कवर्धा:- वेक्सिनेशन सेंटर जायें,कोविड-19 का टीका लगवायें",ग्राम-दशरंगपुर में टीका लगवाने हेतु रासेयो-दशरंगपुर ने चलाया घर-घर तक जन-जागरूकता अभियान",,

कवर्धा:---वेक्सिनेशन सेंटर जायें,कोविड-19 का  टीका लगवायें"
,ग्राम-दशरंगपुर में टीका लगवाने हेतु रासेयो-दशरंगपुर ने चलाया घर-घर तक जन-जागरूकता अभियान"




कवर्धा:-- कबीरधाम जिले के जिलाधीश माननीय रमेश कुमार शर्मा तथा जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के.के द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे के मार्गदर्शन में ,ग्राम दशरंगपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू,प्राचार्य एवं संरक्षक रामसनेही कलिहारी,ग्राम पंचायत-दशरंगपुर  के सरपंच राजू चांद खान,एस.एम.डी.सी.अध्यक्ष महेश केशरी,सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी,इंद्रकुमार केशरी,टीकाकरण के नोडल अधिकारी-करारोपण अधिकारी व तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप चंद्रवंशी, वरिष्ठ व्याख्याता रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी,आई.टी.ट्रेनर वेदप्रकाश साहू,आटोमोबाइल प्रशिक्षक वैभव श्रीवास तथा स्वयंसेवकों ने जन-जागरूकता के दौरान ,राह पर मिलने वाले लोगों को तथा घर-घर जाकर,वेक्सिनेशन के महत्व को बताकर व उन्हें समझाईस देकर कोविड-19 का टीका लगवाने "वेक्सिनेशन सेंटर "में लाने के लिए प्रेरित किया गया।
कोविड-19 का टीका लगवाकर ,कोरोना महामारी से बचाव के लिए,व्याख्याता अर्चना सोनी,ममता मिश्रा,बद्री प्रसाद सोनी,रज्जी कौर चाॅवला,शिक्षिका संगीता साहू,दुर्गेश नंदिनी,सहायक ग्रेड-3 राम धुर्वे,सफाईकर्मी हरिचंद गंधर्व द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम-दशरंगपुर में डोर-टू-डोर किया गया।
       रासेयो के दल नायक कमलेश साहू,स्वयंसेवक गंगा,यशोदा,देवप्रसाद,कोमल,
सुकृति,खेलावन,ने रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के साथ माईक-साउण्ड सिस्टम का प्रयोग करते हुए," गो कोरोना गो",
सबको टीका लगाना है,कोरोना को जड से मिटाना है। "
अपनी वैक्सिनेशन लगवाएंगे,घर-घर खुशियाॅ लायेंगे",

अगर चाहते हो सबका कल्याण,लगा लो टीके का रामबाण",

"समय पर लें हम सब टीका,कोरोना का रंग पडेगा फीका"
 इत्यादि नारों-श्लोगनों से ग्रामीणजनों को टीकाकरण हेतु जागृत कर व शीघ्रता से कोविड-19 का टीका लगवाने का आग्रह किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना-दशरंगपुर के स्वयंसेवकों ने "वेक्सिनेशन सेंटर" में भी आवश्यक सहयोग किया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!