Posts

कवर्धा :- पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमपनापुर के मोतेसरा में पानी की समस्या निवारण

Image
कवर्धा :-  पंडरिया ब्लॉक के  ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमपनापुर के मोतेसरा में पानी की समस्या निवारण के लिए जनपद सदस्य प्रशांत खांडे द्वारा बोर खनन करवाया, लोगो में खुशी का माहोल।  कवर्धा(मनोज बंजारे) :-- विधानसभा पंडरिया  में विगत दिनों  चली आ रही समस्या का  आखिरकार निवारण पूरा हुआ।  सैहामालगी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमनापुर पुराना के मोतसरा में वहाँ के निवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। समस्या को देखतें हुए  वार्ड नंबर 08 मे जगदीश खांडे के घर के पास बोर खनन व मोतेसरा मे मुरीत बाबा मंदिर के पास बोर खनन करवाया गया, जिससे हजारों से अधिक लोग  लाभांवित होंगे।      ग्राम पंचायत अमलीमालगी सोमनापुर पुराना मोतेसरा सैहामालगी समस्त जनपद क्षेत्र वाशियो की ओर से पी एच ई  का  आभार  ज्ञापित किया गया। कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

कवर्धा :- पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमपनापुर के मोतेसरा में पानी की समस्या निवारण

Image
कवर्धा :-  पंडरिया ब्लॉक के  ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमपनापुर के मोतेसरा में पानी की समस्या निवारण के लिए जनपद सदस्य प्रशांत खांडे द्वारा बोर खनन करवाया, लोगो में खुशी का माहोल।  कवर्धा(मनोज बंजारे) :-- विधानसभा पंडरिया  में विगत दिनों  चली आ रही समस्या का  आखिरकार निवारण पूरा हुआ।  सैहामालगी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमनापुर पुराना के मोतसरा में वहाँ के निवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। समस्या को देखतें हुए  वार्ड नंबर 08 मे जगदीश खांडे के घर के पास बोर खनन व मोतेसरा मे मुरीत बाबा मंदिर के पास बोर खनन करवाया गया, जिससे हजारों से अधिक लोग  लाभांवित होंगे।      ग्राम पंचायत अमलीमालगी सोमनापुर पुराना मोतेसरा सैहामालगी समस्त जनपद क्षेत्र वाशियो की ओर से पी एच ई  का  आभार  ज्ञापित किया गया। कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

कवर्धा:- पी जी महाविद्यालय में हुआ समाजशास्त्रीय पारिषद का गठन

Image
कवर्धा:- पी जी महाविद्यालय में हुआ समाजशास्त्रीय पारिषद का गठन। कवर्धा( मनोज बंजारे):--  जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा मे समाजशास्त्र विभाग द्वारा प्रो चंदन गोस्वामी, विभागाध्यक्ष प्रो मुकेश कामले अतिथि व्याख्याता जी पटेल, डॉ के एल साहू, श्री मति ऋतु की उपस्थिति मे विभागीय परिषद का गठन किया गया जिसमें अमन तिवारी को अध्यक्ष मुकेश सेन को उपाध्यक्ष चन्द्रकिरण, को सचिव नियुक्त किया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ मे डॉ के एल साहू द्वारा पारिषद के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया पश्चात विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश कुमार द्वारा विभाग द्वारा किए जाने वाले समस्त गतिविधियों पर विस्तार से व्याख्या किया गय ,, तथा इस वर्ष विभाग द्वारा इस वर्ष से एक समाजशास्त्रीय कोष के गठन की घोषणा की जिसमें विभाग के शिक्षको द्वारा प्रत्येक वर्ष पांच पांच सौ योगदान करने की बात कही जिसका उपयोग जरूरतमंद के लिए किया जाएगा फिर प्रो चंदन गोस्वामी द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को कैरियर के सम्बंध में मार्गदर्शन किया पश्चात्‌ पटेल सर द्वारा नेट सेट परीक्षा के संबंध में मा...

विद्यार्थियों को देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जा रहे "अमृत महोत्सव" के संबंध में बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने दी जानकारी 

Image
नगरी विकासखंड के अंतिम छोर पर स्थित शालाओं का निरीक्षण कर शैक्षणिक व्यवस्था में कसावट लाने विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी ने दिए निर्देश विद्यार्थियों को देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जा रहे "अमृत महोत्सव" के संबंध में बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने दी जानकारी नगरी-धमतरी:--- नगरी विकासखंड के वनांचल क्षेत्रों में स्थित शालाओं की शैक्षणिक व्यवस्था में कसावट लाने के लिए दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी श्री सतीश प्रकाश सिंह ने विकासखंड नगरी के अंतिम छोर पर स्थित विभिन्न शालाओं-प्राथमिक शाला साल्हेभाठ,  माध्यमिक शाला साल्हेभाठ,  प्राथमिक शाला छुही, माध्यमिक शाला छुही, शासकीय हाई स्कूल छुही, शासकीय प्राथमिक शाला सलोनी, माध्यमिक शाला सलोनी,उ.मा.वि.सलोनी का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा संबंधित संस्था प्रमुख एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्तम रूप से शाला संचालन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से उनके विषय...

