कवर्धा :- पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमपनापुर के मोतेसरा में पानी की समस्या निवारण
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhdtmlaoG3gyrhA3KJ93OG5tFk9b87U3nuaj8sKB6RaCG61XK34k52K_D5Niri-tcDnkonOU3iwOEtfKhGlDCvz_o7S-8gxYBEGb0uGVTyHCC0L0Q85aHAQAJm9Ci0PRpMMzD18CLZRHRDn/s1600/1635487822473059-0.png)
कवर्धा :- पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमपनापुर के मोतेसरा में पानी की समस्या निवारण के लिए जनपद सदस्य प्रशांत खांडे द्वारा बोर खनन करवाया, लोगो में खुशी का माहोल। कवर्धा(मनोज बंजारे) :-- विधानसभा पंडरिया में विगत दिनों चली आ रही समस्या का आखिरकार निवारण पूरा हुआ। सैहामालगी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमनापुर पुराना के मोतसरा में वहाँ के निवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। समस्या को देखतें हुए वार्ड नंबर 08 मे जगदीश खांडे के घर के पास बोर खनन व मोतेसरा मे मुरीत बाबा मंदिर के पास बोर खनन करवाया गया, जिससे हजारों से अधिक लोग लाभांवित होंगे। ग्राम पंचायत अमलीमालगी सोमनापुर पुराना मोतेसरा सैहामालगी समस्त जनपद क्षेत्र वाशियो की ओर से पी एच ई का आभार ज्ञापित किया गया। कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट