कवर्धा:- शा.पी जी कॉलेज कवर्धा में लाखों रुपए का हो रहा है बंदरबाँट,जनभागीदारी समिति का पैसा का भी हो रहा है दुरुपयोग - रंजीत वर्मा

कवर्धा:- शा.पी जी कॉलेज कवर्धा में लाखों रुपए का हो रहा है बंदरबाँट,
जनभागीदारी समिति का पैसा का भी हो रहा है दुरुपयोग - रंजीत वर्मा 
   
जिला संवाददाता- मनोज बंजारे  की कलम से,,,

कवर्धा:--- अजित जोगी छात्र संगठन जोगी के जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने बताया कि ज़िले के सबसे बड़े महा.कवर्धा में प्रति वर्ष लाखों रु. कॉलेज के विकास के लिए पैसा आता है लेकिन पैसा का सिर्फ़ काग़ज़ों पर लिपा-पोती कर दिया जाता है काम करने के नाम पर सिर्फ़ पेपर में दिखाया जाता है इसी दरमियान वर्तमान में कॉलेज में लाखों रु काम किया जा रहा है लेकिन सिर्फ़ दिखावा काम हों रहा है विगत दिनो के बारिश ने कॉलेज में घुस गया काम कराने के नाम पर पुरा बिल्डिंग का ऐसी का तैसी कर दिए है और तो और कम्प्यूटर क्लास में घुटने तक पानी भर गया था और लगभग 15-20कम्प्यूटर पानी में पड़ा था जिसको कॉलेज प्रशासन स्मार्ट क्लास बनाए थे उसका ये हाल है तो फिर अन्य कमरा का क्या हाल होगा इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है लाखों रु के काम कही दिखाई नहि देता ये भी काग़ज़ों पर सिमट जाएगा ।
                कॉलेज प्रशासन और जनभागीदारी तो पिछले 15 से 17 वर्षों तक बहुत बड़ा खेल-खेल रहे है जो छात्र-छात्राओं  से जन-भागीदारी शुल्क के नाम पर कम्प्यूटर कक्षाओं से हज़ारों रू वसूली करते हैं लेकिन उस पैसा का उपयोग किसी प्राइवेट संस्था और कॉलेज प्रशासन ,जन भागीदारी मिलकर ख़त्म कर देते है और लाखों रु प्रति वर्ष उस संस्था को दे दिया जाता है वे कॉलेज प्रशासन के पास30-40 कम्प्यूटर है इसके बावजूद किराया से चलाकर छात्राओं का पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा है इससे शासन को बहुत ही ज़्यादा नुक़सान है लेकिन मिलीभगत से बहुत आसानी से कॉलेज प्रशासन और जन भागीदारी समिति पिछले कई वर्षों से कर रहे है पिछले 17वर्षों का पैसा से तो अभी तक 1000 से ज़्यादा कम्प्यूटर कॉलेज प्रशासन के पास रहता लेकिन सबको अपनी जेब भरना है छात्र-छात्राओं के पैसा से ,जोगी छात्र  संगठन पिछले 3-4 वर्षों तक लगतार विरोध और उच्च विभाग तक आवेदन के माध्यम से जानकारी दिया गया है और वर्तमान मंत्री को भी इसकी जानकारी दिया हुआ लेकिन कोई कुछ नहि  कर रहे है जाँच कमेटी बना दिया जाता है और कॉलेज जाँच के लिए आते है और फिर चले जाते है क्योंकि सभी अपना जेब भर रहे है सत्ता परिवर्तन तो हुआ है लेकिन दशा वही है ।
अजित जोगी छात्र संगठन छात्र हित की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी ।जल्द ही इस मुद्दे को सामने आकर लड़ी जाएगी ।अजित जोगी छात्र संगठन कवर्धा



Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!