Posts

Showing posts from March, 2024

पालतु कुत्ता की बेरहमी से हत्या । चोरी की आशंका !

Image
पालतु कुत्ता की बेरहमी से हत्या । चोरी की आशंका।।!  संवाददाता  - अमजद खान  तिल्दा-नेवरा:-- पालतु कुत्ता को अज्ञात लोगों के द्वारा बेरहमी से मारकर हत्या कर दिया गया है ,जिसकी शिकायत तिल्दा-नेवरा थाना में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार होली त्योहार पर सुनसान का फायदा उठाते हुए अज्ञात तत्वों ने पालतु कुत्ता का बेरहमी से हत्या कर दिया गया । मामला तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम खपरीकला का है । बताया जा रहा है कि खपरीकला निवासी बंशी निषाद होली त्योहार मनाने सपरिवार अन्यत्र गये हुए थे ।इसी दौरान देर रात  को अज्ञात लोगों ने पीड़ित पक्ष के पालतु कुत्ता को बांधकर बेरहमी से हत्या कर दिया । आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के पिछे चोरी के घटना को अंजाम  देना था । जो पालतु कुत्ता के चौकन्ना रहते हुए सफल नहीं हो पाया  । इस घटना की शिकायत तिल्दा-नेवरा थाना में दर्ज की गई है ।

भूतपूर्व प्रधानपाठक भूतपूर्व सरपंच श्री थानसिंग ध्रुव का निधन ,,!

Image
  भूतपूर्व प्रधानपाठक भूतपूर्व सरपंच श्री थानसिंग ध्रुव का निधन ,, बलौदाबाजार से रवी वर्मा की रिपोर्ट,,! रवान बलौदाबाजार,,,, :-- पूर्व माध्यमिक शाला रवान के प्रधान पाठक के रुप मे अपना सेवा प्रदान करने के बाद राजनीति के छेत्र सीमेंट हब के नाम से प्रसिद्ध गांव अंबुजा सीमेंट रवान के सरपंच का दायित्व भी निभाए सन 2005 से 2010 तक कार्यकाल रहा गोड़वाना समाज के वरिष्ठ समाज सेवक के रुप मे समाज को सहजने का कार्य इनके द्वारा किया गया जिनका निधन 28,03,2024 दिन गुरुवार को समय 2 बजे निधन हो गया यह बहुत समय से अस्वस्थ चल रहे थे जिनकी दाह संस्कार का कार्यक्रम कल दिनांक 29 4.2024 दिन शुक्रवार को समय 10:00 बजे किया जाएगा जिनका निधन से समस्त ग्रामवासी छेत्रवासी समाजजन शुभचिंतकगण ने शोक व्यक्त किया वे अश्वनी ध्रुव के पति, रोमसिह,दाऊ, के पिता, मनीष अनीश के दादा थे

आबकारी टीम के द्वारा वृत्त तिल्दा नेवरा में ताबड़तोड़ कार्यवाही !

Image
आबकारी टीम के द्वारा वृत्त तिल्दा नेवरा में ताबड़तोड़ कार्यवाही  संवाददाता  - अमजद खान  रायपुर:- कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार समस्त रायपुर जिले में विशेष कार्यवाही किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता मैडम, कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं उपायुक्त विकास गोस्वामी के निर्देश के तारतम्य में दिनांक 19.03.2024 को गश्त के दौरान आबकारी टीम वृत्त तिल्दा नेवरा, वृत्त खरोरा की संयुक्त टीम ने उपरोक्त कार्यवाही की                     आबकारी विभाग टीम कार्यवाही के दौरान दिलीप कुमार प्रजापति, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त तिल्दा तथा  प्रीति कुशवाहा  आबकारी उप निरीक्षक  वृत्त खरोरा और आबकारी मुख्य आरक्षक दिगंबर भुरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आबकारी तिल्दा के द्वारा एक सेल्समैन मोहन बघेल को सेवा से पृथक किया गया है।   जिसमें दुकान प्रभारी  दिलीप प्रजापति के द्वारा ऐसा बोला गया कि आबकारी तिल्दा एकमात्र सिपाही और सीमित संसाधन, नेवरा दुकान की जिला कंट्रोल रूम से ...

कवर्धा:- पीजी कॉलेज में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

Image
कवर्धा। पीजी कॉलेज में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। कवर्धा( मनोज बंजारे):-- आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में इको क्लब द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 19.03.2024 को प्राचार्य महोदय डॉ बी.एस.चौहान के निर्देषानुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक व इको क्लब प्रभारी डॉ. सुनीता जाखड़ के दिषा निर्देषन में पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गयां। प्राचार्य बी.एस. चौहान ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय रूप से भाग लेने एवं दूसरो को भी प्रेरित करने के लिए कहा। पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा वर्मा (रसायन शास्त्र ) प्रथम, अभिषेक मिश्रा (वनस्पति शास्त्र ) द्वितीय, इन्द्रकुमार (वनस्पति शास्त्र ) तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अनिल शर्मा एवं डॉ दीप्ति टिकरिहा थे। क्विज प्रतियोगिता में मंगेष पटेल (रसायन शास्त्र ) प्रथम, सरस्वती कौषिक (वनस्पति शास्त्र ) द्वितीय, किरण देवांगन ( गणित ) तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अनिल शर्मा, डॉ दीप्ति टिकरिहा, सुश्री कविता क...

ग्राम पंचायत रवान के सरपंच सचिव के खिलाफ स्थानीय निवासी जगमोहन वर्मा ने किया कलेक्टर के पास शिकायत,,,,!

Image
ग्राम पंचायत रवान के सरपंच सचिव के खिलाफ स्थानीय निवासी जगमोहन वर्मा ने किया कलेक्टर के पास शिकायत,,,,! संवाददाता- रवी वर्मा की रिपोर्ट,, रवान बलौदाबाजार,,,:-- लगातार कटघेरा में रही ग्राम पंचायत रवान सचिव और सरपंच की भ्रष्टाचार को लेकर एक नया नाम की गगन चूम रही है लगातार एक ऐसा ग्राम पंचायत जो हर विवादित घेरे में रहता है और वह विवादित घेरा आज अंबुजा सीमेंट रवान की नाम की ऊंचाई तक ले गया है भ्रष्टाचार की लिस्ट कि अगर बात करें तो प्रथम स्थान रवान को मिल सकता है कर्ज की बात करें तो प्रथम स्थान रवान को मिल सकता है लगातार स्थानीय सचिव और सरपंच के खिलाफ कई ऐसे मामले हैं जो छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी कर्मचारी भी इस मामले को दबा के रखें कई सूचना का अधिकार लगा हुआ है  और मामला एसडीएम कार्यालय अनुभागी दंडाधिकारी बलौदा बाजार में लंबित है अगर इसकी विशेष तौर पर लगातार जितनी फाइलें पर शिकायतें हुई है उसको अगर जांच कर दिया जाएगा तो सूली पर टांगने वालों की लिस्ट की सूची बहुत बढ़ जाएगी और एक भ्रष्टाचार की इनाम की लिफाफा भी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के नाम में से होगा इसी...

भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा की हुई नियुक्ति :- नगर में हुआ आतिशबाजी।

Image
भाजपा  शहर मंडल  अध्यक्ष सुरेश वर्मा की हुई नियुक्ति : नगर में हुआ आतिशबाजी।  संवाददाता - अमजद खान  तिल्दा-नेवरा:--  लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के एक दिन पूर्व तिल्दा-नेवरा भाजपा मंडल में बडा फेरदल किया गया । जिससे नगर के भाजपाइ समर्थकों में उमंग व जोश देखा जा रहा है । रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा के भाजपा शहर मंडल में फेरबदल करते हुए  भूतपूर्व पार्षद सुरेश वर्मा पर संगठन  के प्रति भरोसा जताते हुए मंडल अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दिया गया है । शहर मंडल अध्यक्ष के रूप में सुरेश वर्मा के नियुक्ति पर भाजपाइयों में खासा उत्साह देखा जा रहा है । सुरेश वर्मा की मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति की जानकारी होते ही शहर के दिनदयाल उपाध्याय चौक में भाजपाइयों एवं समर्थको ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया है। गौरतलब हो कि शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा काफी लंबे अरसे से भाजपा में समर्पित भावना से जुड़कर संगठन के विस्तार में हमेशा से डटे रहे ।उनकी पार्टी में समर्पित भावना के प्रतिसाद स्वरूप भाजपा संगठन को तात्कालिक विधानसभा चुनाव में बुथ स्तर में बड़ी...

पुलिस चौकी फगुरग क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही ग्राम सपीया का कुख्यात शराब कोचिया जेल दाखिल

Image
पुलिस चौकी फगुरग क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही                                                        ग्राम सपीया का कुख्यात शराब कोचिया जेल दाखिल  डभरा:-- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती सुश्री अकिता शर्मा, के द्वाराअपनी पदस्थापना दिनांक से ही  जिले के थाना एवं चौकी क्षेत्र में अवैध शराब पर लगातार प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये जा रहे है निर्देश के पालन में चौकी फगुरम प्रभारी उप निरीक्षक भुपेन्द्र चन्द्रा के द्वारा लगातार अवैद्य शराब एवम शराब कोचियो के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है इसी कम मे आज दिनाक 14.03.2024 को स उ नि श्रवण चौहान को सुबह सुबह भोर के समय जरिये मुखबीर सुचना मिली कि ग्राम सपिया निवासी नीरज कुमार टण्डन पिता लीला राम टण्डन  अपने बिना नंबर के मोटर सायकल सूपर splendar में बड़ी मात्रा में बीक्री हेतु कच्ची महुवा शराब परिवहन कर रहा है। सूचना के बारे में SDOP चन्द्रपुर डभ...

देवरी के 78 साल प्राचीन श्री शिव शंकर मंदिर का जीर्णोद्धार में मदद करेगा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार ,,हिंदू और हिंदुत्व के संरक्षण एवम् संवर्धन के लिए उपासना स्थलों का संरक्षण वक्त की मांग...अधिवक्ता चितरंजय पटेल

Image
देवरी के 78 साल प्राचीन श्री शिव शंकर मंदिर का जीर्णोद्धार में मदद करेगा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार  हिंदू और हिंदुत्व के संरक्षण एवम् संवर्धन के लिए उपासना स्थलों का संरक्षण वक्त की मांग...अधिवक्ता चितरंजय पटेल हिंदू और हिंदुत्व के संरक्षण एवम् संवर्धन के लिए हिंदू उपासना स्थलों का संरक्षण वक्त की मांग है और इस कार्य को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती बखूबी अंजाम दे रही है यह बात उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने वनांचल ग्राम देवरी के श्री शिव शंकर मंदिर के जीर्णोद्धार पूजन के बाद उपस्थित लोगों के समक्ष कहते हुए बताया कि सक्ती नगर के प्रतिष्ठित परिवार दीपक आत्मज मनीराम अग्रवाल के पूर्वज जोतराम चंद्रभान के द्वारा विक्रम संवत 2001ईसवी सन 1945 में वनांचल ग्राम देवरी में श्री शिव शंकर मंदिर की स्थापना की गई थी जो कालांतर में समुचित देखरेख के अभाव में जीर्ण शीर्ण अवस्था में आ चुकी है!  जिसे लेकर दीपक अग्रवाल के मन में पितरों की प्रेरणा से मंदिर के जीर्णोद्धार की इच्छा जागृत हुई जो श्री सिद्ध हनुमान परिवार के सहयोग से आज फलीभूत होने जा रहा है ।...

कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के लिए अधिकारियों की ली विशेष बैठक,,नवपदस्थ कलेक्टर ने नंदेलीभाठा स्थित स्ट्रांग रूम का भी किया निरीक्षण

Image
कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के लिए अधिकारियों की ली विशेष बैठक नवपदस्थ कलेक्टर ने नंदेलीभाठा स्थित स्ट्रांग रूम का भी किया निरीक्षण          सक्ती :-- निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभावशील हो जाएगी। लोकसभा निर्वाचन के लिए की जाने वाली आवश्यक तैयारियों के संबंध में आज नवपदस्थ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी जिला अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी बिना किसी भेदभाव के निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे।  उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी से लेकर पटवारी, सचिव, आरक्षक स्तर तक के कर्मचारियों की प्रतिबद्धता निष्पक्ष निर्वाचन में सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने निर्वाचन के दौरान उपद्रव, शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने तथा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ...

नवनियुक्त कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने माँ चन्द्रहासिनी के दर्शन कर अपने कार्यों का विधिवत लिया दायित्व

Image
नवनियुक्त कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने माँ चन्द्रहासिनी के दर्शन कर  अपने कार्यों का विधिवत लिया दायित्व   सक्ती :-- सक्ती जिले के नवनियुक्त कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने आज पहले दिन सुबह की पहली किरण के साथ जिला मुख्यालय से निकलकर चंद्रपुर तहसील में विराजित माँ चन्द्रहासिनी के दर्शन कर उन्हें मिले जिले के दायित्व निर्वहन के पहले दिन का विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्टर कार्यालय कक्ष में पूर्व कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की उपस्थिति में जिला कलेक्टर कार्यालय जेठा में अपना पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो जिले में दूसरे कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए है। श्री तोपनो 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन का पदभार संभाल रहे थे।         उल्लेखनीय है की नगर पंचायत चंद्रपुर में कोतरी नाला से महानदी पुल तक लगभग 1.80 किलो मीटर की सड़क गौरव पथ हेतु स्वीकृत है। जिसके निर्माण कार्य के लिए खदानों से निकलने वाली...

फार्म हाउस में चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

Image
फार्म हाउस में चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार! रिपोर्टर  - अमजद खान  तिल्दा-नेवरा:-- फार्म हाऊस से चोरी करने वाले दो आरोपी महिला को तिल्दा-नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा-नेवरा नगर से लगे ग्राम तुलसी में संचालित दाऊ जी फार्म हाउस में अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया था, जिसकी शिकायत फार्म हाउस के डायरेक्टर ने तिल्दा-नेवरा थाने में दर्ज कराया । जिसके अनुसार बताया गया कि बीते दिन दोपहर लगभग एक बजे फार्म हाऊस में घने झाड़ियों के मध्य  आवाज आई  । जिससे कथित फार्म हाउस के डायरेक्टर ने मौके पर जाकर निरिक्षण किया , लेकिन वहां पर कोई भी तत्व नहीं मिला । लेकिन वहां पर से दो नग चौरस लोहे के पाईप का फैम ,मल्टीकोर कांपर केबल एवं वृक्ष के लकड़ियो के चोरी करके भागते हुए दो महिला एवं पुरुष को देखा गया। लेकिन चोरों का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया था । बताया गया है अज्ञात चोरो ने बाउंड्री वाल फांदकर चोरी के घटना को अंजाम दिया था। इसकी मामले की शिकायत के आधार पर तिल्दा-नेवरा पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर ग्राम शिरवे निवासी ...

नवागत कलेक्टर अमृत प्रकाश टोपनो ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर किया पदभार ग्रहण,,कलेक्टोरेट में कदम रखते ही मीडिया के साथियों ने किया भव्य स्वागत

Image
नवागत कलेक्टर अमृत प्रकाश टोपनो ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर किया पदभार ग्रहण कलेक्टोरेट में कदम रखते ही मीडिया के साथियों ने किया  भव्य स्वागत शक्ति जिले के नव पदस्थ कलेक्टर अमृत प्रकाश टोपनो का जिला कलेक्टरेट आगमन पर मीडिया के सभी साथियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया । जिला कलेक्ट्रेट में कदम रखते ही नव पदस्थ कलेक्टर का मीडिया के बंधुओ ने कलेक्टर का अभिनंदन करते हुए आग्रह किया कि आपके आने से जिले के विकास को गति मिलेगी तब  उन्होंने मीडिया के प्रति साधुवाद  व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब मिलकर शक्ति जिले के विकास को मंजिल तक पहुंचाएंगे । गौरतलब है कि आज शक्ति जिले के द्वितीय कलेक्टर के रूप में 2014 बेच के अमृत प्रकाश टोपनो को कलेक्टर के रूप में राज्य शासन के द्वारा पदस्थ किया गया है जिससे अंचल में प्रसन्नता की लहर है।

पुलिस चौकी फगुरम मे क्षेत्र के कोटवारो की बैठक ली गई,,!

Image
पुलिस चौकी फगुरम मे क्षेत्र के कोटवारो की बैठक ली गई,,! डभरा:-- सक्ती जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा  के द्वारा जिले में पदस्थ होने के बाद से लगातार जिले मे अवैद्य जुआ, सट्टा, शराब एवं अन्य अवैद्य गतिविधियो को रोकने के लिये, थाना एवं चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया जा रहा है ! तथा थाना /चौकी प्रभारियो को थाना क्षेत्रो मे हर संभव सार्थक पहल करने हेतु कहा जा रहा है ! श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशो के पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गायत्री सिंह, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डभरा अंजली गुप्ता  से मार्गदर्शन प्राप्त कर ,चौकी फगुरम के नवपदस्थ प्रभारी उप निरीक्षक भुपेन्द्र चन्द्रा के द्वारा चलित थाना लगाकर, पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात मित्र बनाकर ,चौकी क्षेत्र के पुलिसिंग मे कसावट लाया जा रहा है ! दिनांक 02.03.2024 को चौकी क्षेत्र के समस्त कोटवारो को चौकी तलब कर उनकी बैठक लेकर उनसे परिचय प्राप्त किया गया तथा उन्हे उनके ग्रामो मे अवैद्य जुआ, सट्टा, शराब तथा गांव मे आने वाले अज्ञात बाहरी व्यक्ति, फर्जी साधु, झाड फ...

कवर्धा:- कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस,,,

Image
कवर्धा:- कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस   कवर्धा(मनोज बंजारे):-- कन्या कॉलेज कवर्धा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया|  इस वर्ष की थीम विकसित भारत पर स्वदेशी तकनीक को बताने के लिए चीन से पधारे डॉ  संतोष कुमार वर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ एनर्जी, युवलिन यूनिवर्सिटी चीन ने बहुत ही अच्छे ढंग से विद्यार्थियों को विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक के बारे मे बताया और  हाइड्रोजन  निर्माण और भविष्य में हाइड्रोजन का  अधिक से अधिक उपयोगिता के बारे में बताया, डॉ. रिचा मिश्रा के द्वारा  छात्राओं को विकसित भारत में स्वदेशी तकनीक के बारे मे एवम विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया गया एवं डॉ दीप्ति जांगड़े  के द्वारा विद्यार्थियों को विकसित भारत स्वदेशी तकनीक और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का योगदान विकसित भारत के बनने के बारे में बताया, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी एस चौहान के द्वारा विद्यार्थियों को विकसित भारत के स्वदेशी तकनीक के ऊपर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया उसके साथ...