कल्प समाज सेवी संस्था द्वारा कोरोना टीकाकरण का उत्साह वर्धन कार्य जारी,,,,
कल्प समाज सेवी संस्था द्वारा कोरोना टीकाकरण का उत्साह वर्धन कार्य जारी,,,,
बलौदाबाजार से रवि वर्मा कि खबर,,
रवान बलौदा बाजार:-- पूरे भारतवर्ष मे वह छत्तीसगढ़ मे कोरोना महामारी संक्रमण जैसे बीमारी ने तांडव मचा रहा था उस तांडव को रोकने के लिए कल्पर समाज सेवी संस्था के द्वारा बहुत ही दयनीय स्थिति से जूझ रही छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला के बलौदा बाजार ब्लॉक के अंतर्गत 106 ग्राम पंचायत मे कोरोना से बचाव के लिए लोगो को टीकाकरण अभियान के लिए प्रेरित करना चौपाल के माध्यम से प्रत्येक लोगो को मास्क सैनिटाइजर व दूरी बनाकर कैसे रखना है ,,
इन बातो को लेकर जागरूकता चलाना वह प्रत्येक गांव के वॉलिंटियर के माध्यम से घर घर जाकर ऑक्सीमीटर थर्मामीटर थर्मलगन से प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से लोगो का चेकअप कर उसके शरीर मे की तापमान को बताना जागरूकता करना ऐसे कल्प समाजसेवी द्वारा कार्य किया जा रहा है उसी तरह ग्राम पंचायत रवान मे स्थानीय वॉलिंटियर राकेश यादव के द्वारा 9000 की आबादी वाली ग्राम मे घर घर जाकर सर्वे करके आक्सीमीटर थर्मलगन थर्मामीटर से चेक कर लोगो की माप को बताना व टीकाकरण के लिए प्रत्येक घर के व्यक्तियो को जागरूकता करना अपने फील्ड काऑर्डिनेटर रेणु महिलांगे के साथ स्थानीय मितानिन आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता सहायिका उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी पंचायत के प्रतिनिधियो के सहयोग से ब्लॉक फील्ड ऑफिसर अमित सिन्हा के प्रेरणा स्रोत से रवान की दयनीय स्थिति को भांपते हुए इनके द्वारा जन जागरूकता का कार्य किया गया और किया जा रहा है जो बहुत ही प्रशंसनीय है और इसी तरह संस्था से लोग बहुत ही खुशी जाहिर कर रहे हैं भविष्य में अन्य कार्य की अपेक्षा भी रखते हुए कल्पर समाज सेवी संस्था को स्थानीय निवासी द्वारा बधाई दिया गया
Comments
Post a Comment