शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को ठेंगा दिखाते वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी,,,

शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को ठेंगा दिखाते वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी,,,
 हितग्राहियों को दिया जाने वाला सामान रखरखाव के अभाव में बेकार होने के कगार पर

जशपुर:--कृषि विभाग को जहां शासन किसानों के ज्यादा खेती और ज्यादा लाभान्वित करने मौसम के अनुरूप शासकीय योजनाओं से फसल के लिए बीज उपलब्ध कराती हैं। जिससे किसान हित ग्राहियों को शासन के तय दिशा निर्देशों के तहत वितरण करना होता है। जिससे किसानों को अच्छी बीज मिल संके और वे किसान ज्यादा पैदावार कमा संके और जिससे ज्यादा रूपयो कि आमदनी कर संके परन्तु पत्थलगांव कृषि विभाग के वरिस्ट कृषि विस्तार अधिकारी एमसी विस्वास कि जिम्मेदारी को देखिए विभाग में चने जैसा बीज बिखरा पड़ा है। जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है। कि अधिकारी शासन से मिले बीजो को किस तरह रखरखाव करते है। जब अधिकारी ही अपनी जिम्मेदारी से दूर भागने लगे तो समझ लीजिए कि सरकारी सामानों का क्या हाल होगा जबकि वही अधिकारी अपने घरों के हर सामानों को बेहतर ढ़ंग से रखते देखे जाते है। चूंकि विभाग को मिला बीज सरकारी है। तो वो वितरण हो या न हो या फिर विभाग में ही रह कर खराब हो जाये इन अधिकारियों को इससे कोई फर्क नही पड़ता।
कृषि विभाग के सामने शासन की अनेक योजनाओ के बड़े बड़े पोस्टर लगा कर जहां किसानों को ज्यादा फसल और ज्यादा योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुँचाने के वादे करते देखे जा सकते है।पर वास्तविकता ठीक इसके उलट है। शासन के योजनाओं से मिलने वाले बीज लाभार्थियों तक पहुच नही पा रहे और विभाग में बीज बोर से निकल कर बिखरा पड़ा है। और विभागिय अधिकारी अपने मे मस्त है।
वरिस्ट कृषि विस्तार अधिकारी एम सी विस्वास से जब कृषि विभाग को शासन से मिले बीज चना का सही रखरखाव नही करने और समय से इसे वितरण नही करने के सवाल पूछे तो उनके सवाल भी अजीबोगरीब रहे उनके द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग मे रखे गए बीज चना को चूहा कुतर गए अब हम चूहों से इनको कैसे बचाये हमारे द्वारा वाट्सअप पर प्रचार प्रसार भी किया गया फिर भी किसान चना बीज को लेने नही पहुच रहें साथ ही उच्च अधिकारियों को चना को चूहे के द्वारा कुतरे जाने की जानकारी देदी गई है।इटना कह कर कृषि विभाग के एसेडीओ विस्वास ने अपना पल्ला तो झाड़ लिया पर अब सवाल उठना लाजमी है। कि क्या चूहा अगर बीज को खराब कर रहा है। तो उनकी जबाबदेही खत्म हो जाती है। या उन बीजो को चूहों की पहुँच से दूर रखने का कोई प्रयास करना चाहिए या इसी तरह लापरवाह अधिकारी की तरह जिम्मेदारी निभाते हुए बीजो को सरकारी समझते हुए तीतर बितर होते छोड़ दिया जाता रहेगा।
जशपुर उप संचालक कृषि मोहन राम भगत को पत्थलगांव के वरिस्ट कृषि विस्तार अधिकारी विस्वास के द्वारा बीजो के सही रखरखाव नही करने पर की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि बीजो का पर्याप्त ढंग से रखरखाव करना चाहिए इस तरह लापरवाही बरतने पर सबंधित अधिकारी को नोटिस जारी की जाएगी और बीजो का जल्द वितरण करवाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!