Posts

बिग ब्रेकिंग।कवर्धा:-- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में करोड़ों का चलित सामान सुनियोचित रख रखाव नही से पानी में कबाड़ की तरह सड़कर हो रही खराब, कारखाना प्रबंधक के पास सुध लेने तक की समय नही

Image
बिग ब्रेकिंग। कवर्धा:-- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में करोड़ों का चलित  सामान सुनियोचित रख रखाव नही से  पानी में कबाड़ की तरह सड़कर हो रही खराब, कारखाना प्रबंधक के पास  सुध लेने तक की समय नही  मनोज बंजारे,कवर्धा:--- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर में करोड़ों का सामान का सुनियोचित रख रखाव नही होने से  पानी में सड़ कर खराब रहे है।जिसके चलते आने वाली समय में किसानों और मजदूरों को बड़ी  परेशानियों सामना करना पड़ेगा। विदित हो की बरसात की दिनों में कारखाने पे मैंटेंनेस के काम चालू जाता है, इन दिनों उपर की छत का खराब होने एवम टूट फूट होने की वजह से बरसात का  पानी सीधे फैक्ट्री के अंदर आकर भरी रही है। पानी भरने की वजह से काम पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी है।  पानी  जमा होने के कारण करोड़ों रुपयों की लगी  चलित मोटर खराब हो रही है और शासन की करोड़ों रुपयों की ऋणी कर रही है। कारखाने की मरम्मत और सही तरीके से देखभल नही करने की वजह से दिनोदिन बत्तर स्थिति होती  रही है। देखा जाय तो कारखाने को घाटे की स्थिति में रखने का...

भीम रेजीमेंट जिला इकाई जांजगीर के ब्लॉक पामगड़ में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा ,,

Image
भीम रेजीमेंट जिला इकाई जांजगीर के ब्लॉक पामगड़ में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा ,, विशेष संवाददाता:-- धनाऊराम आदित्य की कलम से,,, जांजगीर चांपा :--- भीम रेजीमेंट जिला इकाई जांजगीर के ब्लॉक पामगड़ में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया छत्तीसगढ़ नर्सिंग छात्रों की मांग को ले कर नर्सिंग की ऑफलाइन परीक्षा तत्काल निरस्त करें जब पढ़ाई ही ऑनलाइन हुवा है तो पेपर भी ऑनलाइन होना चाहिए जैसा पढ़ाई वैसा एग्जाम लिया जाए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा 12 अप्रैल 2021 की स्थगित परीक्षा को पूर्ण 6 जुलाई 2021 ऑफलाइन किया है इसमें नर्सिंग छात्राओं में मानसिक डिप्रेशन उत्पन्न हो गई है बहुत से छात्र-छात्राएं अन्य प्राप्त हैै,,,  पढ़ाई करने आए हैं जो कोरोना संक्रमण के वजह से अपने अपने स्थाई निवास में रह रहे हैं अचानक कुलपति महोदय द्वारा समय सारणी जारी किया गया है जिसमें मात्रा 15 दिवस का समय दिया है और परीक्षा प्रतिदिन होने हैं जिसके लिए छात्र-छात्राएं तैयार नहीं है समस्त नर्सिंग छ...

निजी स्कूलों की तानाशाही, टीसी देने के नाम से वसूल रहे पालकों से अधिक फिस,,पालकों मे आक्रोश,,,

Image
निजी स्कूलों की तानाशाही, टीसी देने के नाम से  वसूल रहे पालकों से अधिक फिस,,पालकों मे आक्रोश,,, बागी पत्रकार की कलम से ,,, डभरा:--- डभरा ब्लाक में संचालित निजी स्कूलों के द्वारा संचालक, पालकों से मनमाना फिस वसूल कर रहे हैं विशेष कर जो पालक स्कूल से टीसी निकाल रहे हैं उनसे अतिरिक्त फिस वसूल कर रहे हैं। विदित हो कि कोरोना महामारी काल में पिछले दो  साल  से स्कूल बंद है ऐसे में बच्चों का बिना पढ़ाए ही   साल भर का फिस देना पड़ा है यहां तक तो ठीक है लेकिन जो पालक अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकाल रहे हैं उनसे दो माह का अतिरिक्त फिस वसूल कर रहे हैं ऐसा मौखिक शिकायत मिल रहा है ,, अन्यथा टीसी नहीं देने की धमकी दे रहे हैं,, पिछले दिनों नगर पंचायत डभरा स्थित निजी  स्कूलों  में  पालकों ने  अपने बच्चों का टिसी निकालने  की मांग की तो  वहां स्कूल प्रबंधन ने पालकों से कहा कि अगर बच्चे का टीसी निकालेंगे तो शिक्षा सत्र के अलावा मई और जून माह का भी फिस जमा करना होगा जब पालकों ने इसका विरोध किया तो स्कूल प्रबंधन ने टीसी देने से मना कर दि...

