कवर्धा:- आज शा उ मा वि खरहट्टा का माननीय श्री तुकाराम चंद्रवंशी जी द्वारा अवलोकन किया गया
कवर्धा:- आज शा उ मा वि खरहट्टा का माननीय श्री तुकाराम चंद्रवंशी जी द्वारा अवलोकन किया गया
कवर्धा(मनोज बंजारे):--- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी आज अपने क्षेत्रीय दौरे में रहें। जिसमे प्रमुख रूप से उन्होंने स्कूलों में जा जाकर स्कूल एवम अध्यनरत विद्यार्थियों का अवलोकन किया । उन्होंने कक्षा 10वी ,12 वी कक्षा में जाकर छात्र छात्रों से कुछ प्रश्न किये छात्रों के जवाब से प्रसन्न रहे।
उन्होंने छात्रों को गाइड लाइन दिए कोरोना ,जनरल नॉलेज ,आगे लक्ष्य क्या है, इत्यादि ।बहुत सारी ज्ञानवर्धक जानकारी दी छात्रों एवम शिक्षकों में खुशी का वातवरण बना रहा ।
फिर प्राचार्य ,शाला विकास समिति अध्यक्ष,सदस्य,सरपंच, स्टाफ के शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ चर्चा किये
चर्चा में स्कूल की कुछ समस्या,शिक्षकों की समस्या को हल करने का आश्वासन दिए।
इनके साथ पवन चंद्रवंशी जनपद सदस्य ,नरेंद्र चंद्रवंशी,अजय चद्रवंशी,सरपंच श्री छोटूराम चंद्रवंशी,अध्यक्ष योगेश चंद्रवंशी,अयोध्या श्रीवास,योगेंद्र चंद्रवंशी,सुंदर चंद्रवंशी,मूलचंद चंद्रवंशी,प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी,स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे अध्यक्ष एवम सरपंच द्वारा 15 अगस्त को ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित किया जिसे स्वीकार किया।आभार प्रदर्शन किया गया।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment