Posts

कवर्धा:- शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा के प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

Image
कवर्धा:-- शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा के प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन कवर्धा(मनोज बंजारे):-- शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा के प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 08.01.2022 को महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र एवं वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ . बी . एस . चौहान के निर्देशानुसार श्री असित कुमार विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र एवं वनस्पति शास्त्र द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं राजगीत से किया गया । तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ . बी . एस चौहान ने संगोष्ठी के प्रारंभ में समस्त छात्राओं को आर्शिवचन प्रदान करते हुये कार्यक्रम का लाभ उठाने हेतु छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं कार्यक्रम आयोजन हेतु विभाग प्रमुख श्री असित कुमार को बधाई दी । संगोष्ठी से प्रथम तकनीकी रात्र का प्रारंभ में रसायनशास्त्र...

कवर्धा:--शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के विद्यार्थियों को लगाया जा रहा है "कोरोनारोधी टीका

Image
कवर्धा:--शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के विद्यार्थियों को लगाया जा रहा है "कोरोनारोधी टीका, कवर्धा:-- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर में 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों को "कोरोना से बचाव " के लिए. टीकाकरण किया जा रहा है। हायर सेकण्डरी स्कूल-दशरंगपुर की कुल दर्ज संख्या 611 है। जिसमें कुल 486 विद्यार्थियों को स्कूल परिसर में ही टीका लगाया जा चुका है, तथा स्कूल से बाहर 43 विद्यार्थियों ने टीका लगवाये हैं अर्थात् 529 विद्यार्थियों को टीका लग चुका है। वहीं 15 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों की संख्या 23 है। तथा आज की स्थिति में हायर सेकण्डरी स्कूल-दशरंगपुर में विभिन्न कारणों से कुल 59 विद्यार्थियों ने टीका नहीं लगवाया है। वैक्सीनेशन के कार्य में "राष्ट्रीय सेवा योजना-दशरंगपुर के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में रासेयों स्वयंसेवकों ने आवश्यक सहयोग किया तथा स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ वैक्सीनेटर श्रीमति इंदिरा झारिया, धनंजय चतुर्वेदी, गायत्री बंजारे ने पात्र एवं उपस्थित विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन कर काउंसलिंग किये। ...

कवर्धा:- पीजी कॉलेज में प्रोग्रामिंग भाषा पर एक दिवसीय व्याख्यान

Image
कवर्धा:- पीजी कॉलेज में प्रोग्रामिंग भाषा पर एक दिवसीय व्याख्यान।  कवर्धा (मनोज बंजारे):- जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कवर्धा के आई.टी. एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रो . लीलाधर कुमार गवले , सहायक प्राध्यापक , कम्प्यूटर साइंस शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय , बालोद मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर प्रोग्रामिंग भाषा " विषय पर व्याख्यान दिये । महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ . बी.एस. चौहान के निर्देशन में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ . अनिल कुमार शर्मा द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य वक्ता ने बताया कि प्रोग्रामिंग भाषा एवं कम्प्यूटर भाषा है जो प्रोग्रामर द्वारा कम्प्यूटर मशीन के साथ संवाद करने के लिये उपयोग की जाती है । यह कोई विशेष कार्य करने के लिये किसी भी विशिष्ट भाषा , C , C ++ JAVA आदि में लिखे गये निर्देशों का एक समूह है । उन्होंने बताया कि कई प्रकार के भाषा को वर्गीकरण है जिसमें मानव भाषा को कम्प्...

कवर्धा:-पीजी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजितघर में ही स्वयं होम सेनिटाइजर कैसे बनाए, और कोरोन से कैसे बचें विषय पर

Image
कवर्धा:-पीजी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित घर में  ही स्वयं होम सेनिटाइजर कैसे बनाए, और कोरोन से कैसे बचें  विषय पर। कवर्धा( मनोज बंजारे):-- जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा के आई.क्यू.ए.सी. एवं माईक्रोबॉयोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ.बी.एस.चौहान के निर्देशन एवं अध्यक्षता में      डॉ.ऋचा मिश्रा (आई.क्यू.ए.सी. कोआर्डिनेटर एवं विभागाध्यक्ष) द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन  किया गया। जिसमे *होम सेनोटाइजर कैसे बनाएं*,विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला ऑनलाईन माध्यम से गुगल मीट द्वारा आयोजित किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ वर्चुअल मां सरस्वती की आराधना एवं राजगीत से हुआ। तत्पश्चात् डॉ.ऋचा मिश्रा ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत कर कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव में सेनेटाईजर की भूमिका को अहम बताया।  तत्पश्चात् प्रथम तकनीकी सत्र में प्राचार्य महोदय डॉ.बी.एस.चौहान ने कार्यशाला को स्वरोजगारोन्मुखी एवं...

