Posts

Showing posts from April, 2021

दलगत राजनीति से ऊपर, आओ मिलकर करें अपने क्षेत्र की रक्षा करें:- रामकुमार यादव जी

Image
दलगत राजनीति से ऊपर, आओ मिलकर करें अपने क्षेत्र की रक्षा करें,:- रामकुमार यादव जी  अब मालखरौदा में कोरोना की बेहतर ईलाज जल्द शासकीय बेदराम महाविद्यालय पिहरीद में बने अस्थाई कोविड सेंटर में होगी। मालखरौदा क्षेत्र के लिए कोरोना से निपटने राहत भरी पहल कोरोना के गंभीर मरीजो को स्थानीय स्तर में समय पर मिलेगा बेहतर ईलाज के साथ सभी सुविधा।  सर्वदलीय बैठक में बढ़चढ़ कर सहयोग को सामने आये लोग। पूरे क्षेत्र से अपील कोरोना को हराने आप भी अपना योगदान दे। जिला प्रशासन से भी हर सम्भव मदद की मिला आश्वासन। कोरोना से जंग जितने "कोविड केयर कमेटी मालखरौदा" की गठन, जिसमे क्षेत्र के सक्षम लोग अपनी यथाशक्ति सहयोग दे सकते है। दलगत राजनीति से ऊपर, आओ मिलकर करें अपने क्षेत्र की रक्षा करें,   कोविड केयर कमेटी मालखरौदा शासकीय बेदराम महाविद्यालय मालखरौदा पिहरीद के अस्थाई कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए स्थानीय स्तर पर बेहतर ईलाज के साथ सर्वसुविधायुक्त कोविड हॉस्पिटल बनाने के लिए आज 30 अप्रैल शुक्रवार को मालखरौदा जनपद पंचायत में आमजनता के प्रतिनिधियों, जनता के अधिकारी,कर्मच...

विधायक उत्तरी व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकर ने कोविड सेंटर में दिए 6 नग कूलर,,

Image
विधायक उत्तरी व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकर ने कोविड सेंटर में दिए 6 नग कूलर,, विशेष संवाददाता:--- लक्ष्मी नारायण लहरे कोसीर:--- वैश्विक महामारी के भीषण प्रकोप के बीच देश त्राहि त्राहि हो रहा है और जनप्रतिनिधि अपने अपने दायित्व के निर्वाहन में जुटे है बात की जाए सारंगढ़ की तो यहाँ भी प्रतिदिन कोरोना के सैकड़ो मरीज मिल रहे है और बड़ी संख्या में जाने भी जा रही है इस बीमारी के आगे सभी नतमस्तक है उल्लेखनीय हो सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकर एवम कांग्रेस के पदाधिकारि फ्रंट लाईन में आकर लोगों की सेवा में जुटे है और सारंगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए बिना जान की परवाह किये बिना व्यवस्था बनाने में जुटे है ताकि लोगों को भीषण गर्मी के साथ साथ बेहतर ईलाज मिल सके आज स्थानीय सारंगढ़ नगर मंगल भवन कोविड-19 सेंटर में आज सारंगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरुण मालाकार के सौजन्य से 6 नग कूलर प्रदान किया गया कोविड-19 सेंटर में भर्ती कोविड-19 मरीजों के लिए यह बहुत ही राहत की बात है इस अवसर पर ब्लॉक ...

