कवर्धा:- आदिवासी महिला के साथ अत्याचार मामले में कोई कार्यवाही नही होने पर ,पीड़िता के घर पहुँचे जनता कांग्रेस ,दोषियों के ऊपर कार्यवाही नही होगी तो जल्द जनता कांग्रेस जोगी द्वारा उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी,,
कवर्धा:- आदिवासी महिला के साथ अत्याचार मामले में कोई कार्यवाही नही होने पर ,पीड़िता के घर पहुँचे जनता कांग्रेस ,दोषियों के ऊपर कार्यवाही नही होगी तो जल्द जनता कांग्रेस जोगी द्वारा उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी,,
जिला संवाददाता :- मनोज बंजारे की कलम से ,,,
कवर्धा:--- जिला में आदिवासीयो और महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले बढ़ रहे है जिसे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बर्दास्त नही करेगी
सहसपुर लोहारा के जमुनिया में गौठान में नन्दी जी के मूर्ति के स्थापना को लेकर महिला समूह ग्राम पंचायत पहुँचे थे । वहां सरपंच और महिलाओं के बीच बातचीत हुआ उसके बाद रात में 11 बजे घर से उठाकर वेदवती खुसरो को बैठक में ले जाया गया जहां उसके साथ बदसूलकी ,प्रताड़ित और अस्मिता लूटने की कोशिश किया गया ।जिसकी शिकायत महिला समूह ने एस पी कार्यालय में जाकर एस पी को आपबीती बताया गया और कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया ,जहां एस पी के द्वारा जांच उपरांत कार्यवाही की बात कही गयी लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की जांच नही हुई है न कार्यवाही हुई है । इस बीच जनता कांग्रेस जोगी के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी अपनी टीम के साथ जाकर पीड़िता से मुलाकात किया जहां महिला ने अपनी पूरी बात बताई । जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि दोषियों को राजनीति सरंक्षण की वजह से कार्यवाही नही हो रही है ,इस जिला में महिला और आदिवासियों के साथ अत्याचार ,दुर्व्यवहार के मामले बढ़ गए है यदि जल्द ही कार्यवाही नही हुई तो जनता कांग्रेस जोगी के द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है , ब्लॉक स्तर से प्रदेश स्तर तक आंदोलन किया जाएगा । शासन प्रसाशन से अनुरोध किया गया है कि इस विषय पर अनजान न बने आदिवासी महिला के साथ हुए अत्याचार मामले में जल्द कार्यवाही करें । इस दरमियान पूर्व लोहरा ब्लॉक अध्यक्ष आशीष ठाकुर ,अनुसूचित जनजाति जिलाध्यक्ष गजेंद्र मरकाम ,कवर्धा शहर अध्यक्ष हिमांशु महोबे ,लोहरा शहर अध्यक्ष नेमसिंग ,चिल्फी रेंगाखर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश झरिया आशिफ कुरैशी ,खिलेशकांत दोहरे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment