Posts

Showing posts from August, 2023

कवर्धा( खबर का असर):- नगर पंचायत बोड़ला में 6माह से बंद निर्माण कार्य,खबर प्रकाशित के बाद कार्य प्रारंभ,,

Image
कवर्धा( खबर का असर):- नगर पंचायत बोड़ला में 6माह से बंद निर्माण कार्य,खबर प्रकाशित के बाद कार्य प्रारंभ कवर्धा(मनोज बंजारे) :-- आपको बता दे की कुछ दिनों पहले बोडला नगर पंचायत के वार्ड नं 05 में मिनिमता प्रतिमा स्थापना  हेतु बनाए जा रहे  चबूतरा निर्माण का कार्य लगभग 5/6महिने बंद पड़ा था। जिसमें खास खबर न्यूज़ 24 का ख़बर प्रकाशन के बाद निर्माण कार्य पुनः चालू कर दिया गया है। आपकॊ बता दें की नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्र, 05 में मिनीमाता प्रतिमा  स्थापना  के लिए चबूतरा निर्माण किया जा रहा था जिसका निर्माण कार्य महज 6,7 माह से बंद था निर्माण कार्य के अब तक अधूरे को लेकर आक्रोशीत हुए समाज   संबंधित ठेकेदार द्वारा  मनमानी,तानाशाही ढंग से काम रोककर रखने का आरोप लगा रहे था। समाज के जिला मीडिया प्रभारी रूपेश भट्ट व युवा प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष कमल बंजारे से बातचीत में बताया गया  कि वार्ड  क्र 13 में सामाजिक भवन निर्माण कार्य व मिनीमाता चबूतरा निर्माण काम को शुरू हुए 9 महीने हो जाने के बाद भी निर्माण अब तक अधूरा है,जिसको लेकर ...

कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में एक दिवसीय साइंस सेमिनार एवम जी 20 पर व्याख्यान का आयोजन,,

Image
कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में   एक दिवसीय साइंस सेमिनार  एवम जी 20 पर व्याख्यान का आयोजन। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में   रसायन शास्त्र  एवं  मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में साइंस सेमीनार  एवम्   जी 20 प्रोजेक्ट पर व्याख्यान  का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने की , उन्होने अपने  उदबोधन में  विज्ञान विषय के सेमिनार हेतु विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए  अपने विषय पर मन लगाकर पढ़ाई करने तथा जी 20 के थीम   वसुधैव कुटुंबकम् पर अपने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम संयोजक डॉ दीप्ती जांगड़े द्वारा साइंस सेमिनार के उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष  मोहित माहेश्वरी रहे  , उन्होंने विद्यार्थियो की राष्ट्र निर्माण में भूमिका तथा आज के विषय पर सीखकर आगे बढ़ने की बात कही। तत्पश्चात डॉ ऋचा मिश्...

कवर्धा:-नगर पंचायत बोड़ला के संबंधित ठेकेदार पर कौन महेरबान।मंत्री अकबर के सामने प्रदर्शन की तैयारी में सतनामी समाज

Image
कवर्धा:-नगर पंचायत बोड़ला के संबंधित ठेकेदार पर कौन महेरबान।मंत्री अकबर के सामने प्रदर्शन की तैयारी में सतनामी समाज कवर्धा:-- मनोज बंजारे।नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्र, 05 में मिनीमाता प्रतिमा  स्थापना  के लिए चबूतरा निर्माण किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य महज 6,7 माह से बंद है।निर्माण कार्य के अब तक अधूरे को लेकर आक्रोशीत हुए समाज   संबंधित ठेकेदार द्वारा  मनमानी,तानाशाही ढंग से काम रोककर रखने का आरोप लगा रहे है। समाज के जिला मीडिया प्रभारी रूपेश भट्ट व युवा प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष कमल बंजारे से बातचीत में बताया गया  कि वार्ड  क्र 13 में सामाजिक भवन निर्माण कार्य व मिनीमाता चबूतरा निर्माण काम को शुरू हुए 9 महीने हो जाने के बाद भी निर्माण अब तक अधूरा है,जिसको लेकर नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवम इंजीनियर से शिकायत गया  बावजूद इसके अब तक काम चालू नही किया गया है।युवा प्रकोष्ठ के प्रितिनिधि द्वारा निर्णय लिया गया है, की कार्य तत्काल चालू नही किया गया तो आगामी बोड़ला दौरे में  मंत्री मो ,अकबर को निर्माणाधीन...

चन्द्रहासिनी विद्यापीठ मे स्विप के तहत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन. जिला निर्वाचन अधिकारी सक्ती के दिशा निर्देश मे चलाया जा रहा स्विप कार्यक्रम.

Image
चन्द्रहासिनी विद्यापीठ मे स्विप के तहत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन. जिला निर्वाचन अधिकारी सक्ती के दिशा निर्देश मे चलाया जा रहा स्विप कार्यक्रम. चंद्रपुर :--- चंद्रहासिनी विद्यापीठ मिरौनी - चंद्रपुर जो की गोपाल जी महाप्रभु एवं चंद्रहासिनी मंदिर सार्वजनिक न्यास के माध्यम से संचालित है। सक्ती जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नुपुर राशि पन्ना जी के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में मतदान जागरूकता हेतु आज दिनांक 26 08.2023 को "चंद्रहासिनी विद्यापीठ" मे स्विप के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें  अतिथि के रूप में शक्ति के ए.डी.एम / एस डी. एम. सुश्री दिव्या अग्रवाल जी, डभरा तहसीलदार श्री रविशंकर राठौर जी, तहसील चंद्रपुर के प्रभारी तहसीलदार श्री अभिजीत राजभानु जी, डभरा नायब तहसीलदार आशीष पटेल, चंद्रपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आनंद राय जी एवं चंद्रपुर थाना प्रभारी श्री भारद्वाज सिंह जी साथ ही पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, कोटवारीन सह स्कूल के संचालक श्री पूनम चंद अग्रवाल जी एवं संचालक श्री अजीत पाण्डेय भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की श...

अवैध शराब बिक्री को लेकर पहंदा ग्रामवासी ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के समक्ष सौंपा ज्ञापन

Image
अवैध शराब बिक्री को लेकर पहंदा ग्रामवासी ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के समक्ष सौंपा ज्ञापन जिला संवाददाता- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ:-- जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमीटर समीप ग्राम पहंदा के 50 व्यक्ति आज दिनांक 26 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय व पुलिस अधीक्षक के समक्ष लिखित ज्ञापन सौंपे है जिमसें गांव के कुछ रसूखदारो द्वारा गांव के स्कूल,मंदिर, व सार्वजनिक जगहों पर जोरों से शराब बिक्री कर रही है, जिसे प्रतिबंध लगाने के लिए ग्रामवासी एकजुट होकर गांव में पूर्ण शराब बंदी को लेकर आज ज्ञापन दिए है.। गांव के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश साहू ने कहा की हमारे गांव में शराब कोचियों को कई बार चेतावनी दी चुकी है व थाना केडार को भी कोई कार्यवाही नही कर रही , ग्रामीणों ने बताया कि केडार थाना द्वारा फोन या शिकायत करने पर जाँच में आते है और मोटी रकम ले जाकर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करते है। इसलिए आज सरपंच व ग्रामवासी द्वारा पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर में शिकायत दिए है...  सम्पूर्ण मामलों को लेकर सारंगढ जिले के डी.एस.पी. मनीष कंवर ने 2 दिन में कार्यवाही करने का आश्वा...

