया एवं 30 उपभोक्ताओं द्वारा कुल 3,50,617/- रुपए बकाया बिजली बिल तत्काल जमा  किया गया उक्त कार्यवाही में डभरा उप संभाग के सहायक यंत्री श्री एच एस राठौर,कनिष्ठ यंत्री सर्व श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी(अड़भार),  जी. पी. सिदार(माल़ खरौदा),श्री धनसाय मनहर (हसौद),अभिषेक तिवारी (डभरा), राजेंद्र कुमार सिदार (चंद्रपुर) एवम लाइन कर्मचारियों   का विशेष योगदान रहा!*

कवर्धा में महाविद्यालय के को आर्डिनेटर सेल (सी कास्ट) द्वारा आयोजित एवं छ.ग. काउंसिल आफ साईंस एण्ड टेक्नोलाजी रायपुर द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन।

Image
कवर्धा में महाविद्यालय के  को आर्डिनेटर सेल (सी कास्ट) द्वारा आयोजित एवं छ.ग. काउंसिल आफ साईंस एण्ड टेक्नोलाजी रायपुर द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन। कवर्धा( मनोज बंजारे):-- 17 जनवरी 2023 को अटल बिहारी वाचपेयी प्रेक्षा गृह में रिसेंट ट्रेन्स इन एप्लाइड साईंस न्युअर एप्रोचेस फार हयून वेलफेयर विषय पर हुआ। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि राजनांदगाव लोक सभा क्षेत्र के सांसद माननीय श्री संतोष पाण्डेय जी तथा विषिष्ठ अतिथि डॉ. एच.सी. नंदा डीन संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं शोध केन्द्र कवर्धा रहे। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. बी.एस. चौहान सर की अध्यक्षता एवं संरक्षण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती क ेचल चित्र पर माल्यार्पण, पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कोआडिनेटर सेल की संयोजक डॉ. ऋचा मिश्रा ने सेमिनार के संदर्भ एवं उददेष्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किये। डॉ. बी.एस. चौहान प्राचार्य महोदय ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं श्रोत वक्ताओं का स्वागत उद्बोधन देते हुए छात्र/छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय के नये आयामों के स...

श्री राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूर्ण, कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी होंगे 18,1,24 को शामिल,,

Image
श्री राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूर्ण, कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी होंगे 18,1,24 को शामिल बलौदाबाजार संवाददाता:- रवि वर्मा की रिपोर्ट,, बलौदा बाजार रवान,,:-- ग्राम रवान में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से स्थानीय बाजार चौक में श्री राम मंदिर का प्रत्येक दानदाताओं के दान से नवनिर्माण किया गया जिसका पूरे सनातन धर्म को मानने वाले ग्राम वासियों और क्षेत्र  में उत्साह का माहौल बना हुआ है सभी लोगों के सहयोग से यह मंदिर तैयार हुआ है जिसका कार्यक्रम 16,1,2024 मंगलवार को जल यात्रा 17,1,24 बुधवार को शोभा यात्रा व 18,1, 20 24 दिन गुरुवार को पंच कुंडी महायज्ञ की तैयारी हो चुका है उक्त कार्यक्रम में सभी ग्राम वासियों का सहयोग जारी है समस्त आसपास के क्षेत्र वासियों को निवासियों को इस पुण्य की कार्यक्रम में शामिल होने की निवेदन किया गया है

संत माता जयंती भुरसुदा मे धुमधाधाम पूर्वक मनाया

Image
संत माता जयंती भुरसुदा मे धुमधाधाम पूर्वक मनाया  तिल्दा नेवरा से अमजद खान की रिपोर्ट तिल्दा नेवरा :-   नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत भुरसुदा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साहू समाज के लोगों द्वारा आज रविवार  7 जनवरी  2024 को   संत मांता राजिम जयंती धुमधाम व हर्षो उल्लास पूवर्क  मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम ग्राम भुरसुदा के साहू समाज के महिलाओं एवं युवाओं द्वारा संत माता राजिम की छाया चित्र मे माल्यार्पण कर विधिव्रत पुर्जा अर्चना कर श्री फल का चढ़ावा  किया गया। तत्पश्चात माता राजिम की आरती की गई। पुजा अर्चना के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत परसदा के उपसरपंच अमर नाथ साहू, डॉ टाप सिंग साहू , एवंम समाज के महिलाओं बच्चो एवं युवाओं की उपस्थिति रही।  गांव गांव में आज राविवार को साहू समाज के लोगों द्वारा माता राजिम जयंती उल्लास पूर्वक  मनाया जा रहा है।