Posts

Showing posts from February, 2024

सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या !

Image
सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कीटनाशक खाकर  की आत्महत्या !  कवर्धा:-- कवर्धा. सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक रवि क्षत्रीय बोड़ला विकासखंड के शिक्षा विभाग में 6 साल से पदस्थ था. बुधवार शाम को अज्ञात कारण के चलते उसने कीटनाशक खाकर सुसाइड कर लिया. उसने जिला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल बोड़ला पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि ऐसा ही एक मामला और समाने आया है. जिसमें कवर्धा के ही जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने अपने सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कृष्ण कुमार साहू छठवीं बटालियन के जवान थे. जवान रात में सीईओ संदीप अग्रवाल के पास ड्यूटी में था.

कवर्धा(ब्रेकिंग):-जिला पंचायत CEO के सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, फोरेंसिक जांच जारी।

Image
कवर्धा(ब्रेकिंग):-जिला पंचायत CEO के सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, फोरेंसिक जांच जारी।  कवर्धा(मनोज बंजारे):-- जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने अपने सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कृष्ण कुमार साहू छठवीं बटालियन के जवान थे. जवान रात में सीईओ संदीप अग्रवाल के पास ड्यूटी में था. सूचना पर पुलिस जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल के निवास पहुंची. मृतक जवान बिलासपुर जिले के सीपत का रहने वाला बताया जा रहा है. जो कि 1 साल से ड्यूटी पर तैनात था. वहीं दुर्ग से फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है. पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

कवर्धा( ब्रेकिंग)मर्डर का खुलासा :-- लड़की का ब्वॉय फ्रेंड ही निकला मां बेटी का हत्यारा। एसपी ऑफिस के सामने मकान में मिली माँ और बेटी की लाश का मामला। आरोपी ने क्यों दिया इस वारदात को अंजाम।

Image
कवर्धा( ब्रेकिंग)मर्डर का खुलासा :-- लड़की का ब्वॉय फ्रेंड ही निकला मां बेटी का हत्यारा। एसपी ऑफिस के सामने मकान में मिली माँ और बेटी की लाश का मामला। आरोपी ने क्यों दिया इस वारदात को अंजाम। कवर्धा( मनोज बंजारे):-- कवर्धा में एसपी ऑफिस के सामने कुछ ही दूरी पर मां बेटी का सड़ा हुआ खून से लथपथ शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने मृतका लड़की के ब्वॉय फ्रेंड को रायपुर से गिरफ्तार कर मर्डर का खुलासा किया है। मृतिका 3 बार पहले से ही शादी कर चुकी थी और यह 4थी शादी आरोपी ब्वॉयफ्रेंड के साथ करने के लिए उसपर दबाव बना रही थी। इसलिए उसके ब्वॉयफ्रेंड जिसका नाम पुलिस के द्वारा अश्वनी पांडे पिता शिव शंकर पांडे उम्र 40 और कीर्तिनगर बिलासपुर का निवासी बताया गया है। आरोपी के पास से पुलिस घर में लगे ताले की चाबी, मृतिका का स्कूटी और मृतिका का मोबाइल जप्त किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।

कवर्धा:-शासकीय पी जी महाविद्यालय कवर्धा में सी कॉस्ट द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक विषय पर दिनाँक 17 से 29 फ़रवरी तक भव्य आयोजन।

Image
कवर्धा:-शासकीय पी जी महाविद्यालय कवर्धा में सी कॉस्ट द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का  विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक विषय पर दिनाँक 17 से 29 फ़रवरी  तक भव्य आयोजन। कवर्धा:-- ( मनोज बंजारे)-आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में सी कॉस्ट द्वारा  प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह-2024 का दिनांक 17.02.2024 से प्राचार्य महोदय डॉ बी.एस.चौहान के निर्देषानुसार विविध गतिविधियों का आयोजन साईंस क्लब द्वारा सी-कोस्ट द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह काआयोजन-शीर्षक विकसित भारत के लिए स्वदेषी तकनीक विषय पर दिनांक 17.02.2024 से 29.02.2024 तक किया जा रहा है विज्ञान उत्सव के प्रथम दिवस में साईंटिफिक फिल्म की screening का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया जिसमें रोनोटिक्स Many means, Cybercrime: Fishing एवं आनलाईन सौपिंग फ्रॉड का आई.सी.टी./प्रोजेक्ट में प्रदर्षन किया गया। द्वितीय दिवस में Women in Science  विषय पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तृतीय द...

सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन सारंगढ़ में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे -श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े,

Image
सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन  सारंगढ़ में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे -श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जिला संवाददाता- लक्षण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़:-- सारंगढ जिला के पुष्पवाटिका  विहार में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय  आयोजन जिला के तत्वाधान में 11 फरवरी दिन रविवार समय 10:00 से शुभारंभ होगा छग गुरु घासीदास मिनिमाता सतनामी समाज समिति सारंगढ़ जिला के तत्वाधान में 11 फरवरी दिन   स्थान - पुष्पवाटिका सारंगढ़ कलेक्ट्रेट के सामने में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय भव्य सतनामी समाज का विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है । अजय कोसले ने बताया कि समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों अपने परिजन के साथ सम्मेलन स्थल में पहुंचकर पंजीयन के पश्चात अपना परिचय देंगे अग्रिम पंजीयन सभी विकासखण्ड एवं जिला   भी पंजीयन कार्यक्रम स्थल में किया जाएगा। सम्मेलन में विधवा विदुर परित्यकता व तलाकशुदा प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं। परिचय सम्मेलन से विवाह योग्य युवक युवतियों को एक मंच पर लाकर समय व खर्च की बचत करते हुए योग्य मनचाहा भावी जीवनसाथी चुनने तथा ताम झाम व ...

लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी, शक्ति वंदन अभियान के जरिए आधी आबादी को साधने की रणनीति..जिले के 12 क्लस्टर के महिलाए हुए सम्मानित

Image
लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी, शक्ति वंदन अभियान के जरिए आधी आबादी को साधने की रणनीति..जिले के 12 क्लस्टर के महिलाए हुए सम्मानित  जिला संवाददाता -लक्षण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़ :-- लोकसभा चुनाव कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है जिससे भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. संगठन के कई अभियानों के जरिए भाजपा अलग-अलग वर्गों को साधने में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी आधी आबादी यानी महिलाओं पर खास फोकस कर रही है. आधी आबादी को साधने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर शक्ति वंदन अभियान का आगाज किया गया है. इस अभियान मे एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला के तहत एक ओर जहां महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तो वहीं आत्मनिर्भर महिलाओं का सम्मान भी किया गया ,सारंगढ़ के साहू भवन मे महिलाओ को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने एवं पंचायत विकास कार्यों मे सहभागिता के लिए राज्य सरकार ने योजना से सम्बंधित कार्यों मे विहान आजीविका समूहों कि भूमिका तय कि है, जिससे आजीविका समूह से जुडी महिलाओ को भी इसका लाभ मिल सकेगा,संकुल संगठन स्तरीय के सदस्यों का क्...

विनायक एकेडमी मधाईभांठा मे पेरेंट्स वरशीप सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन.. बच्चों पालकों मे दिखा खासा उत्साह, छात्र छात्राए हुए सम्मानित,,

Image
विनायक एकेडमी मधाईभांठा मे पेरेंट्स वरशीप सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन.. बच्चों पालकों मे दिखा खासा उत्साह, छात्र छात्राए हुए सम्मानित (जिला संवाददाता- लक्षण  लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़ :-- सारंगढ़ जिले के विनायक एकेडेमी मधाईभांठा मे  आज मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप मे एक दिवसीय पेरेंट्स वरशीप सेलिब्रेशन मनाया गया जिसमे छात्र छात्राओं सहित सैकड़ो कि संख्या मे पालक गण उपस्तिथ रहे खास कर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  बच्चों को भारतीय सांस्कृतिक  एवं संस्कार देने के लिए स्कूल परिसर में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। इस दौरान सबसे पहले पालको को एवं छात्र छात्राओं एवं मुख्य अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया जिसमें बच्चों द्वारा भारतीय संस्कृति पर आधारित शानदार कार्यक्रम पेश किया। इस दौरान बच्चों ने पूजा की थाली सजाकर माता पिता को तिलक लगाकर पुष्प मालाएं अर्पित की और उनका मुंह मीठा करवा पूजन किया। माता पिता ने बच्चों को हृदय से लगाकर आशीर्वाद दिया। जिससे आज के मुख्य अतिथि कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़, उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ व विशिष्ट अतिथि नरेश चौहान...

