पालतु कुत्ता की बेरहमी से हत्या । चोरी की आशंका !
पालतु कुत्ता की बेरहमी से हत्या । चोरी की आशंका।।! संवाददाता - अमजद खान तिल्दा-नेवरा:-- पालतु कुत्ता को अज्ञात लोगों के द्वारा बेरहमी से मारकर हत्या कर दिया गया है ,जिसकी शिकायत तिल्दा-नेवरा थाना में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार होली त्योहार पर सुनसान का फायदा उठाते हुए अज्ञात तत्वों ने पालतु कुत्ता का बेरहमी से हत्या कर दिया गया । मामला तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम खपरीकला का है । बताया जा रहा है कि खपरीकला निवासी बंशी निषाद होली त्योहार मनाने सपरिवार अन्यत्र गये हुए थे ।इसी दौरान देर रात को अज्ञात लोगों ने पीड़ित पक्ष के पालतु कुत्ता को बांधकर बेरहमी से हत्या कर दिया । आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के पिछे चोरी के घटना को अंजाम देना था । जो पालतु कुत्ता के चौकन्ना रहते हुए सफल नहीं हो पाया । इस घटना की शिकायत तिल्दा-नेवरा थाना में दर्ज की गई है ।