दिवंगत पार्षद कमल पटेल को विधायक उतरी जांगड़े अरुण मालाकार ने दी श्रद्धांजलि,,,
दिवंगत पार्षद कमल पटेल को विधायक उतरी जांगड़े अरुण मालाकार ने दी श्रद्धांजलि,,,
कोसीर:--रायगढ़ के लोकप्रिय पार्षद कमल पटेल जी का विगत दिवस आकाशमिक निधन हो गया था जिससे पूरे रायगढ़ जिले में शोक की लहर है उल्लेखनीय हो कि नेता पार्षद दिवंगत कमल पटेल जी रायगढ़ में लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित हो चुके थे उनके चले जाने से कांग्रेस परिवार को बड़ी क्षति पहुंची है उनके दशगात्र कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके किए गए कार्यों को याद कर सराहना की साथ ही इस दुख की घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करने ईश्वर से कामना की इस अवसर पर कांग्रेस परिवार व विकाश शर्मा,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, आशिष शर्मा, बल्लू थवाईत, कुलदीप नरसिंग,चारु शर्मा, विकास ठेठवार ,रमेश भगत मौजूद रहे
Comments
Post a Comment