50लाख बीमा कवर के साथ अनुकम्पा नियुक्त की हो घोषणा-लैलुन भारद्वाज,,

Image
50लाख बीमा कवर के साथ अनुकम्पा नियुक्त की हो घोषणा-लैलुन भारद्वाज,, विशेष संवाददाता-  लक्ष्मी नारायण लहरे कोसीर:--- छग क्रान्तिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलूंन कुमार भाराद्वाज व प्रदेश मीडिया प्रभारी व ब्लॉक अध्यक्ष जैजैपुर जगजीवन प्रसाद जांगड़े ने छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व समस्त कलेक्टरों से व जांजगीर चाम्पा कलेक्टर यशवंत कुमार जी से मांग की कि इस वैश्विक महामारी कोविड 19 के रोकथाम व बचाव कार्य मे छग के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।हमे प्रसन्नता है,इस विषम परिस्थिति में हमारा योगदान समाज व देश हित मे लग रहे है।हम शासन- प्रशासन के साथ इस लड़ाई में साथ है परंतु दुःख के अवगत करना पड़ रहा है इस युद्ध मे हमारे शिक्षक साथी विगत 13/04/2020 से आज पर्यन्त तक प्रत्येक जिला  विकास खंडों के संकुलों में वेरियर,कोरेनताईन सेंटरों में,कांट्रेक्ट ट्रेसिंग,वेक्सिनेशन सेंटरों में ड्यूटी करते आ रहे है वैसे ही जैजैपुर ब्लॉक जिला जांजगीर चाम्पा में भी सभी शिक्षक कर्मचारी अपना ड्यूटी ईमानदारी से विगत 17 दिन से लगातार दिन,दोपहर,रात में करते आ रहे है जिससे कई साथियो को कोरोन...

ब्रेकिग न्यूज :- डभरा ब्लाक मे कोरोना पाजेटिव की संख्या 135 ,,,,नगर पंचायत डभरा मे मिले 14 लोग कोरोना पाजेटिव,,, डभरा कोरोना का कहर जारी ,,फिर भी लोगो को बचाने मे डंटे है हमारे डभरा के अधिकारी व कर्मचारी,,,

Image
ब्रेकिग न्यूज :- डभरा ब्लाक मे कोरोना पाजेटिव की संख्या 135 ,,,, नगर पंचायत डभरा मे मिले 14 लोग कोरोना पाजेटिव,,,  डभरा कोरोना का कहर जारी ,, फिर भी लोगो को बचाने मे  डंटे है हमारे डभरा के अधिकारी व कर्मचारी,,, डभरा:-- जांजगीर चाम्पा जिले के डभरा ब्लाक मे आज   29-04-2021को 135लोग मिले कोरोना पाजेटिव ,, डभरा ब्लाक मे कोरोना का कहर जारी है और हमारे तहसीलदार एस० डी०एम ,व पुलिस विभाग सहीत अन्य सभी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी कोरोना से चौक चौराहे मे लड रहे है ताकी डभरा ब्लाक के जनता को कोरोना पाजेटिव होने से बचा सके ,,,पर दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है की हम घर मे रहने के बजाए चौक चौराहे मे आज भी बैठ रहे है मास्क नही लगा रहे है ,,समाजिक दुरी का पालन भी नही कर रहे है ,,,जिसके वजह से आज डभरा ब्लाक मे कोरोना पाजेटिव की संख्या का आकडा सौ से भी पार हो गया है और आज डभरा ब्लाक मे  135 लोग कोरोना पाजेटिव मिले है,,,,, डभरा एस० डी० एम ० आर० पी० आचला जी,तहसीलदार बी०आर० डहरिया जी सही समस्त अधिकारी व कर्मचारी ,पुलिस व पत्रकार...

कोविड-19 रोकथाम में संलग्न कर्मचारियों के प्रति शासन-प्रशासन संवेदनशील नहीं दिवंगत साथी को महासंघ श्रद्धांजलि अर्पित करता है

Image
कोविड-19 रोकथाम में संलग्न कर्मचारियों के प्रति शासन-प्रशासन संवेदनशील नहीं  दिवंगत साथी को महासंघ श्रद्धांजलि अर्पित करता है  जिला संवाददाता- मनोज बंजारे की खास खबर,,, कवर्धा:--- छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परपोड़ी (साजा) जिला बेमेतरा में पदस्थ स्वर्गीय श्रीमती दुलारी ढीमर, स्वास्थ्य संयोजक-महिला विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है| और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी का सामना करने शक्ति प्रदान करें|    श्री रवि गडपाले प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ट कर्मचारी के साथ शासन-प्रशासन का इस प्रकार का दोहरा बर्ताव अत्यंत खेद का विषय है तथा श्रीमती दुलारी ढीमर के साथ इस तरह के वर्ताव का महासंघ कड़े शब्दों में निंदा करता है और शासन प्रशासन के मांग करता है कि मातृत्व अवकाश क्यों स्वीकृत नहीं किया गया ? कोविड पाजिटिव होने पर समुचित इलाज हेतु व्यवस्था क्यों नहीं की गई ? शासन इस घटना को गंभीरता से लेते हेतु निष्पक्ष जाँच कराये था दोषी अधिकारी पर कार्यवाही करें| विभाग यह भी सुनिश्चित करे...

