Posts

पत्थलगांव एसडीओपी की सक्रियता से मवेशी तस्कर पकड़े गए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 58 मवेशियों बरामद, दो गिरफ्तार,,

Image
पत्थलगांव एसडीओपी की सक्रियता से मवेशी तस्कर पकड़े गए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 58 मवेशियों बरामद, दो गिरफ्तार,, पत्थलगांव:--  देर रात दो बजे मवेशी तस्करों के खिलाफ गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गौरक्षक बबलू तिवारी, रामकिशन यादव की सक्रियता से पुलिस ने 58 मवेशियों को बरामद किया है। तस्करी में शामिल दो लोगों मैनुद्दीन शाह एवं करामत शाह टाँगरटोली निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि चरखापारा बाजार से इन मवेशियों को ग्राम गाला,बूढाडाँड़ के रास्ते से ले जाया जा रहा था।पत्थलगांव एसडीओपी अलीम खान ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी मवेशियों को सुरक्षित सुरेशपुर गौशाला में भेज दिया गया है तथा पशु अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। छग गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने बताया कि आधी रात के बाद ग्रामीणों ने सूचना दी थी तीन तस्करों द्वारा गौवंश को हांककर ले जा रहे है उनके पास खरीदी के कोई कागजात नही है मेरे द्वारा स्वयं युवाओं के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी लेते हुवे पुलिस को मौके...

कार्यक्रम के सुभारंभ अवसर परश्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा मां सरस्वती वन्दना समूह गायन प्रस्तुत।

Image
अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच दिल्ली द्वारा आयोजित विश्व स्तरीय कीर्तिमान काव्य महोत्सव सम्पन्न। कार्यक्रम के सुभारंभ अवसर पर श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा मां सरस्वती वन्दना समूह गायन प्रस्तुत। सक्ती छत्तीसगढ़- अंतर्राष्ट्रीय सृजन मंच के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय जी द्वारा विशेष आमंत्रित संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा सक्ती छत्तीसगढ़ द्वारा इस काव्यात्मक विश्व कीर्तिमान समारोह में पूर्व निर्धारित समय पर प्रातः 09 बजकर 40 मिनट में  मां सरस्वती वन्दना समूह गायन प्रस्तुत किया गया। संगीतज्ञ- श्री चन्द्रा जी द्वारा स्वरचित गीत "वरदायिनी शुभदायिनी तेरी जय हो मां तेरी जय हो मां" राग श्याम-कल्याण, ताल रूपक में निबद्ध "श्याम संगीत सृजन संस्थान के संगीत साधकों द्वारा आकर्षक मनोहारी प्रस्तुति दी गई। इस समूह वंदना गायन में मुख्य स्वर- संगीतज्ञ श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा प्रस्तुत किया गया, तबला वादन में संगीत प्रभाकर बद्री प्रसाद गबेल एवं नरेन्द्र कुमार श्रीवास, सहयोगी कलाकार में श्रीमती रामेश्वरी साहू, शंकर ल...

अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में सम्मानित हुए :- घासी राम चन्द्रा,,

Image
अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में सम्मानित हुए :- घासी राम चन्द्रा रायपुर -- अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी एवं स्वदेश संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई एवं झलकारी बाई की जयन्ती के अवसर पर अवध संस्कृति के अंतर्गत विविध कार्यक्रम , प्रतियोगिता व स्वदेश भारत स्मारिका पत्रिका विमोचन एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह 21 नवम्बर को आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट राम तीरथ शामिल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया । नवाचारी शिक्षक सुनील कुमार आनन्द बाबा मठिया को उनके नवाचारी योगदान एवं समाजसेवा के लिए स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । प्रवीण कुंए चित्रकार ने अपने हाथ की बनी पेंटिंग झलकारी बाई भेंट की । संस्कार भारती के संयोजक हरीश कुमार श्रीवास्तव एवं सागर कला भवन के निदेशक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अयोध्या कार्यक्रम संजोजक शिव बक्श सागर शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा घासीराम चंद्रा छत्तीसगढ़ , को सम्मानित किया गया,,,

राजस्व प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में अवैध महुआ शराब तस्करो में मची खलबली एक रात में कई ठिकानों पर पड़ा छापा

Image
राजस्व प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में अवैध महुआ शराब तस्करो में मची खलबली एक रात में कई ठिकानों पर पड़ा छापा जैजैपुर:-- आज दिनांक 19/11/2021 को एसडीएम मेडम सुश्री रैना जमिल तहसीलदार जैजैपुर सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल थाना प्रभारी जैजैपुर उप निरीक्षक गोपाल सतपथी एवं आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति की संयुक्त टीम माननीय कलेक्टर महोदय जितेन्द्र शुक्ला श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर सहायक आयुक्त आबकारी श्री विकास गोस्वामी के दिशा निर्देश पर जैजैपुर में अवैध रुप से शराब बिकी करने पर शिकंजा कसने के आदेश पर जैजैपुर वार्ड नं . 14 , बार्ड नं . 2 , वार्ड नं . 6 पर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही के दौरान वार्ड नं . 2 में चन्द्रा लाज एवं भोजनालय के संचालक द्वारिका प्रसाद चन्द्रा पिता स्व .0 प्रेमलाल चन्द्रा उम्र 50 साल साकिन जैजैपुर वार्ड नं . 2 के दुकान व घर से अंग्रेजी शराब देशी शराब एवं बियर कुल जुमला 6.040 लीटर अंगेजी शराब मिला जिस पर तहसीलदार जैजैपुर सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल द्वारा दुकान को शील बंद किया गया । एवं जैजैपुर वार्ड नं . 6 मौ...