क़ोसीर मंडल का बैठक हुआ सम्पन्न, आगामी योजनाओं पर हुआ चर्चा,,

Image
क़ोसीर मंडल का बैठक हुआ सम्पन्न, आगामी योजनाओं पर हुआ चर्चा जिला संवाददाता:- लक्ष्मण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़:-- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा क़ोसीर मंडल का कामकाजी बैठक ग्राम उलखर में सम्पन्न हुआ। उक्त बैठक में पूर्व के कार्यक्रमों का समीक्षा किया गया तथा आगामी कार्यक्रमों का रूपरेखा तैयार किया गया।  उक्त बैठक को सर्वप्रथम ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष दीनानाथ खुंटे ने सम्बोधित करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित किए है जिसका परिपालन मतदान केंद्र तक किया जाना आवश्यक है।  बैठक को सम्बोधित करते भाजपा प्रदेश मंत्री युवा नेता हरिनाथ खुंटे ने कहा की चुनाव बूथ में लड़ा जाता है बूथ मे जीता जाता है, विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ लग जाना है, क़ोसीर में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ज़िला महामंत्री अजय गोपाल ने कहा की पार्टी के निर्देशानुसर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आए है तथा क़ोसीर मंडल द्वारा लगातार सभी कार्यक्रमों ...

कवर्धा:-युवा कांग्रेस ने वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर मनाया जन नेता क्षेत्रीय विधायक मो.अकबर का जन्मदिवस

Image
कवर्धा।युवा कांग्रेस ने वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर मनाया जन नेता क्षेत्रीय विधायक  मो.अकबर का जन्मदिवस। कवर्धा(मनोज बंजारे):-- भारतीय युवा कांग्रेस कवर्धा द्वारा वृद्धा आश्रम में फल वितरण का आयोजन किया गया। वाल्मिकी वर्मा अध्यक्ष युवा कांग्रेस कवर्धा के नेतृत्व में कवर्धा के विकास पुरूष,जननायक बाते कम काम ज्यादा करने वाले,अपने सादगी,सरल सहज स्वछ छबि वाले हम सबके नेता कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भैया जी का जन्मदिन वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर उनके साथ आश्रम में समय बिताये,शांत वातावरण में वृद्ध जनों के आनंद की प्राप्ति हुई। साथ ही उनसे आशीर्वाद लेकर कवर्धा विधानसभा से अधिक मतों से माननीय मोहम्मद अकबर को विजय प्राप्त करने के लिए प्रार्थना किया।                  उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अश्वनी वर्मा,धनराज वर्मा,जितेंद्र लहरे,देव चंद्रवंशी,गजेंद्र वर्मा,परमानंद वर्मा,लोकेश जायसवाल,चिंतामणी चंद्रवंशी,बिनु सागर,हीरा रात्रे,योगद्दत रात्रे,कलप पात्रे,अयोध्या साहू,राजेश जांगड़े,चंद्रभान बंजारे,अजय पात्रे,रोहित चंद्रवं...

राजनीतिक सरगर्मी के बीच विधायक ने समर्थकों से लिया सलाह,,,

Image
राजनीतिक सरगर्मी के बीच विधायक ने समर्थकों से लिया सलाह रिपोर्टर - अमजद खान  तिल्दा नेवरा:- राजनीति दृष्टिकोण से बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सबसे अहम क्षेत्र तिल्दा को माना जाता है क्योंकि हर बार इस विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बालौदाबाजार ब्लाक के अंतर्गत के होते है इसलिए सभी पार्टियों की नज़र तिल्दा क्षेत्र में ज्यादा होती है पिछले चुनाव में भाजपा कांग्रेस को हराकर विधायक बने प्रमोद शर्मा चुनाव जितने के बाद से इस क्षेत्र में दमदार छवि और मजबूत पकड़ बनाये हुए है इसलिए भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता भी चाहते है कि प्रमोद शर्मा उनकी पार्टी में शामिल हो वही विधायक ने अपने भविष्य की राजनीति को लेकर डॉ.भीमराव अम्बेडकर भवन सासाहोली में बैठक रख कर समर्थकों से जानना चाहा की वह क्या चाहते है 6 बिंदुओं पर सलाह ली गई इनके अलावा खुला मंच के माध्यम से चर्चा हुई जिसमें सभी ने एक राय होकर विधायक जी को फैसला लेने के लिए स्वतंत्र किया है और उनके फैसले के साथ सभी ने विश्वास जताया है विधायक जी जो भी फैसला लेंगे सब कार्यकर्ता उनके साथ है ऐसा इस बैठक में तय हुआ वही ...

क्या बिलाईगढ़ की जीत के लिए कांग्रेस पार्टी से जगेसर लहरे बेहतर विकल्प हैं

Image
क्या बिलाईगढ़ की जीत के लिए कांग्रेस पार्टी से जगेसर लहरे बेहतर विकल्प हैं जिला संवाददाता- लक्षण लहरे की रिपोर्ट सारंगढ़ बिलाईगढ/ विधानसभा सीट हमेशा से ही कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है. इस वजह से इसे कांग्रेस की सुरक्षित सीट माना जाता है,  मौजूदा समय में कांग्रेस का कब्जा है.सारंगढ़ - बिलाईगढ़ जिला गठन की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त,2021को की थी। सारंगढ़ - बिलाईगढ़ जिले का मातृ जिला रायगढ़ है। जिले का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 सितंबर, 2022 को किया यह छत्तीसगढ़ का30वां जिला है यह एक प्राकृतिक क्षेत्र है छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय जी ने सारंगढ़ क्षेत्र के बारे में कहा है"यह अंचल मनुष्य जाति का जन्म-स्थल है तथा मानव जाति की आदि सभ्यता यहीं पली है"।सारंगढ़ छत्तीसगढ़ के 14 रियासतों में से एक थी राजनीति :सारंगढ़ रियासत के गोंड़ राजा नरेशचंद्र सिंह अविभाजित मध्यप्रदेश के विधायक एवं 13 दिनों (13 से 25 मार्च 1969)के लिए मुख्यमंत्री भी रहे हैं। इन्हीं राज परिवारों ने सारंगढ़ में विजयादशमी के दिन गढ़ विच्छेदन परम्परा की शुरूवात किया गया...

कवर्धा:-लोहारीडीह में किसान ने कांग्रेस नेता पर लगाया घर को आग लगाने का लगाया आरोप।नेता घनश्याम बोले- झूठी है कब्जाधारी किसान की बात

Image
कवर्धा:-लोहारीडीह में किसान ने कांग्रेस नेता पर लगाया घर को आग लगाने का लगाया आरोप। नेता घनश्याम बोले- झूठी है कब्जाधारी किसान की बात कवर्धा :--(मनोज बंजारे) कबीरधाम जिले में किसान के घर को आग लगाए जाने की खबर सामने आ रही है. मामले में किसान परिवार ने कांग्रेस नेता पर घर को आग लगाने के साथ खेत में खड़ी फसल को मवेशियों से चरवाने का आरोप लगाया है, वहीं कांग्रेस नेता ने आग लगाने से इंकार करते हुए किसान परिवार पर जमीन कब्जा का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, लोहारीडीह निवासी सनुक साहू के घर पर आग लगने की सूचना पर पुलिस पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। किसान सनुक ने बताया कि कांग्रेस नेता उसके घर को खाली कराने पहुंचे थे, खाली नहीं करने पर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर घर को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ किसान ने कांग्रेस नेता पर खेत की खड़ी फसल को चराए जाने का भी आरोप लगाया है  मामले में कांग्रेस नेता घनश्याम साहू ने बताया कि किसान के घर पर आग उन्होंने नहीं बल्कि किसान का रिश्तेदार ही लगाकर भाग रहा था, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाया है. आग ...

प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय श्रीश्याम संगीत सृजन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न!संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन की स्वीकृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन!प्रदेश के लोक कलाकारों का किया गया सम्मान!विधायक श्री केशव प्रसाद चन्द्रा जी कार्यक्रम में हुए शामिल!प्रदेश के विभिन्न मीडिया चैनलों द्वारा भी कार्यक्रम की सराहना की जा रही ह