आश्रितों को मिले शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति ..टेसूलाल धुरंधर,,,

Image
आश्रितों को मिले शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति ..टेसूलाल धुरंधर बलौदा बाजार से रवी वर्मा की रिपोर्ट,,, बलौदाबाजार:-- छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पूर्व जिला संयोजक . विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी रहे एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति शिक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य टेसूलाल ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना प्रकोप के चलते मृत कर्मचारियों के आश्रितों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति देकर संवेदनशीलता परिचय दे . उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के चलते पिछले एक माह में ही हजारों कर्मचारी काल के गाल में समा चुके हैं आश्रितों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है . कहीं- कहीं पति-पत्नी दोनों का देहावसान होने से बच्चे अनाथ हो गए हैं .मृत कर्मचारियों में शिक्षा विभाग के मृतक  शिक्षकों की संख्या  चौंकाने वाले हैं .प्रदेश से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल मृत कर्मचारियों में लगभग 50 प्रतिशत की संख्या शिक्षकों का ही है बलौदाबाजार-भाटापारा जिला में ही एक महीने में 34 शिक्षकों ने कोरोना से जान गंवाई है. शिक्षकों के मौत की अधिकता जांच व शोध का विषय बन चुका है . उन्हो...

जशपुर:जामटोली मे एक नहाने गई महिला को पानी मे डूबने से हुई मौत...... परिजनो ने बताया इस बीमारी से ग्रसित थी......

Image
जशपुर:जामटोली मे एक नहाने गई महिला को पानी मे डूबने से हुई मौत...... परिजनो ने बताया इस बीमारी से ग्रसित थी......  हेमसागर यादव फरसाबहार संवाददाता  जशपुर:--- फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जामटोली मे नहाने गई महिला की पानी मे डूबने से मौत हो गई ।परिजनो ने बताया कि इसे भाफूर बीमारी थी ।जिसके वजह से पानी के अंदर घुसते ही गिर गई और उसकी मौत हो गई ।बताते है कि भाफूर बीमारी से ग्रसित लोग पानी आग से दुर रहना चाहिए । मृतिका का नाम कुन्ती बाई पति डुमेर राम उम्र करीब 60-65 जाति खडीया ग्राम पंचायत जामटोली  आपको बता दे कि खबर लिखे जाने तक तुमला पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर नही पहुंची थी

1 मई से 18 वर्ष के लोगों को टीका लगाने से पहले केंद्र सरकार द्वारा 10 लाख एवं राज्य सरकार द्वारा 5 लाख का बीमा भारत के प्रत्येक नागरिक का होना चाहिए भीम रेजीमेंट जिला अध्यक्ष सुमीत आदित्य जांजगीर छत्तीसगढ़ की मांग,,,