कवर्धा:--आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा के गणित विभाग द्वारा गणितीय परिषद का गठन,,

Image
कवर्धा:--आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा के गणित विभाग द्वारा गणितीय परिषद का गठन,, कवर्धा(मनोज बंजारे) :-- आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा के गणित विभाग द्वारा गणितीय परिषद का गठन,, एम.एस-सी. प्रथम वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं द्वारा किया गया। उक्त परिषद में अध्यक्ष ज्योतिष बंजारे (एम.एस-सी. तृतीय वर्ष) उपाध्यक्ष कु. पद्मिनी जोशी (एम.एस-सी. प्रथम वर्ष) सचिव कु.सुषमा डाहिरे (एम.एस-सी. तृतीय वर्ष) उप सचिव हरीश साहू (एम.एस-सी. प्रथम वर्ष) एवं कोषाध्यक्ष खेमा साहू (एम.एस-सी. तृतीय वर्ष) को नियुक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस.चौहान, सहायक प्राध्यापक डॉ.दीप्ति जांगड़े, डॉ ऋचा मिश्रा डॉ.अनिल कुमार शर्मा, प्रो.एस.के.मेहर,दुखित साहू एवं पंच राम पटेल सहित एम.एस-सी. गणित के समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में परिषद के सभी सदस्यों द्वारा परिषद के सफल संचालन हेतु शपथ लिया।  कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

कवर्धा:- वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों में दिखा कोरोना टीकाकरण के लिए उत्साह।भारी संख्या में हिस्सा ले रहे ग्रामीण

Image
कवर्धा:- वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों में दिखा कोरोना टीकाकरण के लिए उत्साह।भारी संख्या में हिस्सा ले रहे ग्रामीण कवर्धा (मनोज बंजारे):---  ग्राम पंचायत कुकरापानी के आश्रित ग्राम जामपानी में कोरोना टीकाकरण  सत्र का आयोजन किया गया जिसमें बैगा बाहुल्य ग्राम जामपानी में टीकाकरण के लिए बैगा लोगो में बहुत उत्साह देखा गया। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत की टीम ने घर घर व खेत मे जाकर लोगो को टीकाकरण हेतु जागरूक किया जिसके कारण  लोगो ने अपने खेत का काम छोड़कर टीकाकरण कराए । टीकाकरण  में कुल 52 हितग्राहियों  को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाया गया। प्रथम डोज में 45 हितग्राही जिसमे 31 पुरुष व 14 महिला तथा दूसरा डोज में 07 हितग्राही जिसमे  02 पुरुष व 05 महिला ने को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाया गया। इस टीकाकरण के दौरान श्री कमलकांत जायसवाल सेक्टर सुपरवाइजर तरेगांव जंगल, नीलबती तलवरे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका HWC छुही,  रमली बाई बैगा सरपंच ग्राम पंचायत कुकरापानी, बैजनाथ चन्द्रवंशी सचिव ग्राम पंचायत कुकरापानी,समरो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मुखीर...

कवर्धा :--जिले के छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमावर्ती गाँव बांकी मे 14 हाथियों के दल का उतपाद। धान फसल को किया चौपट। वन विभाग की टीम ने खदेड़ा,,

Image
कवर्धा :--जिले के छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमावर्ती गाँव बांकी मे 14 हाथियों के दल का उतपाद। धान फसल को किया चौपट। वन विभाग की टीम ने खदेड़ा,, कवर्धा(मनोज बंजारे) :-- जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर कुछ दिनों से 14 जंगली हाथियों के दल की मौजूदगी बनी हुई है, मंगलवार को हाथियों के दल ने मध्यप्रदेश के सीमावर्ती गाँव मे उतपाद करने के बाद मध्यप्रदेश फारेस्ट के खदेडे जाने के बाद हाथियों का दल कवर्धा जिले के बांकी गाँव मे दाखिल होकर हाथियों ने धान खेत जमकर उतपाद किया और फसल चौपाल कर दिया हालांकि वन विभाग की सक्रियता के चलते हाथियों के दल को वन अमला ने भगाने मे कामियाब रही।  दरअसल कवर्धा जिले से लगे टायगर रिजर्व आचानक मार्ग से हाथियों का दल अपने परिवार के साथ भटकर मध्यप्रदेश के जंगल मे दाखिल हो गए थे लगभग एक सप्ताह तक मध्यप्रदेश  और छत्तीसगढ़ सीमावर्ती जंगल व गाँव मे उतपाद करने की लगातार सूचना मिल रही थी जिसे लेकर कवर्धा वन अमला लगातार हाथियों पर नगर बनाई हुई थी, और आखिर कार मंगलवार की रात 14 हाथियों का दल पुरे परिवार के साथ कवर्धा जिले के बांकी ग...