विधायक विनय भगत की कलाई बहनों का प्यार राखी से भरा...बहनों ने कहा अब और सुरक्षित है अपना भाई हमारी स्नेह प्यार और आशीर्वाद से उनका हाथ और हुवा मजबूत.....

विधायक विनय भगत की कलाई  बहनों का प्यार राखी से भरा...बहनों ने कहा अब और सुरक्षित है अपना भाई हमारी स्नेह प्यार और आशीर्वाद से उनका हाथ और हुवा मजबूत.....
कांसाबेल संवाददाता लीलापत यादव की कलम से
जशपुरनगर:---- आज भाई बहनों का अटूट प्रेम विश्वास समर्पण एवं रक्षा का प्रतीक पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन पर लोग मिलों दूर जाकर भाई के हाथ मे सुरक्षा कवच राखी बांध कर भाई के उज्जवल भविष्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं वहीं जशपुर के युवा विधायक विनय भगत के अब क्षेत्र में इतने बहन हो गए हैं कि अब विधायक श्री भगत पर भी सुरक्षा कवच बहनों ने राखी के रूप में पहना दिया है।
 विधायक श्री विनय भगत ने कहा पूरे क्षेत्र से और दूर दूर से कई बहनों ने राखी भेजवाये कइयों ने घर आकर प्यार दिया ये मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य की बात है कि मेरे जनता मेरी बहने मुझे अपना समझ कर हांथ में थाली चंदन राखी मिठाई लेकर मेरे को राखी बांधने आईं सच कहूं तो ये मेरे लिए बड़ा ही भावुकता क्षण है मैं मेरी सभी बहनों को कभी निराश नही करूँगा मैं उन्हें ये वचन देता हूँ। विधायक श्री विनय भगत अपने शालीनता और संवेदनशीलता कार्यों के लिए जाने जाते हैं लोग उनसे आत्यमिता से जुड़ते हैं ये आज ही नही पहले भी विधायक विनय भगत को राखी बांधते हैं क्षेत्र की बेटियों द्वारा, खुद विधायक विनय भगत बड़े बड़े सभा हो या छोटी सभा सभी जगह कहते हैं कि मुझे विधायक कह कर न पुकारें मुझे अपना बेटा समझें मुझे आप अपना भाई चाचा जैसे शब्दों से सम्बोधित करें मुझे बहुत सुकून मिलती है और यही सबके चलते आज विधायक को हजारों लोगों ने आशीर्वाद देकर लम्बी उम्र की कामना करते हुए उनका हाथ और मजबूत कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!