Image
प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय श्रीश्याम संगीत सृजन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न! संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन की स्वीकृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन! प्रदेश के लोक कलाकारों का किया गया सम्मान! विधायक श्री केशव प्रसाद चन्द्रा जी कार्यक्रम में हुए शामिल! प्रदेश के विभिन्न मीडिया चैनलों द्वारा भी कार्यक्रम की सराहना की जा रही है! सक्ती :--- छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग एवं श्याम संगीत सृजन संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर दिनांक 13, 14 एवं 15 अगस्त को प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय "श्रीश्याम संगीत सृजन समारोह" सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर देश के अमर शहीदों को देशभक्ति गीतों एवं कविता पाठ के माध्यम से भाव श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।  स्वतंत्रता दिवस के पचहत्तरवीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर श्याम संगीत सृजन संस्थान कार्यालय भवन को विद्युत रोशनी से प्रकाशित किया गया था। सुबह साढ़े सात बजे (नागालैंड विश्वविद्यालय) से पधारे प्रो. डाॅ. एन. डी. आर. चन्द्रा जी एवं संगीतज्ञ- श्याम ...

आजादी की 76 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में साहू समाज ने किया पौधा रोपण,,

Image
आजादी की 76 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में साहू समाज ने किया पौधा रोपण  अमजद खान की रिपोर्ट,,,  तिल्दा नेवरा :- भारत की आजादी की 76 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत के अमृत महोत्सव के तहत साहू समाज लखना परिक्षेत्र व ग्रामीण साहू  समाज सड्ढू  के  द्वारा स्कूल व सामाजिक भवन में ग्यारह  फल व छाया दार पौधा का रोपण किया गया और उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अभियान के तहत लखना परिक्षेत्र में 1100  सो पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम के   मुख्य अतिथि -पोषण साहू जी (अध्यक्ष तहसील संघ तिल्दा)   अध्यक्षता -  श्री बेनी राम साहू ( अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज संघ सड्ढू)   अतिविशिष्ट अतिथि-  श्री गिरेंद्र साहू(उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ तिल्दा)   विशिष्ट अतिथि -  श्री संतोष साहू (अध्यक्ष लखना परिक्षेत्र)   श्री भरत साहू, (अध्यक्ष मंदिर समिति सोमनाथ)   श्री मुकेश कुमार साहू (उपाध्यक्ष लखना परिक्षेत्र)  श्रीमती जामवती  साहू(महिला उपाध्यक्ष लखना पर...

कवर्धा:--नेशनल हाइवे में जानलेवा गड्ढा ।चंदा इकट्ठा कर गड्ढा पाटेगी जोगी कांग्रेस।महली से पंडरिया राष्ट्रीय राज मार्ग में अनगिनत गड्ढे।

Image
कवर्धा:--नेशनल हाइवे में जानलेवा गड्ढा ।चंदा इकट्ठा कर गड्ढा पाटेगी जोगी कांग्रेस।महली से पंडरिया राष्ट्रीय राज मार्ग में अनगिनत गड्ढे। बड़े  कवर्धा:-पंडरिया  (मनोज बंजारे):-- पंडरिया से महली तक मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे बन गया है ,गड्ढे इतने बड़े हैं की अगर धोखे से कोई गाड़ी अंदर घुसी तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है ।अजीत जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की कई बार हमने पूर्व में भी इस विषय को लेकर विभाग को सुचित किया है, मगर पता नहीं क्या कारण है इस विषय को लेकर उदासीनता बना हुवा है। सड़क में इतने बड़े बड़े गड्ढे हैं की आदमी अगर उसके अंदर बैठ जाये तो नजर ना आये, सामने राखी तीजा-पोरा, जन्माष्टमी त्यौहार है, सड़क में आवा गमन बढ़ जायेगा बहनें अपने मायके आएंगी भाई अपने बहन घर जायेंगे और सड़क की जो हालात है ओ डरावना है, हमारा उद्देश राजनीति करनी बिलकुल नहीं है हमारी मंशा बस इतनी है की किसी भी भाई बहन के साथ इस गढ्ढों के कारण कोई अप्रिय घटना ना हो जाये इस लिये सड़क के समस्त गढ्ढों को रेत गिट्टी सीमेंट से पाटना चाहते हैं, आगे यदु ने कहा की समान ...

