कवर्धा:- शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा के प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgm1d4Kz5ZCtdcVLcql6ZbNQ9J_8VO99cNJYW9t9S7MGCNhR5ufWmrm3S1-wyYE9cK6ylDM0XBIq-bs-gONm17wtwAVW2J24lXffhQCgEVCMkyvZE3T7V2pV4PLNkJiS7NWkiMiFyZGuywh/s1600/1641910189671839-0.png)
कवर्धा:-- शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा के प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन कवर्धा(मनोज बंजारे):-- शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा के प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 08.01.2022 को महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र एवं वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ . बी . एस . चौहान के निर्देशानुसार श्री असित कुमार विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र एवं वनस्पति शास्त्र द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं राजगीत से किया गया । तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ . बी . एस चौहान ने संगोष्ठी के प्रारंभ में समस्त छात्राओं को आर्शिवचन प्रदान करते हुये कार्यक्रम का लाभ उठाने हेतु छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं कार्यक्रम आयोजन हेतु विभाग प्रमुख श्री असित कुमार को बधाई दी । संगोष्ठी से प्रथम तकनीकी रात्र का प्रारंभ में रसायनशास्त्र...