नानी से पैसा मांगने पर मना करने से डंण्डा व लोढ़ा से मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफतार,,,,
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEihuKfPDTFk1cIZIBj5npt3fBAiKXsxnVbZ90XRN2pS1NBbRCxH52EFmN3l97dtTWed9Qvby5xmjKJWhHcFKs_Ui_2_wlMqLnMSN-qAMlsUwuY_lXR24k4E9raGiISNUTsUdXtodOyT05L-/s1600/1622376496112021-0.png)
नानी से पैसा मांगने पर मना करने से डंण्डा व लोढ़ा से मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफतार,,,, हत्या करने में प्रयुक्त डंण्डा व लोढ़ा बरामद ,,, डभरा द्वारा 04 घण्टे मे गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ,,, डभरा:--- जांजगीर चाम्पा जिले के डभरा थाना मे प्रार्थी घसियाराम बघेल पिता मयाराम बघेल उम्र 61 वर्ष साकिन ठनगन थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि श्रीमती घसनीन सतनामी उर्फ खुरघटहीन पति स्व . सौंधाराम सतनामी उम्र 70 वर्ष जो अपने बेटी नाती जगन्नाथ प्रसाद के साथ ठनगन में रहती थी वह वृद्धा पेंशन पाती थी ,, दिनांक 28.05.2021 को रात्रि करीबन 11:00 बजे जगन्नाथ प्रसाद घर आकर अपनी नानी घासनीन को घरेलु विवाद को लेकर उसे बांस के डंडा से प्राण घातक हमला कर उसके दाया एवं बांया पैर तथा लोढा से उसके बाये आंख के पास व गाल मे मारकर गंभीर चोट पहुचाने से मृत्यु हुआ है , कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 222/2021 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है,, विवेचना के दौरान आरोपी जगन्नाथ सतनामी को पुलिस हिरासत में ले...