पत्थलगांव एसडीओपी की सक्रियता से मवेशी तस्कर पकड़े गए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 58 मवेशियों बरामद, दो गिरफ्तार,,
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhcGjgU110o4Une3SssoatGH6K-e2H6VkMulKNaqfVyKQ0QEF3t7NzLIUcaiG9IW_jv0nyADOLsGizQ7Xz74zVUT0ThPNngkpymKZ99jnOjCo2XG8j2fVYFFXaOPldDtrp8FoGYApIFy21p/s1600/1637660501232989-0.png)
पत्थलगांव एसडीओपी की सक्रियता से मवेशी तस्कर पकड़े गए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 58 मवेशियों बरामद, दो गिरफ्तार,, पत्थलगांव:-- देर रात दो बजे मवेशी तस्करों के खिलाफ गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गौरक्षक बबलू तिवारी, रामकिशन यादव की सक्रियता से पुलिस ने 58 मवेशियों को बरामद किया है। तस्करी में शामिल दो लोगों मैनुद्दीन शाह एवं करामत शाह टाँगरटोली निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि चरखापारा बाजार से इन मवेशियों को ग्राम गाला,बूढाडाँड़ के रास्ते से ले जाया जा रहा था।पत्थलगांव एसडीओपी अलीम खान ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी मवेशियों को सुरक्षित सुरेशपुर गौशाला में भेज दिया गया है तथा पशु अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। छग गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने बताया कि आधी रात के बाद ग्रामीणों ने सूचना दी थी तीन तस्करों द्वारा गौवंश को हांककर ले जा रहे है उनके पास खरीदी के कोई कागजात नही है मेरे द्वारा स्वयं युवाओं के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी लेते हुवे पुलिस को मौके...