ग्राम पंचायत चरौदी मे फिर एक बार सामने आया भ्रस्टाचार,,,

Image
ग्राम पंचायत चरौदी मे फिर एक बार सामने आया भ्रस्टाचार,,,  मनरेगा मे 2दिन कार्य करा कर 6 दिन का फर्जी  मस्टरोल तैयार,,, मालखरौदा संवाददाता :- हीरा लाल चन्द्रा की रिपोर्ट,,,  मालखरौदा:--- जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चरौदी मे एक बार फ़िर फर्जीवाड़ा भ्रस्टाचार सामने आया है जहां पर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत दाउ तालाब  गहरिकरण का कार्य कराया गया है ,,, जिसमे दिंनाक 09 /06 /2021 को कार्य 2 दिन चलाया गया है लेकिन रोजगार सहायक के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों व रिस्तेदारो का मस्टरोल मे फर्जीवाड़ा करते हुए 6, 6 दिन का हाजरी भरा गया है ।जिसका शिकायत जनपद पंचायत मालखरौदा के  मुख्यकार्यपालन अधिकारी से किया गया है । अब देखने वाली बात है की फर्जी हाजरी भरने वाले रोजगार सहायक ऊपर उचित कार्यवाही करते है या पूर्व की भांति अधिकारी कुर्सी तोड़ते  हुए बैठे रहेंगे ।

जशपुर को डायलिसिस मशीन की सौगात प्रदान करने पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का आभार:- यूडी मिंज

Image
  जशपुर को डायलिसिस मशीन की सौगात  प्रदान करने पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का आभार:- यूडी मिंज विशेष संवाददाता:- नीलमणी बरेट की कलम से ,,,, जशपुर:--- संसदीय सचिव एवं विधायक कुनकुरी यूडी मिंज ने जशपुर में डायलिसिस मशीन की सौगात देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि  जशपुर जिले में  डायलिसिस मशीन की सुविधा मिलने पर अब जशपुर जिले के लोगों डायलिसिस की सुविधा अब जशपुर में ही मिल सकेगी और उन्हें बाहर नहीँ जाना पड़ेगा ।  संसदीय सचिव यूडी मिंज ने बताया कि वे लगातार जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय टी. एस. सिंहदेव से मुलाकात करते रहे है।       उन्होंने आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नए चिकित्सक नियुक्त किये है।विशेषज्ञ चिकित्सकों जैसे एनेस्थीसिया, गायकोनॉलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट के लिये भी मेरे अनुरोध पर विशेषज्ञ चिकित्सक की व्यवस्था जशपुर में उन्होंने की है। गत वर्ष उन्होंने ट्रामा वेन की भी स्वीकृति दी है जो जल्द जश...

जशपुर के नये प्रभारी उमेश पटेल से मुलाक़ात करने रायपुर पहुंचे बगीचा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्त्ता,,,

Image
जशपुर के नये प्रभारी उमेश पटेल से मुलाक़ात करने रायपुर पहुंचे बगीचा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्त्ता जिलाध्यक्ष मनोज सागर के नेतृत्व में बगीचा के कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने जशपुर प्रभारी उमेश पटेल से की सौजन्य भेंट विशेष संवाददाता:- नीलमणी बरेट की कलम से ,,,, रायपुर:---- हाल ही में भूपेश सरकार ने जिले के प्रभारी मंत्रियो की फेर बदल की है.  युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल को जशपुर जिले की कमान सौंपी गई है जिससे जिले वासियों मे काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है. ख़ुशी जाहिर करने के जशपुर जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव के नेतृत्व में बगीचा के कांग्रेस कार्यकर्तागण मंत्री पटेल से मुलाक़ात करने रायपुर पहुंचे. बगीचा कांग्रेस कमेटी से परमेश्वर यादव, बुधराम बनवासी, रामप्रसाद कोरवा, बबलू पांडे, अर्जुन यादव, दुर्गेश, जोधन यादव, रामदास मानिकपुरी, आशिका कुजूर ने मंत्री पटेल से मुलाक़ात कर बगीचा आने का निमंत्रण दिया.

भोरमदेव अभयारण में 10 लाख कैश और विस्फोटक सामग्री जब्त: पूछताछ में इनामी नक्सलियों ने किया अहम खुलासा, मई में हुए थे गिरफ्तार

Image
भोरमदेव अभयारण में  10 लाख कैश और विस्फोटक सामग्री जब्त: पूछताछ में इनामी नक्सलियों ने किया अहम खुलासा, मई में हुए थे गिरफ्तार मनोज बंजारे,कवर्धा:--- मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के शरहद बैगा बाहुल्य इलाके में डीआरजी पुलिस ने बीते महीने दो इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया था. प्लाटून नम्बर-2 देवाकर कमांडर 8 लाख इनामी और महिला प्लाटून नम्बर 2 की सदस्य पर 4 लाख रुपए का इनाम घोषित था. इन दोनों नक्सलियों के निशानदेही पर 10 लाख कैश और कुकर बम समेत कई दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया है. मई में पकड़े गए थे दोनों नक्सली :-- दरअसल कवर्धा जिले के डीआरजी पुलिस को मई महीने में छत्तीसगढ़ सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की आने की सूचना मिली थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआरजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के बीहड़ जंगल में रवाना हुए, जहां घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें एक महिला नक्सली शामिल है. दोनों नक्सली कोरोना से संक्रमित मिले, जिनका कोविड हॉस्पिटल में इलाज कराया गया. भोरमदेव अभ्यारण के जंगलों से मिला विस्फोटक सामग्री:-- कोरोना से ठीक होने के बा...