राज्य में लंबित पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे नई सरकार..अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति

Image
राज्य में लंबित पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे नई सरकार..अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (जिला संवाददाता- लक्षण लहरे की रिपोर्ट,,) पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा विधानसभा में रखे छ ग मीडिया विधेयक में सुधार की मांग के साथ सीएम से मिले पत्रकार साथी सारंगढ़:-- राज्य में लम्बित पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करवाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के कर्मठ पत्रकार साथियों ने माननीय मुख्य मंत्री विष्णु देव साय जी से उनके निज निवास ग्राम बगिया में जाकर मुलाकात की।। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष एवम वरिष्ठ पत्रकार गोविंद शर्मा के नेतृत्व में राज्य के संवेदनशील मुखिया को लिखित ज्ञापन पत्र भी दिया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी पत्रकार साथियों को आश्वस्त किया की वे जल्दी ही इस विषय पर निजी रुचि रखते हुए कार्य करेंगे। ध्यान देने योग्य बात यह है अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति राज्य सहित पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर वर्ष 2016 से लगातार प्रयास रत रही है। संगठन के बैनर तले देश प्रदेश में 50 से अधिक आंदोलन और कार्यक्रम किए गए है।समिति के राष्ट्रीय अध्...

सक्ति जिले की नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर किया पदभार ग्रहण

Image
सक्ति जिले की नव पदस्थ  पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने आज  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर किया पदभार ग्रहण सक्ति:-- जिले की नव पदस्थ  पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने आज  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया, इसके पूर्व उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया , इसके पश्चात उनके द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर उनकी मीटिंग ली गई जिसमे थाना  प्रभारियों से उनके थाने में घटित अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई उनके द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया सभी बेसिक पोलिसिंग पर ध्यान देवें , पुलिस का अपराधियों में खौफ हो और जनता में शांति व्याप्त रहे सभी बेहतर कार्य करें।  इसके बाद नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन सक्ति और थाना शक्ति का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश प्रभारी को दिया,   इस दौरान एएसपी गायत्री सिंह , डीएसपी अंजली गुप्ता , प्रोब डीएसपी चंद्रहास , रक्षित निरीक्षक उमेश राय ,सभी थाना प्रभारी  कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। ...

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने परीक्षा के दिन बच्चो को बाहर किया मां बाप होते रहे परेशान ?

Image
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने परीक्षा के दिन बच्चो को बाहर किया मां बाप होते रहे परेशान? एलसीआईटी के बाद ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने बच्चो को क्लास से बाहर किया? परीक्षा के दिन जिन बच्चों की क्लास में कम उपस्थिति रही उन बच्चो से परीक्षा में बैठने के लिए पैसा मांगा गया जिसने जमा किया उन्हे परीक्षा में बैठने दिया गया? ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने पैरेंट्स से केश रुपया जमा कराया न तो उसकी रसीद दी और न आनलाइन पैसा जमा करवाया? बिलासपुर:- बिलासपुर में प्रायवेट स्कूल के ऊपर एक कहावत याद आ रही हैं जब सईया भय कोतवाल तो फिर डर काहे का । ये बात इस लिए बोली जा रही है की प्रायवेट स्कूल इस समय बिलासपुर में बहुत मनमानी तरीके से स्टूडेंट और पैरेंट्स से फीस के अलावा केसे पैसा निकलवाया जाए उसमे दिन रात नई नई पालिसी बना कर बड़ा ही बेशर्मी वाला खेल कर रहे हैं और प्रशासन ,शासन और साथ में जनप्रतिनिधि इन पर कार्यवाही न करके पूरा सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं आप कितनी भी शिकायत प्रशासन से कर लो आपकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होगी तभी तो इन प्रायवेट स्कूल वालो के हौसले इतने बुलंद होते...

कवर्धा:- अनियंत्रित होकर पलटी बस , हादसे में 25 लोग घायल । सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती,,

Image
कवर्धा:- अनियंत्रित होकर पलटी बस , हादसे में 25 लोग घायल । सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती कवर्धा( मनोज बंजारे):-- घटना झलमला जंगल थाना क्षेत्र के समनापुर गांव का है जहां रेंगाखार से कवर्धा जा रहे भोरमदेव यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गया वहीं हादसे में लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं जिनको रेंगाखार और झलमला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  घटना बस का मेंन पट्टा टूटने से होने बताया जा रहा है वही चिल्फी से रिंगा खार जाने वाले रोड काफ़ी सकरा भी जिसके चलते आय दिन कुछ कुछ घटना घटती रही हैं भोरमदेव यात्री बस में सवार लगभग 25 लोग हादसे में चोट आए हैं जिनको रेंगाखार और झलमला की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज जारी है बता दे की भोरमदेव यात्री बस और रेंगाखार से कवर्धा की ओर जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर समनापुर गांव में पलट गया वहीं हादसे में 25 लोग को चोंटे आए हैं सभी को प्राथमिक उपचार के लिए रेंगाखार और झलमला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज जारी है।

महतारी वंदन योजना अंतर्गत फार्म भरने की प्रक्रिया हुई प्रारंभप्रथम चरण अंतर्गत 5 फरवरी से 20 फरवरी तक भरा जा सकता है आवेदनजिला स्तर और विकासखंड स्तर पर जारी किया गया,,

Image
महतारी वंदन योजना अंतर्गत  फार्म भरने की प्रक्रिया हुई प्रारंभ प्रथम चरण अंतर्गत 5 फरवरी से 20 फरवरी तक भरा जा सकता है आवेदन जिला स्तर और विकासखंड स्तर पर जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर       सक्ती,( 05 फरवरी 2024):-- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना महातारी वंदन योजना का फार्म आज दिनांक से भरवाना प्रारंभ कर दिया गया है। योजना 01 मार्च 2024 से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में लागू की जाएगी। योजनांतर्गत पात्रता विवाहित महिला जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो। आवेदन के कलेण्डर वर्ष अर्थात जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उस वर्ष 01 जनवरी को विवाहित महिला कीआयु 21 वर्ष से कम न हो। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी। आवेदन प्राप्त करने की तिथि 05.02.2024 से 20.02.2024 तक निर्धारित किया गया है। आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्रों में निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। योनजा के सम्पूर्ण जानकारी के लिए अपने नजदिकी आंगनबाड़ी केन्द्र एवं ग्राम पंचायत सचिव से सम्पर्क कर सकते है।  योजना की जानकारी के लिए राज्य स्तर पर हेल्पलाईन नंबर 0771-222...

सरसींवा क्षेत्र में जुवा का जादुई घड़ा के बढ़ते चरण,तेजी से लोग आ रहें हैं इनके चपेट में,दलाल भी काफी सक्रिय,,

सरसींवा क्षेत्र में जुवा का जादुई घड़ा के बढ़ते चरण,तेजी से लोग आ रहें हैं इनके चपेट में,दलाल भी काफी सक्रिय, जिला संवाददाता लक्षण लहरे की रिपोर्ट,,, सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड बिलाईगढ़ थाना सरसींवा अंतर्गत ग्राम रायकोना में जुवा दिनों दिन बढ़ते जा रहें हैं जिसका विगत कुछ दिनों पहले हमारे टीम द्वारा इसका समाचार प्रकाशन किया गया था लेकिन इसका पुलिस विभाग द्वारा कोई संज्ञान में नही लिया गया, आपको बता दें ग्राम रायकोना में जुवा एक ऐसा घड़ा हैं जो पैसा दुगुना कर वापस किया जाने का हवाला दिया जाता हैं और लोग इनका चपेट में आतें हैं,जिसका बॉस स्थित ग्राम रायकोना का हैं, इनका एजेंट जगह जगह पर फैला हुआ हैं जो इनके और अपने खुद के लिए काम करतें हैं रायकोना में चल रहा जुवा जो पैसा दुगुना कर वापस किया जाता हैं,जिसका नेटवर्क सारंगढ़ और अंचल के ग्रामों को भी प्रभावित करने लगा हैं और लोग बाग़ लालच में आकर इनका शिकार होते जा रहें हैं वहीं सारंगढ़ अंचल के ग्राम लेंधरा छोटे,कोतरी,डुमरडीह, रेड़ा, हरदी, मौहापाली,नंदेली,दर्राभाठा अन्य ग्रामों के लोग इनमे पैसा डबल होने के लालच में का...