Posts

कवर्धा:-- राष्ट्रीय लोक दल के नेता अनुपम मिश्रा की उपस्थिति में किसान कल्याण फाउंडेशन के द्वारा किसान प्रतिभा सम्मान एवं नारी प्रतिभा रत्न सम्मान वृंदावन हाल में संपन्न हुआ।

Image
कवर्धा:-- राष्ट्रीय लोक दल के नेता अनुपम मिश्रा की उपस्थिति में किसान कल्याण फाउंडेशन के द्वारा किसान प्रतिभा सम्मान एवं नारी प्रतिभा रत्न सम्मान वृंदावन हाल में संपन्न हुआ। कवर्धा:-- मनोज बंजारे।रायपुर CMA_ किसान कल्याण फाउंडेशन के द्वारा आज 24 अक्टूबर दिन गुरुवार दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किसान प्रतिभा रत्न सम्मान एवं नारी प्रतिभा रत्न सम्मान का आयोजन हुआ जिसमें हमारे बीच में लखनऊ से पधारे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीयसचिव  अनुपम मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे ,साथ में विशेष अतिथि के तौर पर भुवनेश्वर उड़ीसा से दीपक कुमार गौड़ा इसके साथ-साथ विशिष्ट अतिथि हमारे बीच उपस्थित रहे विजय श्रीवास्तव श,श्रीवास्तव  एवं शरद की उपस्थिति में यह कार्यक्रम शुभारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर पुष्प गुच्छ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया पूजा अर्चना के पश्चात आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का सम्मानित किया गया तत्पश्चात स्वागत भाषण किसान कल्याण फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी राष्ट्रीय लोक दल घनश...

यातायात जागरूकता, साइबर क्राइम, मानव तस्करी जैसे विषयों पर परिचर्चा आयोजित

Image
, यातायात जागरूकता, साइबर क्राइम, मानव तस्करी जैसे विषयों पर परिचर्चा आयोजित सतर्कता  में ही सुरक्षा है एस डी ओ पी - अंजली गुप्ता डभरा:-- दिनांक 23/10/ 2024 दिन बुधवार को पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय डभरा में जिला सक्ती पुलिस टीम के द्वारा साइबर क्राइम के प्रति विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में पुलिस विभाग डभरा की ओर से कार्यक्रम के विशेष मार्गदर्शक एवम मुख्य वक्ता डीएसपी अंजली गुप्ता थी।  उन्होंने साइबर क्राइम से सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण विषयों  पर विद्यालय के छात्राओ से चर्चा परिचर्चा की । जिसमें कक्षा 09 वीं से 12वीं के छात्राए सम्मिलित रही ।कार्यक्रम के मुख्य एजेंडा में यातायात जागरुकता,इंटरनेट के दुरुपयोग,मानव तस्करी, माइनर का ब्रेन वाश , साइबर क्राइम जैसे प्रमुख मुद्दों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया ।संस्था के प्राचार्य हेमचरण पटेल ने पुलिश विभाग को इस बालिका जारूकता कायक्रम के लिए धन्यवाद दिया तथा बताया किइस अवसर पर  रितिका विश्कर्मा, कविता सिदार, सीमा साहू,जागृति...

35 वर्षों के कांग्रेस पार्षद का कार्यकाल संतोषजनक होता ,तो परिवर्तन ही क्यों होता : विकास सुखवानी !

Image
35 वर्षों के कांग्रेस पार्षद का कार्यकाल संतोषजनक होता ,तो परिवर्तन ही क्यों होता : विकास सुखवानी! तिल्दा-नेवरा को स्मार्ट सिटी के रूप में देखना ही सपना तिल्दा नेवरा से ब्लाक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट  तिल्दा-नेवरा:-- नगरपालिका क्षेत्र मे स्वच्छता को लेकर जहां जनप्रतिनिधियों पर उंगलियां उठ रही है ,वहीं जनप्रतिनिधि भी इसका जवाब देने के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं । रायपुर जिला , तिल्दा-नेवरा नगर के वार्ड क्रमांक 13 में कचड़ा डंप को लेकर अखबार में  समाचार प्रकाशित हुआ ,इस मामले पर वार्ड पार्षद व नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा कि इस खबर के माध्यम से  एक जनप्रतिनिधि की छबि धुमिल करने की कुत्सित प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि वार्ड क्रमांक 13 में स्वच्छता को लेकर अव्यवस्था पर सवाल उठ रहा है ,वह कहीं कहीं राजनीतिक दुर्भावना का पराकाष्ठा है । उन्होंने सवालिया निशाना लगाते हुए कहा कि तिल्दा-नेवरा  के वार्ड क्रमांक 13 में 35 वर्षों से कांग्रेस का पार्षद प्रतिनिधित्व किया ,उस समय कथित वार्ड विकास को लेकर मूलभुत सुविधा से वंचित रहा...

कलेक्टर ने प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी मालखरौदा को जारी किया कारण बताओ नोटिस,,!

