दलगत राजनीति से ऊपर, आओ मिलकर करें अपने क्षेत्र की रक्षा करें:- रामकुमार यादव जी
दलगत राजनीति से ऊपर, आओ मिलकर करें अपने क्षेत्र की रक्षा करें,:- रामकुमार यादव जी अब मालखरौदा में कोरोना की बेहतर ईलाज जल्द शासकीय बेदराम महाविद्यालय पिहरीद में बने अस्थाई कोविड सेंटर में होगी। मालखरौदा क्षेत्र के लिए कोरोना से निपटने राहत भरी पहल कोरोना के गंभीर मरीजो को स्थानीय स्तर में समय पर मिलेगा बेहतर ईलाज के साथ सभी सुविधा। सर्वदलीय बैठक में बढ़चढ़ कर सहयोग को सामने आये लोग। पूरे क्षेत्र से अपील कोरोना को हराने आप भी अपना योगदान दे। जिला प्रशासन से भी हर सम्भव मदद की मिला आश्वासन। कोरोना से जंग जितने "कोविड केयर कमेटी मालखरौदा" की गठन, जिसमे क्षेत्र के सक्षम लोग अपनी यथाशक्ति सहयोग दे सकते है। दलगत राजनीति से ऊपर, आओ मिलकर करें अपने क्षेत्र की रक्षा करें, कोविड केयर कमेटी मालखरौदा शासकीय बेदराम महाविद्यालय मालखरौदा पिहरीद के अस्थाई कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए स्थानीय स्तर पर बेहतर ईलाज के साथ सर्वसुविधायुक्त कोविड हॉस्पिटल बनाने के लिए आज 30 अप्रैल शुक्रवार को मालखरौदा जनपद पंचायत में आमजनता के प्रतिनिधियों, जनता के अधिकारी,कर्मच...