केराकछार धान खरीदी केंद्र में शनिवार रात को खुले में धान रखने एवं हमालो को प्रबंधक के द्वारा मजदूरी नहीं देने की खबर का हुवा असर,,

Image
  केराकछार धान खरीदी केंद्र में शनिवार रात को खुले में  धान रखने एवं हमालो को प्रबंधक के द्वारा मजदूरी नहीं देने की खबर का हुवा असर,, जशपुर से हरि जायसवाल की खास रिपोर्ट : - पत्थलगांव:-- अत: केरा कछार प्रबंधक की लगातार मिल रही लापरवाही तथा उदासीनता के कारण केराकछार धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक गोबिंद यादव को तत्काल हटाते हुए रोहित खुटिया को प्रभारी प्रबन्धक नियुक्त करते हुए केरा कछार धान केंद्र में बेहतर ब्यवस्था करने निर्देशित किया गया एक बार फिर से किसानों से खरीदे गए धान को खुला रख देने एवं हमालो को प्रबंधक के द्वारा मजदूरी नहीं देने के मामले से केरा कछार धान खरीदी केंद्र सुर्खियो मे रहा पर अबकी बार केरा कछार प्रबन्धक को तत्काल हटा कर धान केंद्र की लगातार मिल रही शिकायतों पर विराम लगाया गया अब नए प्रभारी के द्वारा केरा कछार धान केंद्र के खुले में रखे  गए धान को स्टैकिंग कर बेहतर रखरखाव करने की सूचना मिली है। सभी धान को पूरी तरह तिरपाल से ढक दिया गया है।  जशपुर खाद्य अधिकारी अमित कुजूर ने बताया कि लगातार केरा कछार धान खरीदी केंद्र...

कवर्धा:- कन्या महाविद्यालय में एक दिवशीय सेमिनार

Image
कवर्धा:- कन्या महाविद्यालय में एक दिवशीय सेमिनार कवर्धा:- शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय मे एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन 07 जनवरी 2022 को किया गया, इस कार्याक्रम के स्रोत वक्ता डॉ दीप्ति जांगड़े रखी, उनके द्वारा कार्बनिक एवं अभिक्रिया क्रियाविधि विषय पर प्रकाश डाला गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ शिव कुमार कुर्रे उपस्थित रखे, कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी एस चौहान, प्राचार्य के दिशा निर्देशनुसार हुआ, इस कार्यक्रम में डॉ. के तिग्गा, श्री असित कुमार, श्री लवन सिंह कँवर, निहारिका सिंह ठाकुर, मौसमी कुलमित्र, वर्षा रानी चंद्रवंशी और बीएससी कि छात्रा उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन डॉ बिरेन्द्र कुमार, विभागध्यक्ष रसायन द्वारा किया गया l

केरा कछार धान खरीदी केंद्र में शनिवार रात को खुले में रखा रहा धान हमालो को प्रबंधक के द्वारा मजदूरी नही देने से हमाल अधूरे काम छोड़ कर गये

Image
केरा कछार धान खरीदी केंद्र में शनिवार रात को खुले में रखा रहा धान  हमालो को प्रबंधक के द्वारा मजदूरी नही देने से हमाल अधूरे काम छोड़ कर गये  जशपुर से हरि जायसवाल की खास रिपोर्ट : - पत्थलगांव :-- केराकछार धान खरीदी केंद्र में शनिवार रात को खुले में रखा रहा धान हमालो को प्रबंधक के द्वारा मजदूरी नहीं देने से हमाल अधूरे काम छोड़ कर गए  01 दिसंबर से प्रारंभ होकर वर्तमान में जारी है । खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व ही शासन द्वारा सभी समितियों को आवश्यक तैयारियां जैसे फड़ की सफाई , पेयजल , विद्युत व्यवस्था , कांटाबांट सत्यापन कम्प्युटर सेट , हमालों की व्यवस्था , खरीदी हेतु कर्मचारियों की व्यवस्था , डनेज , तारपोलिन , कैप कव्हर आदि को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया था कलेक्टर तथा जिला स्तर के धान खरीदी से संबंधित सभी अधिकारियों द्वारा सतत् धान खरीदी को सुचारू रूप से करने , मौसम को देखते हुए आवश्यक तारपोलिन , कैप कव्हर , डनेज आदि की व्यवस्था समय समय पर करने हेतु निर्देशित किया गया था। शासन के महत्वपूर्ण धान खरीदी कार्य में प्रारंभ से ...