Posts

Showing posts from August, 2024

कृष्णा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री राम मंदिर रवान में किया गया 56 भोग प्रसाद वितरण !

Image
कृष्णा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री राम मंदिर रवान में किया गया 56 भोग प्रसाद वितरण !   बलौदा बाजार से रवी वर्मा की रिपोर्ट,,, रवान बलौदाबाजार :-- भगवान श्री कृष्णा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की माता सीता भाई लक्ष्मण मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के अनन्य भक्त  श्री हनुमान जी की मंदिर बाजार चौक रवान में सनातन धर्म को मानने वाले सभी भक्तों के द्वारा 56 भोग की प्रसाद का सम्मोहित करके संध्या आरती के पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी को भोग लगाया गया ! इसके बाद समस्त भक्तजन के द्वारा 56 भोग के प्रसाद का वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम के अवसर पर समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे

सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर मे धुम धाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव,,!

Image
सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर मे धुम धाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव,,! चन्द्रपुर:--- धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव है। यह दिन उत्साह, भक्ति और सांस्कृतिक धरोहरों का प्रतीक है। इसी उपलक्ष्य में आज जिले के प्रतिष्ठित संस्था सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर चन्द्रपुर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रमों की शुरुवात श्रीकृष्ण प्रतिमा के पूजन-अर्चन से की गई‘ इन कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा कि अधिकांश छात्र-छात्राएँ श्रीकृष्ण एवं राधारानी के वेश भूषा में सुसज्जित  होकर विद्यालय पहुंचे थे। कार्यक्रमों में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 4 थी तक के छात्र छात्राओं के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें छात्र-छात्राएँ श्रीकृष्ण राधारानी, सुदामा, बलराम, ग्वााल-बाल, गोपियाँ, माता यशोदा, कंस, शेषनाग, वासुदेव के परिधान धारण किए हुए थे। विद्यार्थीगण सभी पात्रों का रुप धारण कर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के महत्वपूर्ण घटनाओं को जीवंत रुप में प्रस्तुत कर सभी ...

ज्ञानचंद इंदुवा जन स्वास्थ्य अभियान के जिला प्रतिनिधि चुने गये ,,!

Image
ज्ञानचंद इंदुवा जन स्वास्थ्य अभियान के जिला प्रतिनिधि चुने गये   तिल्दा नेवरा  से ब्लॉक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट                जन स्वास्थ्य अभियान छत्तीसगढ़ द्वारा  17 अगस्त 2024 को राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन जन स्वास्थ्य सहयोग परिसर, गनियारी बिलासपुर में किया गया। सम्मेलन में राज्य के 29 जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। स्वास्थ्य की परिस्थिति और राज्य की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा किया गया। स्वास्थ्य विशेषज्ञ, मेडिकल डॉक्टर्स, नीतिगत, कानूनी विशेषज्ञों  और अभियान के राष्ट्रीय प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सम्मेलन की शुरुवात चंद्रकांत यादव ने स्वास्थ्य की परिस्थिति और सम्मेलन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए सभी का स्वागत किया।  सम्मेलन में प्रमुख रूप से चार सत्रों में कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रथम सत्र की अध्यक्षता एवं संचालन डाक्टर गजानन फुटके जन स्वास्थ्य सहयोग के द्वारा किया गया। विभीषण पात्रे संयोजक दलित अधिकार अभियान छत्तीसगढ़ के द्वा...

प्राथमिक शाला सरोरा में न्योता भोज का आयोजन

Image
प्राथमिक शाला सरोरा में न्योता भोज का आयोजन  ब्लॉक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट तिल्दा - प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना अंतर्गत राज्य में शुरू हुए न्योता भोज कार्यक्रम का सभी जगह अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इसी तारतम्य में समीपस्थ ग्राम सरोरा के शासकीय प्राथमिक शाला सरोरा में ,न्योता भोज का कार्यक्रम रखा गया ।शाला के शिक्षक श्री टिकेश्वर ध्रुव एवं गीता ध्रुव मैडम के द्वारा अपने पुत्र मोहनीश ध्रुव के जन्मदिवस के अवसर पर उक्त न्योता भोज का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर बच्चों को चावल ,दाल ,सब्जी के अलावा खीर ,पूरी, बालूशाह,केला, सलाद परोशा गया। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा भोग अर्पण किया गया, तत्पश्चात बच्चों के द्वारा सावन के महीने की महिमा को बताते हुए प्रस्तुति दी गई। फिर सभी आमंत्रित अतिथियों के साथ सभी बच्चों ने न्योता भोज का आनंद उठाया।  अंत में शाला परिवार की ओर से शाला के शिक्षक यूसुफ मोहम्मद ने आयोजनकर्ता शिक्षक का आभार व्यक्त किया और आने वाले समय में ऐसे ही आयोजन करते रहने की बात कही।  न्योता भोज में स्वादिष्ट और पौ...