स्टाईल बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता के उद्घाटन में शामिल हुई विधायक उत्तरीविधायक उत्तरी जांगड़े ने 20 लाख के विकास कार्य की घोषणा की,,

Image
स्टाईल बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता के उद्घाटन में शामिल हुई विधायक उत्तरी विधायक उत्तरी जांगड़े ने 20 लाख के विकास कार्य की घोषणा की लक्ष्मी नारायण लहरे ,, कोसीर:-- ग्राम रिवापार में भव्य स्टाईल बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छतीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेश रात्रे,सरपंच प्रतिनिधि रमेश अंनत, जनपद सदस्य नरेश चौहान, गाताडीह सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शिव टण्डन,पूर्व सरपंच नवधा राम अंनत, झाड़ू राम अनंत ,शतीस कोशले,सियाराम अनंत युवा नेता पुनिक अनन्त,मनोहर अंनत की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य डांस प्रतियोगिता आरंभ हुआ जहाँ आयोजन समिति ने अतिथियों जोशीला स्वागत कर अभिनंदन किये उसके बाद कार्यक्रम सरपंच प्रतिनिधि ने संबोधित कर कार्यक्रम में शामिल होने विधायक जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गाँव के विकास लिए मांग पत्र सौंप कर गांव की चहुमुखी विकास की मांग की आगे गनपत जांगड़े ने आयोजन समिति को भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ब...

डंगनिया व छुहिपाली में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में पहुँची विधायक उत्तरी जांगड़े,,

Image
डंगनिया व छुहिपाली में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में पहुँची विधायक उत्तरी जांगड़े कोसीर:--- छतीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ग्राम डंगनिया व छुहिपाली में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में पहुंचकर प्रभुश्रीराम जी की पूजा अर्चना कर सभी की मंगलकामना की है उल्लेखनीय हो कि कार्तिक मास में जगह जगह भव्य अखण्ड नवधा रामायण,श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आरम्भ है और गांव गांव में भक्ति की बयार बह रही है जिसमें लगातार सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े पहुंच कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की उन्नति सुख समृद्धि की कामना कर आमजन से आशीर्वाद प्राप्त कर साथ ही जनमानस की समस्याओं को अवगत होकर उसे निराकरण करने में जुटी और मांग के अनुरूप विकास कार्यो की सौगत भी देकर शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रही है इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे प्रभुश्रीराम की चरणों में शीश झुका कर आशीर्वाद लेने और सारंगढ़ विधानसभावासियों की समस्याओं  को सुलझाने लगातार मौका मिल रही है जो मेरे लिए सौभाग्य है मैं प्रभुश्री राम जी से सभी की...

भीम आर्मी छग का प्रदेश स्तरीय बैठक आज 26 को रायपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष की रायपुर आगमन की तैयारी ,,,

Image
भीम आर्मी छग का प्रदेश स्तरीय बैठक आज 26 को रायपुर में                   राष्ट्रीय अध्यक्ष की रायपुर  आगमन की तैयारी  रायपुर :-- भीम आर्मी छग  प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने प्रेस को बताया कि भीम आर्मी छत्तीसगढ़ का प्रदेश स्तरीय बैठक आज 26 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में  होटल फ्लोरा में आयोजित होगी । प्रदेश स्तरीय  बैठक का  मुख्य उद्देश्य है कि आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विनय रतन सिंह जी का छत्तीसगढ़ राज्य में दूसरी बार आगमन होने जा रहा है जिसकी तैयारी के लिए   प्रदेश अध्यक्ष  राजकुमार जांगड़े  ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों को एवं संभाग अध्यक्ष को एवं प्रदेश कार्यकारिणीयों के साथ में आज राजधानी रायपुर में बैठक लेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष  का आगमन के लिए तैयारी के लिए सभी संभाग वह जिला अध्यक्षों को तैयारी करने के लिए जिम्मेदारी देंगे  आज राजधानी रायपुर में भीम आर्मी का प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाया गया है  आम  जनों के साथ ...