प्रगतिशील सतनामी समाज विकास खण्ड डभरा में भव्य शोभायात्रा डभरा से चंद्रपुर तक,,

प्रगतिशील सतनामी समाज विकास खण्ड डभरा में भव्य शोभायात्रा डभरा से चंद्रपुर तक
ब्लाक संवाददाता - सुन्दरमणी निराला

डभरा:---गुरु पर्व 18 दिसम्बर को गुरु घासी दास बाबा जी 265वीं जयंती समारोह आयोजित कार्यक्रम डभरा में होगी। सतनामी समाज के कई जगह से आए ग्रामीण तथा नगरीय कार्यकर्ता मालखरौदा, सक्ति, जैजैपुर वा डभरा सम्मिलित होकर भव्य शोभायात्रा बाईक रैली निकली,, यह यात्रा डभरा से चंद्रपुर तथा चंद्रपुर से डभरा की ओर 17/12/2021 को सुबह 10AM बजे शुरू हुई जिनके मुख्य अतिथि  मा. श्री यशवंत कुमार सारथी (अपर सत्र न्यायाधीश सक्ति), डॉ. एफ. आर. भारद्वाज (प्राचार्य शा. महा वि. डभरा), मा. श्री बाबुलाल कुर्रे (तहसीलदार डभरा), मा. श्री भोजराम डहरिया (नायब तहसीलदार डभरा), मा. श्री डी. आर. टंडन (थाना प्रभारी डभरा), मा. श्री बी. एस. बंजारे (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डभरा), मा. श्रीमती पत्रिका दयाल सोनी ( जनपद पंचायत अध्यक्ष डभरा),  विशिष्ट अतिथि श्री रेशम कुर्रे (अध्यक्ष- प्रगतिशील सतनामी समाज), श्रीमति अनिता घृतलहरे (जिला उपाध्याय- प्रगतिशील सतनामी समाज), श्री विजय कुर्रे (जिला कोषाध्यक्ष- प्रगतिशील सतनामी समाज), श्री भागीरथी महरेश्वरी ( संरक्षक- प्रगतिशील सतनामी समाज), श्री सुशील भारद्वाज (जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ), श्री राम प्रसाद सोनी (ब्लॉक उपाध्यक्ष), श्री कीर्तन टंडन ( ब्लॉक कोषाध्यक्ष), श्री किरन टंडन (पार्सद- डभरा), श्रीमती मंगली बाई (जनपद सदस्य डभरा), श्रीमती अनिता महेश्वरी (जनपद सदस्य डभरा), श्री महेश राम टंडन, जगजीवन खूंटे (वर्तमान सरपंच बरतूंगा), श्री संकेत खूंटे (वर्तमान सरपंच लटियाडीह), गुरु देवावन दास मिरि जी, श्री रितेश बंजारे (युवा COMRADE अध्यक्ष गोबरा), श्री रितिक टंडन ( युवा COMRADE उपाध्यक्ष गोबरा), श्री महेन्द्र भारद्वाज, अविनाश टंडन, अशोक बंजारे, सागर बंजारे, रामकरण खांडे, समस्त सतनामी समाज सामिल रहें।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!