निर्माणाधीन साहू भवन में लगे फेंसिंग तार व पोल को तोड़े जाने पर साहू समाज तिल्दा के द्वारा पुलिस थाना नेवरा में ज्ञापन सौपा गया !

Image
  निर्माणाधीन साहू भवन में लगे फेंसिंग तार व पोल को तोड़े जाने पर साहू समाज तिल्दा के द्वारा पुलिस थाना नेवरा में ज्ञापन सौपा गया ! तिल्दा नेवरा से ब्लॉक संवाददाता अमजद खान कि रिपोर्ट तिल्दा नेवरा :-- निर्माणाधीन तहसील साहू भवन कोटा रोड वॉर्ड नंबर 14 में असमाजिक तत्वों ने रात्रि को समाज द्वारा फेंसिंग तार व पोल को तोड़ने के विरोध में साहू समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस थाना नेवरा तिल्दा पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर कड़ी कार्यवाही की मांग किया तहसील साहू समाज के 134 ग्रामो के मुख्यालय भवन निर्माण की घोषणा पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने किया था जिसके लिए नगरीय प्रशासन ने 20 लाख की राशि जारी किया!   उक्त निर्माण कार्य नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के द्वारा किया जा रहा है, इस अवसर पर तहसील साहू समाज के पोषण साहू,गिरेंद्र साहू,मोहनसाहू,शिव साहू,फगवाराम साहू,लेखराम साहू, योगेंद्र साहू,रामलाल साहू,श्रीमती भुनेश्वरी साहू, केशव साहू,भुवन साहू,माखन साहू,पवन साहू,मनीष साहू,हीरालाल साहू,चंद्रशेखर साहू, डोमार साहू,त्रिलोचन साहू,मनोहर साहू, सहित कई ...

आदिम जाति कल्याण विभाग के आदिवासी आश्रमों में कार्यरत कर्मचारियों को माह फरवरी से अब तक का नही मिला वेतन....वेतन की गुहार लिए कर्मचारी दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर...

Image
आदिम जाति कल्याण विभाग के आदिवासी आश्रमों में कार्यरत कर्मचारियों को माह फरवरी से अब तक का नही मिला वेतन.... वेतन की गुहार लिए कर्मचारी दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर.... जिला संवाददाता लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़ - बिलाईगढ़:-- आदिम जाति विकास विभाग में चतुर्थ श्रेणी 23 कर्मचारियों को विगत फरवरी माह 2024 के बाद से अब तक लगभग 5 माह का पेमेंट नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर कर्मचारी संघ ने आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त और जिला कलेक्टर सारंगढ़ - बिलाईगढ़ से मिलकर ज्ञापन दिया था और वेतन दिलाने की गुहार लगाई थी जिस पर कलेक्टर एवं आयुक्त के द्वारा मौखिक रूप से जल्द ही समस्या का समाधान कर वेतन दिलाने का आश्वासन दिया गया था किंतु इन कर्मचारियों का रुका वेतन नहीं मिला सका। डोंगरीपाली जन समस्या निवारण शिविर में भी आवेदन दिया गया लेकिन फिर भी इन कर्मचारीयो का पेमेंट अब तक नहीं हो पाया है। लंबे समय से वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों को भारी परेशानियों हो रही है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे कर्मचारी वेतन दिलाने की गुहार लिए पिछले दो माह से दर- दर की ठोकरें खा रहे हैं। आदिम जाति क...

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने विवादित सहा. प्राध्यापिका के खिलाफ खोला मोर्चा, पत्रकार पर दर्ज फर्जी FIR रद्द कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन,,

Image
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने विवादित सहा. प्राध्यापिका के खिलाफ खोला मोर्चा, पत्रकार पर दर्ज फर्जी FIR रद्द कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन,, जिला संवाददाता लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,, सारंगढ़ बिलाईगढ़ :-- पत्रकारों के विरुद्ध हो रहे फर्जी एफआईआर के विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों के जिलाध्यक्षों की अगुवाई में संगठन के पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष नरेश चौहान के नेतृत्व में संगठन के पत्रकारों द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर धर्मेश साहू को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । संगठन को मिली जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक साहू और उनकी पत्नी के विरुद्ध फर्जी एफआईआर दर्ज कराई गई है । दीपक साहू ने जानकारी दी कि उन्होंने कमला नेहरू महाविद्यालय की सहा. प्राध्यापिका खुशबू राठौर के विरुद्ध 30...

जिला कलेक्टर सक्ती के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा के कक्षा 8वीं के प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान,,NMMSE की परीक्षा में 6 छात्रों का चयन !

Image
जिला कलेक्टर सक्ती के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा के कक्षा 8वीं के प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान NMMSE की परीक्षा में 6 छात्रों का चयन डभरा:-- राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) की परीक्षा में स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।जिले के चयनित सभी छात्र छात्राओ को सक्ती के सामुदायिक भवन के कार्यक्रम में कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तति पत्र से सम्मानित किया गया।आत्मानन्द डभरा के चयनित कक्षा 8वीं के छात्रों नामों में दीप्ति मैत्री, धनंजय सिंह, दिशा पटेल, सिम्मी यादव, वेदांत पटेल तथा विनय ईश्वर पटेल शामिल हैं। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में मेधावी छात्रों को बारह हजार रुपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती है। यह छात्रवृति प्रत्येक चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं  तक प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाएगा।विद्यालय प्राचार्य हेमचरण पटेल ने बताया कि प्रधान पाठक विजयलक्ष्मी ठाकुर और खुशहाल सिन्हा के मार्गदर्शन में कक्षा आठवीं के इन छात्रों को स्पेशल क्लास के तहत एकीकृत...

कवर्धा:-रानीदहरा जलप्रपात में डूबे उप मुख्यमंत्री के भांचा का शव कड़ी मशक्कत कर रेस्क्यू टीम ने किया बरामद,,

Image
कवर्धा:-रानीदहरा जलप्रपात में डूबे उप मुख्यमंत्री के भांचा का शव कड़ी मशक्कत कर रेस्क्यू टीम ने किया बरामद कवर्धा( मनोज बंजारे):-- जिले के बोडला विकासखंड के रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान कल रविवार को 21 वर्षीय युवक की डूबने से लापता होने का खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था । लापता युवक डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा था । लापता युवक,अपने 06 दोस्तो के साथ चिल्फी घाटी, सारोधा दादर, सहित रानी दहरा जलप्रपात घूमने आया था । युवक तुषार साहू, बेमेतरा जिले के नवापारा का रहने वाला था । घटना की जानकारी मिलने के बाद बोडला पुलिस मौके पर पहुंच कर रात में ही लापता युवक का तलाश में जुट गया था ,रानी दहरा जलप्रपात में तीन झरना है जिसमे से दूसरे झरने में डूबने से लापता हुआ था । पुलिस अधिक्षक ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने लापता युवक का आज तड़के सुबह शव बरामद कर लिया गया जहा शव को पोस्टमार्टम के लिए बोडला चीर घर लाया गया शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा है।

पूर्व एल्डरमेन स्वेजा परवीन के तरफ से छ.ग. के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार की ढेर सारी शुभकामनाएं,,

Image
पूर्व एल्डरमेन स्वेजा परवीन के तरफ से छ.ग. के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार की ढेर  सारी शुभकामनाएं तिल्दा-नेवरा:-- नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के पूर्व एल्डरमेन स्वेजा परवीन छ.ग. के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार के अवसर पर आम नागरिकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की पहली त्यौहार है। यह तिहार हर वर्ष सावन महीने की अमावस्या को मनाया जाता है | इस दीन किसान भाई नांगर (हल) एवं कृषि औजार की पूजा करते है, जो हमारे कृषि प्रधान संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।  वही दूसरी तरफ ओर देखा जाए तो हरेली पर्व का महत्व को भी प्रदशित करता है। इस अवसर पर स्वेजा परवीन ने नागरिकों एवं किसानों मजदूरों की खुशहाली की कामना की है। स्वेजा परवीन ने कहा कि गर्मी के बाद वर्षा ऋतु का आगमन और धरती पर हरियाली का आवरण अपने आप में अनूठा है  | कृषकों और इस मौसम का आपसी मेल इसलिए हरेली तिहार छत्तीसगढ़ में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है| न केवल गांव वासी बल्कि शहर वासी भी इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं और हो भी क्यों ना यह त्यौहार कृषि से जुड़ा  है ...

कवर्धा:-पंडरिया शक्कर कारखाना प्रबंध संचालक के तानाशाही रवैया को लेकर शक्कर कारखाना के समस्त श्रमिक काम बंद कर अनिश्चित कालीन टूल डाउन में।

Image
कवर्धा:-पंडरिया शक्कर कारखाना प्रबंध संचालक के तानाशाही रवैया को लेकर  शक्कर कारखाना के समस्त श्रमिक काम बंद कर अनिश्चित कालीन टूल डाउन में।  कवर्धा( मनोज बंजारे):-- पंडरिया शक्कर कारखाना प्रबंध संचालक के तानाशाही रवैया को लेकर  शक्कर कारखाना के समस्त श्रमिक काम बंद कर अनिश्चित कालीन टूल डाउन में बैठ गए है।  श्रमिकों को कहना है कि पूराने श्रमिक को निकाल कर अनावश्यक नया नया लोगों का भर्ती कर रहे जो पूर्ण: गलत है  जिससे कारखाना को वित्तीय नुकसान हो रहा है जिन श्रमिको को कारखाना से पृथक किया गया है (पंचिंग बंद किया गया है) उन सभी श्रमिक भाई को वापस लिया जाए और जो अनावश्यक नया भर्ती किया गया है उन सभी लोगो को बाहर कर उनका पंचिंग ID डिलीट किया जाय और कारखाना का वित्तीय नुकसान रोका जाय  यदि इन मांगों को जल्द पूरा नहीं करते है तो अनिश्चित कालीन टूल डाउन हड़ताल जारी रहेगा  जिसमें पंडरिया शक्कर कारखाना के श्रमिक कल्याण संघ,भारतीय मजदूर संघ और अन्य संगठन के बैनर तले आंदोलन जारी रहेगा यदि हड़ताल के अवधि में श्रमिक को हत-हता होता है और मेंट...

सांसद अनुराग ठाकुर का पुतला दहन

Image
सांसद अनुराग ठाकुर का पुतला दहन जिला संवाददाता लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट,,! सारंगढ़ :-- राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान देने पर सांसद अनुराग ठाकुर का पुतला दहन जिला कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा भारत माता चौक पर किया गया । इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने बताया कि - भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर के द्वारा लोकसभा में जातिगत गणना की मांग पर लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के लिये अशोभनीय एवं अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया गया‌ जो कि - निंदनीय है । इसके विरोध में अनुराग ठाकुर का पुतला दहन किया गया ।जिसमें लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरषोत्तम साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय दुबे, प्रदेश प्रतिनिधी सूरज तिवारी, नगर अध्यक्ष पवन अग्रवाल, नगर कार्यकारी अध्यक्ष राधे जायसवाल, कोसीर ब्लॉक प्रभारी विष्णु चंदा, विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, नगर पालिका उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरिता गोपाल, जपं उपाध्यक्ष चंद्रक...

कवर्धा- ब्रेकिंग:- पेड़ पर लटकते सड़ी गली अवस्था में मिली नाबालिक की लाश।

Image
कवर्धा- ब्रेकिंग:- पेड़ पर लटकते सड़ी गली अवस्था में मिली नाबालिक की लाश।  जिला संवाददाता - मनोज बंजारे की रिपोर्ट कवर्धा :-- दरअसल  पूरा कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र का है। जहां नाबालिक की सड़ी गली अवस्था में पेड़ पर लटकते हुए लाश मिली है।मामला सूचक ढूरू मरावी पिता हुकरू मरावी जाति बैगा उम्र 50 साल साकिन बोहिल (झुलनिया पारा) का हमराह सुखीराम बैगा, सुकर सिंह बैगा के दिनांक 31/7/24 के शाम थाना कुकदुर उपस्थित आकर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की  जिसकी उम्र 13 साल है  थाना कुकदुर रिपोर्ट दिनांक से दो माह पूर्व घर से निकलकर कही चली गई थीं जिसका पता तलाश, खोजबीन परिवार एवम रिश्तेदारों के किया जा रहा था!   की सड़ी गड़ी लाश गांव के चोपी जंगल के चार पेड़ के डंगाल में अपनी गुलाबी रंग के दुपट्टा में फांसी लगाकर आत्म हत्या किया कर ली,शव का शरीर का मांसपेशी गलकर गिर चुकी है व शव शरीर का कंकाल धटना स्थल के आसपास जमीन में दूर दूर तक पड़ा है कि सूचक रिपोर्ट पर  थाना कुकदुर में  मर्ग क्रमांक 69/24 धारा 194 भा न्या सु सं. कायम कर ...