Image
कलेक्टर ने प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी मालखरौदा को जारी किया कारण बताओ नोटिस        सक्ती,:-- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालखरौदा डॉ. संतोष कुमार पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है l सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालखरौदा में पदस्थ प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा महिला चिकित्सा अधिकारियों को कार्यालयीन समय के बाद व्यक्तिगत रूप से अकेले अपना निजी निवास डभरा, तो कभी सक्ती तथा मालखरौदा में मिलने के लिए बार-बार बुलाया जाता है। उनके द्वारा चिकित्सा अधिकारियों से वेतन आहरण के एवज में व्हाट्सप कॉल कर पैसे की मांग की जाती है तथा अनुपस्थित चिकित्सकों के वेतन आहरण हेतु भी पर्सनल बुलाकर पैसे की मांग की जा रही है, पैसे नहीं देने की स्थिति में सेवा समाप्त करने की धमकी दी जा रही है। उनके द्वारा ओपीडी समय के पूर्व चिकित्सकों को मानसिक रूप से परेशान करने के लिये पत्रकारों को भेजकर प्रताड़ित किये जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है l उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ...

नवरात्र के अवसर पर गरबा की धूम...रुक्मणि बिहार मातृ शक्ति के द्वारा माता की उपासना...

Image
नवरात्र के अवसर पर गरबा की धूम...रुक्मणि बिहार मातृ शक्ति के द्वारा माता की उपासना... रायगढ़ :-- नवरात्र का पर्व आते ही सबके मन में उल्लास और खुशी की उमंग जाग जाती है जी हां क्योंकि यहां से ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है शक्ति स्वरूपा की नवरात्रि शुभ मुहूर्त लेकर आती है जिसके बाद सनातन परंपरा के तहत दशहरा दिवाली एवम करवा चौथ जैसे अनेक पर्व की श्रृंखलाबद्ध रूप से मनाए जाते है शीत ऋतु का आगमन पर इसकी अगुवानी मानो ये नवरात्र के पर्व से ही होती है।  यहां शहर में अनेकों स्थान पर मां दुर्गा अलग अलग स्वरूपों में विराजती है और सभी अपने अपने अंदाज में इनकी आराधना करते हैं। इसी क्रम में स्थानीय रुक्मणि बिहार कालोनी की मातृ शक्ति द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन करते हुए मां की आराधना का पर्व मनाया जा रहा है। जिसमे कालोनी की सभी महिलाएं एवम कन्या शाम को पंडाल में उपस्थित होकर माँ दुर्गा की आराधना करते हुए गरबा नृत्य के साथ ही इस त्योहार को बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति से मना रही हैं। इस अवसर पर सभी मातृ शक्तियों का कहना है कि ये एक ऐसा अवसर है कि इस पर सभी अपने कामकाजी जीव...

CCRT नई दिल्ली के लिए छत्तीसगढ़ के शिक्षकों का हुआ चयन !

Image
CCRT नई दिल्ली के लिए छत्तीसगढ़ के शिक्षकों का हुआ चयन |   तिल्दा नेवरा से ब्लाक संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट तिल्दा-नेवरा:-- कला और संस्कृति समाज की पहचान होती है व जीवन शैली निर्धारित करते हैं। ये शिक्षा में समावेशित किया जाना समाज को मजबूत बनाने और बेहतर नागरिक समाज को देने में महती भूमिका निभाते हैं। यदि बच्चे अपनी कला और संस्कृति को पहचाने तो उनके आत्मसम्मान सुदृढ़ करने तथा नैतिक ज्ञान के विकास में सहायक होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) जो शिक्षा को संस्कृति से जोड़ने के क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुख संस्थानों में से एक है, के द्वारा 5 दिवसीय रिफ्रेशर ओरिएण्टशन कार्यक्रम का आयोजन सीसीआरटी क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, द्वारका, नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम में पूरे देश से ऐसे शिक्षकों का चयन किया गया है जो अपनी शाला में कला एवं संस्कृति को बफहावा देने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं व शिक्षा को संस्कृति से जोड़कर विशेष पाठ योजना के साथ अध्यापन कराते हैं ...

कलेक्टर साहब,,, कार्रवाई नही कर सकते तो दुकान का उद्घाटन ही करा दीजिए

Image
कलेक्टर साहब,,, कार्रवाई नही कर सकते तो दुकान का उद्घाटन ही करा दीजिए नगर के जैजैपुर बाराद्वार मुख्य मार्ग से लगे शासकीय घांस मद भूमि पर नटवरलाल एंड संस द्वारा निर्मित दुकान को तोड़ने छूट रही जिला प्रशासन की पसीना नोटिस भेजने का खेल,खेलते रहे अधिकारी इधर कब्जाधारी ने तान दी दो मंजिला दुकान जैजैपुर:- सक्ती जिले में राजस्व विभाग के अधिकारी किस कदर शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के ऊपर अपना आशीर्वाद बनाये है उसकी बानगी जैजैपुर तहसील कार्यालय में देखने को मिल रही है। जहां तहसील कार्यालय से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर ही जैजैपुर बाराद्वार से लगे मुख्य सड़क मार्ग की शासकीय भूमि पर नगर के एक रसूखदार व्यापारी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर आलीशान दुकान का निर्माण कर दिया और जैजैपुर तहसीलदार शासकीय भूमि पर हो रहे दुकान निर्माण को तोड़ने के बजाय नोटिस और स्थगन भेजने का खेल, खेलते रहे। ऐसा भी नही शासकीय घांस मद की बेशकीमती भूमि पर कब्जा कर दुकान का निर्माण हो रहा उसकी जानकारी तहसील कार्यालय को नही है। सबकुछ जानते हुए भी अधिकारी नोटिस भेज अपना जेब गर्म करते रहे और इधर नगर के रसूखदा...