Image
1 मई से 18 वर्ष के लोगों को टीका लगाने से पहले केंद्र सरकार द्वारा 10 लाख एवं राज्य सरकार द्वारा 5 लाख का बीमा भारत के प्रत्येक नागरिक का होना चाहिए भीम रेजीमेंट जिला अध्यक्ष सुमीत आदित्य जांजगीर छत्तीसगढ़  की मांग,,, विशेष संवाददाता - धनाऊराम आदित्य,, डभरा:---- भीम रेजीमेंट जिला अध्यक्ष जांजगीर सुमीत आदित्य ने कहा की आज पूरा विश्व कोरोना वायरस संक्रमण की दौर से गुजर रहा है 1 मार्च से लगने वाला टीका लगने से अधिकतम लोगों का स्वास्थ्य खराब हो जाता है जिसके चलते उसका मृत्यु भी हो जाता है और घरवालों को बहुत सारी तकलीफ झेलना पड़ता है इसलिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से अनुरोध है कि 1 मई 18 प्लस को कोरोना वैक्सीन लगने से पहले केंद्र सरकार द्वारा 10 लाख का बीमा कराएं एवं राज्य सरकार द्वारा 5 लाख बीमा कराएं भारत के प्रत्येक नागरिक का होना चाहिए बीमा और घरवालों को बहुत सारी ज्यादा तकलीफ झेलना ना पड़े अभी हम लोग देखे हैं जिसमें 45 प्लस कोरोना वैक्सीन लगा था जिसमें अधिकतम जान गई इसे देखते हुए हम सरकार से अनुरोध करते हैं वैक्सीन लगने से पहले बीमा जरूर कराएं ताकि हम सब सुरक्षित रह...

वीरेंद्र नगर वालों ने चंदा इकट्ठा कर लोहारा स्वास्थ्य केंद्र को दो ऑक्सीजन सिलेंडर दान में दिए,,,

Image
वीरेंद्र नगर  वालों ने चंदा इकट्ठा कर लोहारा स्वास्थ्य केंद्र को दो ऑक्सीजन सिलेंडर दान में दिए,,, जिला संवाददाता- मनोज बंजारे की खास खबर,,,  कवर्धा:----- जिले मे लगातार कोरोना महामारी संक्रमण बढ़ने लगा है .और वही हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन सिलेंडर कमियां भी है जिसे देखते हुए वीरेंद्र नगर युवा वर्ग के लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए चंदा इकट्ठा कर लोहारा स्वास्थ्य केंद्र को ऑक्सीजन सिलेंडर दान   कर एक अच्छी पहल की शुरुआत की है।   साथ ही मरीजों को वितरण किया       युवाओ ने लिया रुचि   सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत आने वाले . वीरेंद्र नगर में लोगों की एक अच्छी पहल देखने को   मिली है .करोना मरीजों   के लिए ऑक्सीजन  की कमियों को पूरा करने का यह एक अच्छा प्रयास और बाकी लोगों के लिए एक मिसाल भी पेश की है .गांव के ही   कुछ लोग . प्रहलाद साहू . डॉक्टर अरुण साहू . राम भोला साहू.आशीष ठाकुर . रवि साहू. मालिक राम पटेल. गौ सेवा समिति.पुरुषोत्तम साहू .  सिरताज खान . फरजाना पंच .  रोमन साह...

जिला संवाददाता- मनोज बंजारे की खास खबर,,,

Image
जंगलों में लग रही भीषण आग, वन विभाग आग से  बेखबर,,, जिला संवाददाता- मनोज बंजारे की खास खबर,,, कवर्धा :---- जिले के जंगलों में लगी भीषण आग एक बार फिर वन विभाग की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है आये दिन बोड़ला विकासखण्ड अन्तर्गत बंजारी सर्किल में लगी भीषण आग से  अत्यधिक मूल्यवान लकड़ियों के पौधे जलकर खाक हो रहे है,, मूल्यवान लकड़ियों में साल,सागौन की लकड़ी आग लपटों में झुलस कर जल रही है छोटे-छोटे पौधे नष्ट हो रहे है वन मंत्री मोहम्मद अकबर के विधानसभा क्षेत्र के जंगलों के हाल ऐसा बेहाल है कि जंगलों मे धू-धू कर जल रही पौधों पर  उनका कोई ध्यान नही जा रहा है वही आग लगी जगह से मात्र 10 कदम दूरी पर बिट गार्ड का निवास स्थान है पायनियर संवाददाता ने कॉल कर जानकारी भी दी लेकिन बिट गार्ड आग तक बुझाने को नही आये इधर बंजारी सर्किल के डिप्टी रेंजर खुटयाले लॉक डाउन का हवाला देकर अपने सर्किल में घूमने तक नही आ रहे है बता दे कि अगर जलती आगो को अगर काबू नही किया तो पूरा जंगल जलकर खाक तो होगा ही पास के गांव में निवास कर रहे  लोगो की जिंदगी भी खतरे में आ जायेगी। लेकिन अधिकर...

मालखरौदा के शासकीय बेदराम महाविद्यालय में बने सौ बिस्तर कोविड सेंटर में पर्याप्त ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के साथ सर्वसुविधायुक्त अस्थाई अस्पताल बनाने की मांग लालू गबेल की ,,,,

Image
मालखरौदा के शासकीय बेदराम महाविद्यालय में बने सौ बिस्तर कोविड सेंटर में पर्याप्त ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के साथ सर्वसुविधायुक्त अस्थाई अस्पताल बनाने की मांग लालू गबेल की ,,,,  प्रशासन के साथ साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और लोगो को कोविड सेंटर में बेहतर व्यवस्था बनाने हेतु बढ़चढ़ कर सहयोग करने की भी अपील की ,,  मालखरौदा:--- मालखरौदा विकास खण्ड के शासकीय बेदराम महाविद्यालय में बने अस्थाई कोविड सेंटर में पर्याप्त ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदाय करने तथा कोरोना ईलाज हेतु क्षेत्र के लिए सर्वसुविधायुक्त अस्थाई कोविड सेंटर बनाने की मांग पूर्व जनपद सदस्य एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने जिला कलेक्टर के किया है। वर्तमान में मालखरौदा क्षेत्र में कोरोना की लहर चरम पर है, क्षेत्र के गाँव गाँव से आये दिन लोग कोरोना संक्रमित होकर जान गवां रहे हैं, मालखरौदा आसपास में एक भी कोविड सेंटर सर्वसुविधायुक्त नही होने के कारण कोरोना के गंभीर मरीज दूरदराज जाकर भटक रहे है, जिनको बाहर के कोविड सेन्टरों में ईलाज के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन, और अस्पतालों में जगह नहीं मिल रहा, ...

कोरोना वारियर्स के लिए साईं बाबा आई हॉस्पिटल में निःशुल्क ओपीडी सुविधा

Image
कोरोना वारियर्स  के लिए साईं बाबा आई हॉस्पिटल में निःशुल्क ओपीडी सुविधा रायपुर-दुर्ग-भिलाई:---   कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति के दौरान जहाँ सभी ओर लोगों के बीच डर तथा निराशा का माहौल है वहीँ साईं बाबा आई हॉस्पिटल ने सकारात्मक पहल करते हुए कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहित करने तथा उनके सम्मान के लिए सभी कोरोना वारियर्स के लिए ओपीडी सुविधा लॉक डाउन समय अवधि के दौरान पूर्णतः निःशुल्क कर दी है | यह निःशुल्क सुविधा साईं बाबा आई अस्पताल के रायपुर तथा भिलाई दोनों अस्पतालों में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक प्रदान की जा रही है |  इस सुविधा के अंतर्गत कोरोना वारियर्स जैसे की सभी सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, ट्रैफिक पुलिस, डॉक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ , निगम अधिकारी तथा एम्बुलेंस चालक अपना विभागीय पहचान पत्र दिखा कर इस निःशुल्क ओ पी डी सुविधा का लाभ ले सकते हैं | साईं बाबा अस्पताल के प्रमुख श्री आशीष महोबिया ने बताया की कोरोना की जंग में कोरोना वारियर्स ने अब तक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनके सहयोग के लिए हमारी इस पहल के द्वारा हम उन्हें धन्यवाद क...

रवान में लगा द्वितीय दिवस कोरोना जांच शिविर,,,

Image
रवान में लगा द्वितीय दिवस कोरोना जांच शिविर,,, बलौदा बाजार से रवी वर्मा की रिपोर्ट,,, बलौदा बाजार :--- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी के कर्मचारियों द्वारा कोरोना का डेंजर जोन बन चुका रवान में द्वितीय दिवस जांच शिविर का कैंप लगाया गया जिसमें 50 लोगों की जांच की गई 10 लोग पाजीटीव पाए गए 40 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई इससे ऐसा प्रतीत होता है की कोरोना की लहर से कंट्रोल रवान में हो रहा है उक्त अवसर पर डॉ मनोज चौहान लैब टेक्नीशियन है राजेश यादव ड्रेसर सरपंच विजय वर्मा उपसरपंच रोहित वर्मा पंच रविशंकर वर्मा राजा नेताम, चपरासी राकेश यादव उपस्थित थे

बोडला पुलिस जरुरतमंद लोगो की कर रही है मदद,,,लाकडाऊन मे सुखा राशन कर रहे है वितरण,,,

Image
बोडला पुलिस जरुरतमंद लोगो की कर रही है मदद,,, लाकडाऊन मे सुखा राशन कर रहे है वितरण,,, जिला संवाददाता-मनोज बंजारे की खास-खबर,,, कवर्धा:--- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लगे लॉक डाउन के चलते आर्थिक रूप परेशान लोगो की परेशानियों को देखते हुए बोड़ला पुलिस ने बोड़ला नगर पंचायत के वार्ड 10 बैगाटोला के 50-60 जरूरतमंद  परिवार को बोड़ला पुलिस ने एक सप्ताह तक के लिए सूखा राशन का वितरण किया है सूखा राशन में चावल,दाल,चना,खाने का तेल,बिस्किट, सोया बड़ी और प्याज जैसे जरूरी सामान एक पैकेट में रखकर लोगो वितरण किया जा रहा है लोग भी सूखा राशन पाकर बहुत खुश नजर आ रहे है साथ ही साथ पूरे नगर में बोड़ला पुलिस की जरूरतमंद लोगो के प्रति दरिया दिली से लोग बोड़ला पुलिस को बड़ी सम्मान के नजर से देख रहे है और इस विकट परिस्थिति में उनका इस कार्य की सराहना भी कर रहे है। थाना प्रभारी संतराम सोनी ने बताया कि इस लॉक डाउन के चलते रोजमर्रा की जिंदगी में जीवन यापन करने वालो लोगो की परिस्थिति को देखते हुए बोड़ला पुलिस की टीम और पूरे स्टॉफ ने मिलकर लोगो की परेशानी दूर करने...

ब्रेकिग न्यूज :- डभरा ब्लाक मे कोरोना पाजेटिव की संख्या 106 ,,,, डभरा कोरोना का कहर जारी ,,फिर भी लोगो को बचाने मे डंटे है हमारे डभरा के अधिकारी व कर्मचारी,,,

Image
ब्रेकिग न्यूज :- डभरा ब्लाक मे कोरोना पाजेटिव की संख्या 106 ,,,,  डभरा कोरोना का कहर जारी ,, फिर भी लोगो को बचाने मे  डंटे है हमारे डभरा के अधिकारी व कर्मचारी,,, डभरा:-- जांजगीर चाम्पा जिले के डभरा ब्लाक मे आज   27-04-2021को 106 लोग मिले कोरोना पाजेटिव ,, डभरा ब्लाक मे कोरोना का कहर जारी है और हमारे तहसीलदार एस० डी०एम ,व पुलिस विभाग सहीत अन्य सभी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी कोरोना से चौक चौराहे मे लड़ाई कर रहे है ताकी डभरा ब्लाक के जनता को कोरोना पाजेटिव होने से बचा सके ,,,पर दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है की हम घर मे रहने के बजाए चौक चौराहे मे आज भी बैठ रहे है मास्क नही लगा रहे है ,,समाजिक दुरी का पालन भी नही कर रहे है ,,,जिसके वजह से आज डभरा ब्लाक मे कोरोना पाजेटिव की संख्या का आकडा सौ से भी पार हो गया है और आज डभरा ब्लाक मे  106 लोग कोरोना पाजेटिव मिले है,,,,, डभरा एस० डी० एम ० आर० पी० आचला जी,तहसीलदार बी०आर० डहरिया जी सही समस्त अधिकारी व कर्मचारी ,पुलिस व पत्रकार सभी   ने जनता से अन...