बिग ब्रेकिंग।कवर्धा:-- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में करोड़ों का चलित सामान सुनियोचित रख रखाव नही से पानी में कबाड़ की तरह सड़कर हो रही खराब, कारखाना प्रबंधक के पास सुध लेने तक की समय नही
बिग ब्रेकिंग। कवर्धा:-- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में करोड़ों का चलित सामान सुनियोचित रख रखाव नही से पानी में कबाड़ की तरह सड़कर हो रही खराब, कारखाना प्रबंधक के पास सुध लेने तक की समय नही मनोज बंजारे,कवर्धा:--- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर में करोड़ों का सामान का सुनियोचित रख रखाव नही होने से पानी में सड़ कर खराब रहे है।जिसके चलते आने वाली समय में किसानों और मजदूरों को बड़ी परेशानियों सामना करना पड़ेगा। विदित हो की बरसात की दिनों में कारखाने पे मैंटेंनेस के काम चालू जाता है, इन दिनों उपर की छत का खराब होने एवम टूट फूट होने की वजह से बरसात का पानी सीधे फैक्ट्री के अंदर आकर भरी रही है। पानी भरने की वजह से काम पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी है। पानी जमा होने के कारण करोड़ों रुपयों की लगी चलित मोटर खराब हो रही है और शासन की करोड़ों रुपयों की ऋणी कर रही है। कारखाने की मरम्मत और सही तरीके से देखभल नही करने की वजह से दिनोदिन बत्तर स्थिति होती रही है। देखा जाय तो कारखाने को घाटे की स्थिति में रखने का...