फर्जी एफ आई आर से नही डरेगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)-सुनील केशरवानी ,,जितना दबाने की कोशिश करेंगे उतना हम निखरेंगे
कवर्धा- बिग ब्रेकिंग:- जनता की आवाज बनी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के लगातार आंदोलन से बौखलाई शासन और प्रशासन ने रचा षडयंत्र -सुनील केशरवानी
फर्जी एफ आई आर से नही डरेगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)-सुनील केशरवानी
जितना दबाने की कोशिश करेंगे उतना हम निखरेंगे 2023 में जनता कांग्रेस यहां के तानाशाह शासक को उखाड़ फेंकेगी - सुनील केशरवानी
कवर्धा(मनोज बंजारे):--- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बढ़ते जनाधार एवं आंदोलन को कुचलने के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराकर डराने का कार्य किया जा रहा है,ज्ञात हो की विगत 6 माह से जनताकांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)के द्वारा कुकदूर बजाक मार्ग में की गई भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) द्वारा लगातार प्रभारी मंत्री ,मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि के नाम ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने के कारण जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा सम्बंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करवाने हेतु कार्यकर्ता गये हुए थे ,साथ ही वन मंडल अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपने गए थे ।लेकिन वहाँ उपस्थित अधिकारियों द्वारा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर षड़यंत्र पूर्वक एफआईआर दर्ज करवाया गया जो कि शासन एवं प्रशासन की मानसिकता दर्शाता है कि वो सम्बंधित आरोपियों पर कार्यवाही नही कर पा रही है ,ये इस ओर इशारा करता है कि इस भष्ट्राचार की जड़े काफी अंदर तक फैली हुई है, उन भ्रस्टाचारियो पर कार्यवाही ना कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओ के उप्पर फर्जी एफआईआर दर्ज करवाया गया है।
जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार तानाशाही पर आ चुकी है ,इनके द्वारा आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है,ये जितना दबाएंगे हम उतना निखरेंगे ,ऐसे फर्जी एफ आई आर से जनता कांग्रेस नही डरेगी । आने वाले 2023 के चुनाव में यहां के तानाशाह शासक को जनता जरूर हटाएगी और इनके द्वारा जिला में किये जा रहे गुंडागर्दी का जवाब देगी ।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment