कवर्धा:- जन सेवा कल्याण समिति के युवाओं ने वनांचल क्षेत्रों के वनवासी भाई बहनों को किया गरम वस्त्र दान,,,

कवर्धा:- जन सेवा कल्याण समिति के युवाओं ने वनांचल क्षेत्रों के वनवासी भाई बहनों को किया गरम वस्त्र दान
(मनोज बंजारे) कवर्धा:-पंडरिया :- समाजकार्य की ललक पूरी करने के लिए उम्र और अवसर की जरुरत नहीं होती है,और न ही इसके लिए कोई विशेष पात्रता की ही जरूरत होती है। बस जरूरत होती है सोच और समय की मांग के मद्देनजर समाज कार्यो को सफल बनाने की मंशा रखने की। ऐसा ही कुछ रौहा के जनसेवा कल्याण समिति के युवाओं ने रविवार को वनांचल क्षेत्र में जाकर गरीब–असहाय परिवारों के बीच गरम वस्त्र दान किया। पूर्व की भांति इस वर्ष भी समिति के युवाओ ने स्वंय की संग्रह किये गए राशि से गरीबो के बीच वस्त्र दान का बीड़ा उठाया। युवाओ ने छत्तीसगढ़ के सूदूर वनांचल क्षेत्र बांगर, और अमनियाआदि गाँवो में जाकर गरीब-असहाय ,वृद्ध महिला, वनवासी बन्धुओं, बुजुर्गों, महिलाओं, बहनों,बच्चों को फल, खिलौने व गरम वस्त्र साल, कम्बल, स्वेटर, और सभी प्रकार से उपयोगी वस्त्रों का वितरण किया गया, जिसे ग्रामवासियों ने सहर्ष स्वीकार किया। अंत में प्रत्येक परिवार को साल भी प्रदान किया गया। जिसे पाकर लोगो मे काफी खुशी देखी गई।
इस विषय में जानकारी देते हुए समिति के संयोजक आशु चन्द्रवंशी ने बताया कि गांव में कुछ अलग रचनात्मक कार्य करने की इच्छा शक्ति के चलते गांव के युवाओं को जोडक़र संगठन बनाया पहले गांव के स्वच्छता आदि के क्षेत्र में काम किया। समिति से जुड़े सभी काम करने वाले कामगार युवाओं ने सोचा कि कुछ नया किया जाए, तो स्वयं के संग्रह किये गए राशि से वनांचल क्षेत्र के गरीब आदिवासियों को कपड़ा बांटने का आईडिया उन्होंने सुझाया और इस पर हम लोगों ने काम करना शुरू कर दिया।

समिति के युवाओं ने बताया कि युवाओ की यह पहल वर्षो से जारी है। गरीब निर्धन के चेहरे पर भी खुशी खिले, और इस सर्दी के मौसम में किसी को ठंड न लगे इसको लेकर आंशिक रूप से सहयोग की जा रही है।बहरहाल युवाओ की इस जनहित पहल को सभी लोग सराह रहे है। इस वस्त्र दान अभियान में मुख्य रूप से जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी, जन सेवा कल्याण समिति के संयोजक आशु चंद्रवंशी, समिति के अध्यक्ष महेंद्र चंद्रवंशी, कुलेश्वर चंद्रवंशी, टिकम निर्मलकर, झयकुमार चंद्रवंशी, राम कुमार चंद्रवंशी, विजय मानिकपुरी, भुनेश्वर चंद्रवंशी, मुरली चंद्रवंशी सहित जनसेवा कल्याण समिति के युवा के साथी उपस्थित रहे।


कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!