कवर्धा:--हमेशा जन सेवा पर सुर्खियों में छाए रहने वाले न,प बोड़ला के एल्डरमेन भरत सोनकर फिर गरीबो की सहायता कर मसीहा बने
कवर्धा:--हमेशा जन सेवा पर सुर्खियों में छाए रहने वाले न,प बोड़ला के एल्डरमेन भरत सोनकर फिर गरीबो की सहायता कर मसीहा बने
कवर्धा(मनोज बंजारे ) :--कोरोना महामारी में न जाने कितनो ने अपनो को खोया है इसी दौर में कोरोना काल में मृत्यु हुए मृत परिवारो के घर जाकर दुख की घड़ी में समा बांध एल्डरमैन भरत सोनकर द्वारा परिवार को हर सम्भम मदद करने का आस्वासन दिया,जो शासन के योजना के अंतर्गत आने वाले योजनायों का लाभ दिलाने कहा जिसमें प्रथम योजना के तहत दो हित ग्राहियों को 2,2 हजार कि राशि श्रधांजलि योजना के तहत श्री सोनकर द्वारा अपने हाथों से वितरण किया गया एवम दो परिवारों को 20000 ,20000 रु राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत सीधा परिजन के खाते में डाला गया जिस राशि को पाकर , खुसी व्यक्त किया गया
बता दे कि परिजन दिव्या बंजारे,व राधा बाई राधेश्याम वार्ड क्र 06 के निवासी हैं
साथ ही परिजनों ने इस कार्य के लिए भरत सोनकर जी का धन्यवाद व्यक्त कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment