Posts

नानी से पैसा मांगने पर मना करने से डंण्डा व लोढ़ा से मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफतार,,,,

Image
नानी से पैसा मांगने पर मना करने से डंण्डा व लोढ़ा से मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफतार,,,,  हत्या करने में प्रयुक्त डंण्डा व लोढ़ा बरामद ,,,   डभरा द्वारा 04 घण्टे मे गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ,,, डभरा:--- जांजगीर चाम्पा जिले के डभरा थाना मे   प्रार्थी घसियाराम बघेल पिता मयाराम बघेल उम्र 61 वर्ष साकिन ठनगन थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि श्रीमती घसनीन सतनामी उर्फ खुरघटहीन पति स्व . सौंधाराम सतनामी उम्र 70 वर्ष जो अपने बेटी नाती जगन्नाथ प्रसाद के साथ ठनगन में रहती थी वह वृद्धा पेंशन पाती थी ,,  दिनांक 28.05.2021 को रात्रि करीबन 11:00 बजे जगन्नाथ प्रसाद घर आकर अपनी नानी घासनीन को घरेलु विवाद को लेकर उसे बांस के डंडा से प्राण घातक हमला कर उसके दाया एवं बांया पैर तथा लोढा से उसके बाये आंख के पास व गाल मे मारकर गंभीर चोट पहुचाने से मृत्यु हुआ है , कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 222/2021 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है,,  विवेचना के दौरान आरोपी जगन्नाथ सतनामी को पुलिस हिरासत में ले...

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सफल कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में महा रक्तदान शिविर डभरा मे आयोजित,,,

Image
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सफल कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में  महा रक्तदान शिविर डभरा मे आयोजित,,, डभरा:--- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सफल कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 29 मई 2021 को महा रक्तदान शिविर डभरा मे आयोजन भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रखा गया था ,, जिसका की उद्घाटन कृष्णकांत चंद्रा (भाजपा जिला अध्यक्ष) श्री रूप सिंह चंद्रा (पूर्व मंडल अध्यक्ष डभरा) श्री घासीराम अग्रवाल (मंडल अध्यक्ष डभरा) नेतराम चंद्रा (जिला कार्यकारिणी सदस्य) आलोक पटेल (जिला महामंत्री भा.ज.यु.मो.) हेमंत पटेल ,पूरन सरल ,दिनेश बरेठ, कवि वर्मा, रवि गुप्ता, हरी चंद्रा, हितेश चंद्रा, और पांचों मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष -  धर्मेंद्र चंद्रा (भा.ज.यु.मो. मंडल अध्यक्ष डभरा) श्याम नायक (भा.ज.यु.मो. मंडल अध्यक्ष  मालखरौदा) सोनल पांडे (भा.ज.यु.मो. मंडल अध्यक्ष चंद्रपुर) मनीष महंत(भा.ज.यु.मो. मंडल अध्यक्ष कोटमी)  बादल सिंह (भा.ज.यु.मो. मंडल अध्यक्ष अड़भार)  औ...

मौत से जंग जीत कर 65 वर्षीय गरीब बुजुर्ग बलदेव सिदार स्वस्थ होकर घर लौटे,,,

Image
मौत से जंग जीत कर 65 वर्षीय  गरीब बुजुर्ग बलदेव सिदार स्वस्थ होकर घर लौटे,,, मददगार लालू गबेल व डाक्टरो  को दिया धन्यवाद,,, मालखरौदा संवाददाता-हीरा लाल चन्द्रा की रिपोर्ट,,, मालखरौदा:--- बीते दिनाँक 23 मई को सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल की पहल से मिला था शीघ्र उपचार जिस गरीब बुजुर्ग मरीज को बिना देखे हॉस्पिटल के गेट से कर रहे थे वापस, आज वो बुजुर्ग उसी अस्पताल से स्वस्थ होकर निकले। बलदेव की पत्नी श्रीमती वेदमती सिदार ने कहां मेरे लिए किसी फरिस्ता से कम नही लालू बेटा। वही बलदेव के बड़ा बेटा चमक सिदार ने कहा हमसे भी ज्यादा लालू भईया ख्याल रखते थे बाबू जी का। आज 65 वर्षीय बलदेव सिदार को जनपद सदस्य प्रमोद गबेल, बीएमओ डॉ रविन्द्र सिदार और लालू ने नारियल पानी पिला कर हॉस्पिटल से घर भेजे। मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम रनपोटा निवासी 65 वार्षिक बुजुर्ग गरीब बलदेव सिंह सिदार का दिनाँक 23 मई को बहुत ज्यादा तबियत खराब हो गया था जिसका ऑक्सीजन लेवल बहुत ही कम हो गया था, ईलाज के लिए पहले अपने स्तर से काफी खर्च कर चुके परिजन बुजुर्ग बलदेव को बचा पाने की भी उम्मीद छोड़ दिये थ...

कोरबा:-- कोतवाली पुलिस की बड़ी करवाई,गाँजा तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार..

