छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन हड़ताल के मूड में---
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiohpPYyUyS4ByXdC2AJBHxgD8-hixMAiZgfac4a0dVhMRFvXhnMfyAkqiEX69jj9jf8oLYBuPUFbEDaeQgQrz7Go8UX1L2bJ06w_gsEBI-sfCEWiK5UM7T-zfoyj5ZvruVk1JIS3ve1DB_/s1600/1653752910312213-0.png)
छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन हड़ताल के मूड में---- डभरा:-- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपनी दो सूत्रीय मांगो के संबंध में 30मई 2022 से चार चरणों में आंदोलन करने जा रहा है । जिसके तहत प्रथम चरण में 30 मई 2022 को तहसील /विकास खण्ड एवं जिला स्तर पर प्रदर्शन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा । इसी कड़ी में आंदोलन के द्वितीय चरण में 29 जून 2022 को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।आंदोलन के तृतीय चरण में 25 से 29 जुलाई 2022 को कलम बंद- काम बंद कर कामकाज को बंद किया जाएगा। इसके बावजूद भी हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तोआंदोलन के चतुर्थ चरण में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन चला जाएगा जिससे समस्त विभागों के कार्यालय में कामकाज ठप हो जाएगा।इस संबंध में फेडरेशन के तहसील इकाई डभरा ने आज दिनांक 30 मई 2022 शनिवार को जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें जिसमें जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज ने मीटिंग में उपस्थित सभी कर्मचारी...