कवर्धा:- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में हफ्ते चार दिन में किया जा रहा अवैध भर्ती

कवर्धा:- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में हफ्ते चार दिन में किया जा रहा अवैध भर्ती
राज्य के सबसे बड़े भोरमदेव सहकारी कारखाना में अनुपस्थित रहता है MD

    कवर्धा(मनोज बंजारे):-- अजित जोगी छात्र संगठन कवर्धा के जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने बताया कि जिले के सबसे बड़े भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में हमेशा MD रहता है अनुपस्थित जिसके चलते कारखाना में अनियमितता जारी है और सभी फ़ाइल कवर्धा मंगा लेता है महीना में एक दो बार चला जाये तो बहुत मुश्किल है और दो चार दिन में हमेशा कारखाना में अवैध भर्ती किया जा रहा है और जो वहां पहले से भर्ती है उसे निकालने का धमकी दिया जाता है और एक ही व्यक्ति को चार पद में रखकर पेमेंट दिया जा रहा है लेकिन कारखाना प्रबन्धन को कोई जानकारी नही है इसी तरह बहुत से अवैध काम हो रहा है ऐसा इसलिए हो रहा है कि कारखाना को स्थायी MD चाहिए न की अस्थायी और कुछ दिन पहले कारखाना में टूल डाउन हुआ था उसका लिखित में आश्वासन देने के बाद भी मांग पूरा नही किया है अगर मांग पूरा नही होता है वहा के कर्मचारी का तो उनके समर्थन में प्रदर्शन करेंगे और कारखाना के अनियमितता नही सुधारा गया तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ उग्र आंदोलन करेगा हम शासन प्रशासन से इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मांग  करते है कि जो अनियमितता और अवैध भर्ती MD की अनुपस्थिति इसका निष्पक्ष जांच किया जाए

कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!