Image
  कोरबा:-- कोतवाली पुलिस की बड़ी करवाई,गाँजा तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार.. जिला संवाददाता- संगम दुबे की  कलम से,,, कोरबा:--- 900 ग्राम गांजा एवं 01 नग हीरो सुपर स्प्लेण्डर मो0सा0 क0 सीजी 12श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक मीणा के द्वारा जिला में अवैध रूप से गांजा तस्कर एवं विकेताओ के उपर शिकंजा कसने हेतु सर्व थाना/चौकी  प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। आदेश के परिपालन में थाना कोतवाली क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया। दिनांक 29.05.2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ईमलीडुग्गू गौमाता चौक बाईपास रोड से अपनी मो0सा0 सुपर स्प्लेण्डर में अवैध रूप से गांजा रखकर रेल्वे स्टेशन कोरबा की ओर आ रहा है कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन पर निरीक्षक श्री लखन लाल पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व मे टीम गठित कर रेल्वे स्टेशन फाटक के पास बताये हुलिया अनुसार व्यक्ति को नाकाबंदी कर रेड किया...

कवर्धा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक स्व.श्री अजित जोगी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर कवर्धा जनता कांग्रेस के द्वारा कवर्धा शहर के वृद्धा आश्रम में किया गया फल वितरण

Image
कवर्धा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक स्व.श्री अजित जोगी के  प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर कवर्धा जनता कांग्रेस के द्वारा कवर्धा शहर के वृद्धा आश्रम में किया गया फल वितरण कवर्धा:--- स्व.जोगी जी के प्रथम  पुण्यतिथि में कवर्धा शहर के वृद्धा आश्रम में जाकर जनता कांग्रेस  जे के वरिष्ठ नेता श्री टिंकू जैन, युवा नेता ईश्वरी साहू, रंजीत वर्मा ,मुकेश चंद्राकर ,चेतन वर्मा और फुलकेश साहू जी के साथ आश्रम के वरिष्ठजनो को फल वितरण किया गया और स्व.जोगी जी को याद किया गया। अजित जोगी अमर रहे कवर्धा से मनोज बंजारे की खास रिपोर्ट

डभरा थाना प्रभारी डी० आर० टण्डन व उप निरीक्षक गोपाल सतपथी की सुझ बुझ व समझदारी से तीन नाबालीक लडकियों को सुरक्षित परिजनो तक पहुंचाया,,,

Image
घर से बिना बताये रायपुर जाने ‍निकली तीन नाबालिग लड़कियां खरसिया पुलिस को मिली डभरा थाना प्रभारी डी० आर० टण्डन व उप निरीक्षक गोपाल सतपथी की रही महत्वपूर्ण भूमिका डभरा थानाक्षेत्र से लापता होने की सूचना पर खोजबिन में लगी थी चौकी खरसिया पुलिस, देर रात्रि  स्टेशन पर मिली तीनों,, घर में बोर होना बताई लडकियां, ट्रेन में रायपुर जाना चाहती थी घूमने,,       डभरा :-- लॉकडाउन के कारण बच्चे घरों में रहकर अब उबने लगे हैं, न दोस्तों से मिलना, न स्कूल, न पार्क, न खेल का मैदान । बच्चें घर को अपना प्लेग्राउंड बनाकर खेलते हैं, मोबाइल पर पढाई और गेम्स खेलकर अपना काफी समय बीताते हैं । ऐसे में अभिभावकों को बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वे मोबाइल पर क्या देखते हैं , किनसे मेल मिलाप रखते हैं । किसी गलत संगत में तो नहीं पड़ गये । यदि उनके मन में कोई खीझ है तो उनसे बातचीत कर उसका समाधान निकालने का प्रयास करें अन्यथा परिजनों को ही परेशानी होती है । ऐसा एक मामला थाना डभरा  जिला जांजगीर-चाम्पा का सामने आया है ।       थाना डभरा क्षेत्र की...

कोरबा:- नेताप्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल द्वारा हितग्राहियों को बाटे राशन कार्ड,हितग्राहियों ने जताया आभार

Image
  कोरबा:- नेताप्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल द्वारा  हितग्राहियों को बाटे राशन कार्ड,हितग्राहियों ने जताया आभार जिला संवाददाता- संगम दुबे की  कलम से,,, कोरबा:--- नगर पालिक निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद हितानंद अग्रवाल द्वारा हितग्राहियों के बीच राशन कार्ड वितरण किया गया। हितग्राहियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा कराए गए थे, जिनका निराकरण हितानंद अग्रवाल जी के प्रयास से संभव हुआ। राशन कार्ड आवेदन का फार्म भरने से लेकर कार्ड बनवाने एवं पीडीएफ जारी होने के पश्चात सभी हितग्राहियों की फोटो एकत्रित कर राशन कार्ड में चस्पा कराने एवं उन तक पहुंचाने तक की जिम्मेदारी हितानंद अग्रवाल ने बखूबी निभाई। राशन कार्ड वितरण के दौरान सभी ने हितानंद अग्रवाल का धन्यवाद किया। विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें ☎️:- 6264927716