कवर्धा। बिग ब्रेकिंग। एथेनॉल से भरा ट्रक में लगी भीषण आग। ट्रक चालाक ने कूदकर बचाई जान। इलाके में अफरा तफरी का माहौल।

Image
कवर्धा। बिग ब्रेकिंग। एथेनॉल से भरा ट्रक में  लगी भीषण आग। ट्रक चालाक ने कूदकर बचाई जान। इलाके में अफरा तफरी का माहौल। कवर्धा:-- एथोलॉन केमिकल से भरा ट्रक में लगी अचानक भीषण आग, ट्रक चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर बचाई अपनी जान, हरियाणा से रायपुर एथोनॉल केमिकल भर कर जा रहा था रायपुर, ग्रामीणों की सूचना पर दमकल की टीम पहुँची आग को बुझाने कर रहे कोशिश   NH 30 रायपुर जबलपुर मार्ग पानेका पास की घटना ट्रक में अचानक आग लगने से  01 घंटे से सकड हुआ जाम मची अफरा तफरी, पिपरिया थाना का मामला ।

कवर्धा पी.जी. कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Image
कवर्धा पी.जी. कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस  कवर्धा(मनोज बंजारे):- अग्रणी महाविद्यालय कवर्धा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी0एस0चौहान ने की। कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष  मोहित माहेश्वरी जी रहें तथा अतिथिगण जनभागीदारी के समस्त सदस्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत में झण्डा रोहण, राष्ट्रगान, राजगीत, पूजा अर्चना, के पश्चात प्राचार्य महोदय, मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को एन.सी.सी. के द्वारा सलामी दी गई सभी अतिथियों के स्वागत पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षा एवं संकाय के विद्यार्थियों नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी विधाओं की क्रमवार प्रस्तुति देश भक्ति की थीम पर विद्यार्थियों द्वारा की गई। तत्पश्चात उद्बोधन की कड़ी में जनभागीदारी सदस्य  वाल्मिकी वर्मा द्वारा देश भक्ति संदेश पर गीत सुनाया गया। अतिथि शितेश कुमार चन्द्रवंशी ने नवयुवकों की राश्ट्र निर्माण में भागीदारी पर अपने उद्बोधन दियें। म...

प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस चौलेश्वर चंद्राकर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे से की सौजन्य मुलाकात

Image
प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस चौलेश्वर चंद्राकर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे से की सौजन्य मुलाकात रविवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने अखिलभारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर राजनीतिक विषयो पर चर्चा की 13 अगस्त को प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्षो सफल कार्य को लेकर जिला जांजगीर में कांग्रेस ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खरगे साहब का अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन हुआ  कार्यक्रम पश्चात प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस चौलेश्वर चंद्राकर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खरगे साहब से सौजन्य मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर के वर्तमान राजनीतिक हलचल से अवगत कराते हुए चर्चा की एव एरोप्लेन तक छोड़ने आए

कवर्धा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत किया गया सायकल,,खिल उठे छात्राओ के चेहरे

Image
कवर्धा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में  महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत  किया गया सायकल। खिल उठे छात्राओ के चेहरे। कवर्धा(मनोज बंजारे) :-- प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत  प्रदेश की लगभग सभी स्कूलों में कक्षा 9वी में प्रवेश लेने वाले छात्राओं को  सायकल वितरण किया जाता है। ताकि नवीन प्रवेश विद्यार्थियों को स्कूल आवागमन करने की साधन संबंधित किसी तरह की परेशान का सामना करना ना पड़े।इसी योजना के तहत कबीरधाम जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरहट्टा में साइकिल वितरण किया गया। नए सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।  साथ ही साथ 9 वी एवम 10वी की छात्र छात्राओं को कॉपी भी वितरित किया गया। सभी विद्यार्थियों ने  प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किए। इसके साथ ही  77 वी  15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के परिपेक्ष्य में संयुक्त बैठक आयोजित की गई।    बैठक में मुख्य रूप से शाला प्रबंधन समिति के सदस्य  संदीप चंद्रवंशी,मूलचंद चंद्रवंशी,सुंदर चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी, से...